कीव: कीव में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने यूक्रेन में जारी तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए एडवाइजरी (Indian Embassy issues advisory) जारी की है. जिसमें अपने नागरिकों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. भारतीयों के लिए जारी यात्रा सलाह में कहा गया है कि यूक्रेन में तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.
भारतीय दूतावास की ओर जारी बयान में कहा गया है कि यात्रा के लिए व्यवस्थित और समय पर प्रस्थान के लिए वाणिज्यिक और चार्टर उड़ानें उपलब्ध हैं. एडवाइजरी में भारतीय छात्रों को भारत वापस जाने के लिए संबंधित व्यक्तियों से संपर्क करने के लिए कहा गया है.
जानकारी के अनुसार यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाने करने गए छात्र हैं. इन लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इसी बीच नागरिक विमानन मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए भारत और यूक्रेन की बीच उड़ानों पर लगी पाबंदी को हटा दिया है.
यह भी पढ़ें- ... तो क्या रूस 'फॉल्स फ्लैग' का बहाना बनाकर यूक्रेन पर कर देगा हमला ?
रूस ने तैनात कर रखें हैं डेढ़ लाख सैनिक
ऐसा अनुमान है कि रूस ने यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर 1,50,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. यूक्रेन की सेना ने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र के सरकार के कब्जे वाले हिस्से में शनिवार को गोलाबारी में एक सैनिक की मौत हो गई और अलगाववादी बल जवाबी कार्रवाई के प्रयास में आवासीय क्षेत्रों में तोपखाने लगा रहे हैं. दोनेत्स्क और लुहांस्क में अलगाववादी प्राधिकारियों ने शुक्रवार को महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों को पड़ोसी रूस भेजने की घोषणा की थी. इन प्रयासों के तुरंत बाद विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में कई विस्फोट हुए थे.