नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में हाल में दो नागरिकों की हत्या के मामले राष्ट्रीय जांच एजेंसी( एनआईए) को सौंपे जाने की खबर है. इस बीच टारगेट कीलिंग से घाटी में दहशत का माहौल है.
सरकार पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवादी गतिविधियों को जड़ से कुचलने के लिए बहुस्तरीय रणनीति तैयार की है. सीमा पर आतंकवादियों के घुसपैठ को रोकने और उसके ठिकानों को नष्ट करने के लिए रणनीति के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में सेना और स्थानीय प्रशासन की कई उच्च स्तरीय बैठक भी हुई.
उल्लेखनीय है कि इस महीने जम्मू-कश्मीर में 11 लोगों को निशाना बनाकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया है.
ये भी पढ़े-पीएम मोदी से मिलने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, कश्मीर समेत राष्ट्रीय मुद्दों पर कर रहे चर्चा