ETV Bharat / bharat

तिरुपति में दर्शन के लिए टोकन लेने के दौरान मची 'भगदड़', तीन घायल

तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा होने से तीन लोग घायल हुए हैं.

stampede-like-situation-in-tirupati
तिरुपति में भगदड़
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 4:27 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर परिसर में 'भगदड़' की खबर है, जिसमें तीन लोगों के घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह श्री वारी दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सर्वदर्शन टोकन लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने पर हंगामा हो गया. टोकन जारी करने वाले केंद्रों पर भी श्रद्धालुओं के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें तीन श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के पीआरओ रवि कुमार ने बताया कि तिरुपति में तीनों टोकन काउंटर पर भारी भीड़ थी. हालांकि, भीड़ को देखते हुए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने श्रद्धालुओं को सीधे दर्शन की अनुमति देने का फैसला किया. अब स्थिति सामान्य है. वहीं, टीटीडी ने तिरुमाला में बुधवार से दर्शन पर रोक लगाने का फैसल किया है. तिरुमाला में कल से पांच दिनों के लिए दर्शन पर रोक रहेगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टीटीडी ने यह फैसला किया.

श्रद्धालुओं ने कहा कि तीन-चार दिन पहले वे तिरुपति पहुंचे लेकिन उन्हें टोकन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां भोजन, पीने के पानी जैसी कोई सुविधा नहीं है. टोकन नहीं मिलने से भक्त नाराज हैं. हमें पहाड़ी पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है. भक्त इस बात से नाराज हैं कि वो बरसों से श्री वारी दर्शन के लिए आते आ रहे हैं... ऐसा हाल पहले कभी नहीं देखा.

यह भी पढ़ें- तिरुपति मंदिर के आसपास एनडीएमसी करेगी सौंदर्यीकरण

अमरावती : आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर परिसर में 'भगदड़' की खबर है, जिसमें तीन लोगों के घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह श्री वारी दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सर्वदर्शन टोकन लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने पर हंगामा हो गया. टोकन जारी करने वाले केंद्रों पर भी श्रद्धालुओं के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें तीन श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के पीआरओ रवि कुमार ने बताया कि तिरुपति में तीनों टोकन काउंटर पर भारी भीड़ थी. हालांकि, भीड़ को देखते हुए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने श्रद्धालुओं को सीधे दर्शन की अनुमति देने का फैसला किया. अब स्थिति सामान्य है. वहीं, टीटीडी ने तिरुमाला में बुधवार से दर्शन पर रोक लगाने का फैसल किया है. तिरुमाला में कल से पांच दिनों के लिए दर्शन पर रोक रहेगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टीटीडी ने यह फैसला किया.

श्रद्धालुओं ने कहा कि तीन-चार दिन पहले वे तिरुपति पहुंचे लेकिन उन्हें टोकन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां भोजन, पीने के पानी जैसी कोई सुविधा नहीं है. टोकन नहीं मिलने से भक्त नाराज हैं. हमें पहाड़ी पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है. भक्त इस बात से नाराज हैं कि वो बरसों से श्री वारी दर्शन के लिए आते आ रहे हैं... ऐसा हाल पहले कभी नहीं देखा.

यह भी पढ़ें- तिरुपति मंदिर के आसपास एनडीएमसी करेगी सौंदर्यीकरण

Last Updated : Apr 12, 2022, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.