ETV Bharat / bharat

हरियाणा बोर्ड परीक्षा में नकल करने का छात्र ने निकाला अनोखा तरीका, ऐसे आया पकड़ में - हरियाणा बोर्ड परीक्षा में नकल

हरियाणा में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं (Haryana Board Exam 2022) चल रही हैं. सोमवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान फतेहाबाद में एक युवक के पास से माेबाइल बरामद किया गया. .

हरियाणा बोर्ड परीक्षा
हरियाणा बोर्ड परीक्षा
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 9:52 PM IST

फतेहाबाद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं (Haryana Board Exam 2022) में बोर्ड प्रशासन सख्ती से नकलचियों को पकड़ा रहा है. केवल बोर्ड चैयरमेन ही नहीं, उपाध्यक्ष के नेतृत्व वाले दस्ते परीक्षा में नकल करने वाले व करवाने वालों को पकड़ (haryana board exam cheating) रहे हैं. नकलची भी अलग-अलग तरीके से नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ नकलची फतेहाबाद जिले में पकड़े गए हैं.

नकल करने का छात्र ने निकाला अनोखा तरीका

फतेहाबाद जिले के एक सरकारी स्कूल में ऐसा नकलसी पकड़ा गया जो अनोखे तरीके से नकल करने की कोशिश कर रहा था. बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग की टीम ने उसे पकड़ा और उसकी जांच की गई, तब नकल करने के तरीके को देख पूरी टीम दंग रह गई. छात्र का पेपर बोर्ड ग्लास से बना हुआ था और उसके अंदर मोबाइल था. मोबाइल की केवल स्क्रीन थी. पेपर बोर्ड के ऊपर से ही मोबाइल को विद्यार्थी चला रहा था. जब मोबाइल की जांच की तो गैलरी में अंग्रेजी विषय के उत्तर मिले. इसी सेंटर में एक लड़की के पास से भी पर्चियां मिलीं. पर्ची भी लड़की ने शर्ट में छिपा रखी थी. इस टीम ने अन्य परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने एक लड़का और लड़की के पास से पर्चियां जब्त कीं.

पढ़ें : UPTET के प्रश्नपत्र लीक मामले में शामली से एक आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद जिले में दो सेंटरों में दो विद्यार्थी मोबाइल तक ले (fatehabad board exam mobile cheating) आए. इसके अलावा, कुछ लड़कियां भी नकल के लिए पर्ची लेकर आई, जिन्हें पकड़ लिया गया. ये कार्रवाई बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग व वाइस चेयरमैन फ्लाइंग ने की. पकड़े गए छह विद्यार्थियों पर यूएमसी बना दी गई. इसके अलावा पकड़े गए मोबाइल अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड को भेजे जाएंगे. जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिंह ने बताया कि छह नकलची पकड़े गए हैं. दो युवकों के पास मोबाइल व चार के पास पर्चियां मिली हैं. एक युवक ने तो ग्लास के पेपर बोर्ड के अंदर मोबाइल छिपा रखा था.

फतेहाबाद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं (Haryana Board Exam 2022) में बोर्ड प्रशासन सख्ती से नकलचियों को पकड़ा रहा है. केवल बोर्ड चैयरमेन ही नहीं, उपाध्यक्ष के नेतृत्व वाले दस्ते परीक्षा में नकल करने वाले व करवाने वालों को पकड़ (haryana board exam cheating) रहे हैं. नकलची भी अलग-अलग तरीके से नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ नकलची फतेहाबाद जिले में पकड़े गए हैं.

नकल करने का छात्र ने निकाला अनोखा तरीका

फतेहाबाद जिले के एक सरकारी स्कूल में ऐसा नकलसी पकड़ा गया जो अनोखे तरीके से नकल करने की कोशिश कर रहा था. बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग की टीम ने उसे पकड़ा और उसकी जांच की गई, तब नकल करने के तरीके को देख पूरी टीम दंग रह गई. छात्र का पेपर बोर्ड ग्लास से बना हुआ था और उसके अंदर मोबाइल था. मोबाइल की केवल स्क्रीन थी. पेपर बोर्ड के ऊपर से ही मोबाइल को विद्यार्थी चला रहा था. जब मोबाइल की जांच की तो गैलरी में अंग्रेजी विषय के उत्तर मिले. इसी सेंटर में एक लड़की के पास से भी पर्चियां मिलीं. पर्ची भी लड़की ने शर्ट में छिपा रखी थी. इस टीम ने अन्य परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने एक लड़का और लड़की के पास से पर्चियां जब्त कीं.

पढ़ें : UPTET के प्रश्नपत्र लीक मामले में शामली से एक आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद जिले में दो सेंटरों में दो विद्यार्थी मोबाइल तक ले (fatehabad board exam mobile cheating) आए. इसके अलावा, कुछ लड़कियां भी नकल के लिए पर्ची लेकर आई, जिन्हें पकड़ लिया गया. ये कार्रवाई बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग व वाइस चेयरमैन फ्लाइंग ने की. पकड़े गए छह विद्यार्थियों पर यूएमसी बना दी गई. इसके अलावा पकड़े गए मोबाइल अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड को भेजे जाएंगे. जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिंह ने बताया कि छह नकलची पकड़े गए हैं. दो युवकों के पास मोबाइल व चार के पास पर्चियां मिली हैं. एक युवक ने तो ग्लास के पेपर बोर्ड के अंदर मोबाइल छिपा रखा था.

Last Updated : Apr 5, 2022, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.