जयपुर. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद गुरुवार को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. एग्जिट पोल पर भाजपा नेता कह रहे हैं कि अंडर करंट है, जो महसूस नहीं हो रहा, मतपेटियां अड़ंर करंट उगलेंगी.
अंडर करंट है, जो महसूस नहीं हो रहा: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में 25 साल ये रिवाज है. सरकार शासन में आती है और विदाई होती है. इस बार कांग्रेस का राज नहीं, कुराज रहा, लूट और झूठ की दुकान सजी रही. नौकरियों की लूट, भ्रष्टाचार की भट्टी में जला, कुराज रहा, किसान हैरान परेशान और ऋण माफी से महरूम रहा है.
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में पहली बार कानून-व्यवस्था मुद्दा बनी, इसलिए मैं अनुभव से कह सकता हूं कि इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है. भाजपा की 130 से ज्यादा सीटें आएंगी. एक्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर राठौड़ ने कहा कि एक अंडर करंट है जो महसूस नहीं हो रहा. लेकिन वो करंट मतपेटियां उगलेंगी. मुख्यमंत्री 156 की बात कर रहे हैं, लेकिन 156 में से 1 हटा दीजिए 56 आ जाए तो बड़ी बात होगी. कांग्रेस को जनता ने नकारते हुए डिलीट कर दिया है.
वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने एक्जिट पोल पर कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार बना रही है. उन्होंने दावा कि राजस्थान में 135 से ज्यादा सीटें आ रही हैं. कांग्रेस के 156 से ज्यादा सीटों के दावे पर जोशी ने कहा कि वे अब 80 से 90 सीटों पर आ गए हैं. मतगणना के बाद कांग्रेस की सीटें 50 से कम रह जाएंगी.