ETV Bharat / bharat

EXCLUSIVE : गायक उदित नारायण ने कुछ यूं किया लता मंगेशकर को याद

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह (Singer Lata Mangeshkar Death) दिया है. संगीत जगत को हुई इस अपूरणीय क्षति पर गायक उदित नारायण लता मंगेशकर को याद कर भावुक हो गए. उदित नारायण ने उनके साथ कई गाने गए जो लोगों के दिलों पर छा गए. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि लता साक्षात सरस्वती स्वरूप थीं.

Lata mangeshkar
लता मंगेशकर
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 4:22 PM IST

पटना : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की आयु में निधन हो गया. उनके निधन से पूरा देश शोकाकुल है. लता मंगेशकर के साथ कई गाने गा चुके गायक उदित नारायण (Singer Udit Narayan on Lata Mangeshkar demise) उनके निधन से काफी दुखी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब इस देश में दूसरी कोई लता जन्म नहीं ले सकती है. लता जी साक्षात मां सरस्वती की देन थीं.

अपनी आवाज से पूरे देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में जानी जाने वाली लता जी हम लोगों के बीच में नहीं रहीं. बातचीत में गीत के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उदित नारायण ने 'ए वक्त रुक जा थम जा ठहर जा वापस जरा दौड़ पीछे' गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि आज इस दुख की घड़ी में मेरी जुबां से आवाज भी नहीं निकल रही है. यह दिन बहुत ही दुखद है, कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि लता जी हम लोगों को छोड़कर चली जाएंगी. लता जी जैसी कलाकार को नहीं जाना चाहिए था.

लता मंगेशकर के निधन पर प्रसिद्ध गायक उदित नारायण से खास बातचीत

यह भी पढ़ें- LIVE : लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख

उदित नारायण ने बातचीत में कहा कि हमने जब से होश संभाला तो लता जी के गानों को सुन सुनकर बड़े हुए. उन्होंने कहा कि मैंने कभी यह कल्पना नहीं की थी कि मैं मुंबई जाऊंगा और लता जी से मुलाकात होगी. और तो और, लता जी के साथ एक से बढ़कर एक गीत गाने का सौभाग्य प्राप्त होगा. मैं इतना सौभाग्यशाली हूं कि मैंने एक से बढ़कर एक गीत लता जी के साथ गया है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE : फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे ने लता के बारे में बताईं वो 10 बातें जिसे बहुत कम लोग जानते हैं

कहा कि भारत रत्न और मां सरस्वती स्वरूप लता मंगेशकर स्वर कोकिला हम सबों को छोड़कर चली गईं. आज पूरी दुनिया के लिए यह दुखद समाचार है कि हम लोगों के बीच अब लता मंगेशकर जी नहीं रहीं. जो इतिहास लता मंगेशकर रच कर चली गईं, उसे इस दुनिया में लोग पढ़ते रहेंगे. लता जी के गाने पूरी दुनिया में हमेशा अमर रहेंगे.

पटना : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की आयु में निधन हो गया. उनके निधन से पूरा देश शोकाकुल है. लता मंगेशकर के साथ कई गाने गा चुके गायक उदित नारायण (Singer Udit Narayan on Lata Mangeshkar demise) उनके निधन से काफी दुखी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब इस देश में दूसरी कोई लता जन्म नहीं ले सकती है. लता जी साक्षात मां सरस्वती की देन थीं.

अपनी आवाज से पूरे देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में जानी जाने वाली लता जी हम लोगों के बीच में नहीं रहीं. बातचीत में गीत के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उदित नारायण ने 'ए वक्त रुक जा थम जा ठहर जा वापस जरा दौड़ पीछे' गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि आज इस दुख की घड़ी में मेरी जुबां से आवाज भी नहीं निकल रही है. यह दिन बहुत ही दुखद है, कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि लता जी हम लोगों को छोड़कर चली जाएंगी. लता जी जैसी कलाकार को नहीं जाना चाहिए था.

लता मंगेशकर के निधन पर प्रसिद्ध गायक उदित नारायण से खास बातचीत

यह भी पढ़ें- LIVE : लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख

उदित नारायण ने बातचीत में कहा कि हमने जब से होश संभाला तो लता जी के गानों को सुन सुनकर बड़े हुए. उन्होंने कहा कि मैंने कभी यह कल्पना नहीं की थी कि मैं मुंबई जाऊंगा और लता जी से मुलाकात होगी. और तो और, लता जी के साथ एक से बढ़कर एक गीत गाने का सौभाग्य प्राप्त होगा. मैं इतना सौभाग्यशाली हूं कि मैंने एक से बढ़कर एक गीत लता जी के साथ गया है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE : फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे ने लता के बारे में बताईं वो 10 बातें जिसे बहुत कम लोग जानते हैं

कहा कि भारत रत्न और मां सरस्वती स्वरूप लता मंगेशकर स्वर कोकिला हम सबों को छोड़कर चली गईं. आज पूरी दुनिया के लिए यह दुखद समाचार है कि हम लोगों के बीच अब लता मंगेशकर जी नहीं रहीं. जो इतिहास लता मंगेशकर रच कर चली गईं, उसे इस दुनिया में लोग पढ़ते रहेंगे. लता जी के गाने पूरी दुनिया में हमेशा अमर रहेंगे.

Last Updated : Feb 6, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.