रांची: झारखंड की राजधानी रांची में एक अजीब चोर की करतूत सामने आई है. चोरी के लिए उसने जो तरीका अपनाया, वह अपने आप में अजीब सा लगता है. चोर पहले चोरी करने के उद्देश्य से एक हार्डवेयर दुकान में घुसा. लेकिन जब वहां उसे कुछ हाथ नहीं लगा तो उसने मोटी सी रस्सी का बंडल चुरा लिया और फिर किसी फिल्म की तरह उस मोटी रस्सी के सहारे चोर 50 फीट नीचे दूसरी दुकान में उतरा. वहीं उसने चोरी की और फिर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: एक कंपनी-कई राज्य और करोड़ों के मोबाइल गायब! जानिए, क्या है पूरा माजरा
चोरी की यह अजीब घटना रांची पुलिस के नाक के नीचे अंजाम दिया गया है. राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में यह चोरी हुई है. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि जिस स्थान पर दुकान में चोरी की वारदात को किया गया है, उसके ठीक सामने रांची एसएसपी, डीसी और नगर आयुक्त का कार्यालय है. 15 अगस्त को लेकर पुलिस अलर्ट पर भी थी. इसके बावजूद चोर ने बेखौफ होकर अपने काम को पूरा कर लिया.
बेखौफ और दुःसाहस वाला काम: रांची के कचहरी चौक स्थित दो दुकानों में 15 अगस्त की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. कचहरी चौक स्थित बिहार क्लब रांची का एक प्रसिद्ध स्थान है, क्योंकि यहां हर साल भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. बिहार क्लब में ही जनपद नाम की एक कपड़े की दुकान भी है. 15 अगस्त की रात जनपद और जनपद के ठीक बगल वाली हार्डवेयर दुकान में चोरी की घटना घटी है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि चोर ने बेहद दुःसाहस भरे तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन उसके हाथ मात्र 80 हजार रुपये और कुछ हजार रुपये के कपड़े ही आए. जबकि चोरी को अंजाम देने के लिए चोर ने अपनी जान खतरे में डाल दी.
दरअसल, कपड़े की दुकान जनपद में प्रवेश करने के लिए चोर 50 फीट की ऊंचाई से रस्सी के सहारे नीचे लटक कर आता है और फिर वह चोरी को अंजाम देता है. इस दौरान जरा सी भी चूक उसकी जान पर भारी पड़ती.
हार्डवेयर दुकान में दूसरी बार चोरी: वहीं हार्डवेयर दुकान में एक महीने के भीतर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे पहले भी इस दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके संबंध में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.
सीसीटीवी में कैद चोर: दोनों दुकानों में सिर्फ एक चोर के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के सबूत पुलिस को हाथ लगे हैं. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि चोर के अन्य साथी बाहर हो सकते हैं. जनपद दुकान में चोरी करने से पहले चोर बगल में स्थित हार्डवेयर दुकान में चोरी करने की इरादे से घुसा था, वहां भी वह छत को काट कर अंदर आया था. लेकिन चोर को हार्डवेयर दुकान में कुछ हाथ नही लगा. जिसके बाद उसने हार्डवेयर दुकान से ही एक मोटी रस्सी का बंडल चुराया और जनपद दुकान की छत को काट कर चुराई गई रस्सी के सहारे दुकान में घुस गया और चोरी करने के बाद फिर उसी रास्ते से वह फरार भी हो गया.
जांच में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है. हार्डवेयर दुकान से मिले सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है.