ETV Bharat / bharat

राकेश टिकैत का ओवैसी पर निशाना, कहा- बेलगाम है बांधकर रखो - असदुद्दीन ओवैसी

किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) इस समय हैदराबाद में है. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना निशाना साधा है. टिकैत ने उन्हें 'बेलगाम सांड' बताया है.

rakesh tikait
राकेश टिकैत (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:53 PM IST

हैदराबाद : भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष किया और सुझाव दिया कि वह राज्य में ही बंधे रहें, क्योंकि वह भाजपा की सबसे ज्यादा मदद करते हैं.

एआईएमआईएम नेता को 'बेलगाम सांड' बताते हुए टिकैत ने आरोप लगाया कि ओवैसी भीड़ को संबोधित करते हुए कुछ और कहते हैं लेकिन उनका मकसद कुछ और होता है. उन्होंने कहा, 'उन्हें हैदराबाद और तेलंगाना से बाहर न जाने दें.'

हैदराबाद में किसानों के एक सम्मेलन में टिकैत ने बिना नाम लिए कहा कि 'आपके यहां का एक सांसद है जो देशभर में भाजपा की सहायता करता है. उन्हें हैदराबाद में ही बांधकर रखें.'

  • #WATCH | In Hyderabad, BKU leader Rakesh Tikait says, "You have an unbridled bull here who's helping BJP. Tie him down here itself. He helps BJP the most. Don't let him out of here. He says something else but has some other goal. Don't let him go out of Hyderabad & Telangana..." pic.twitter.com/BU6HWaEK58

    — ANI (@ANI) November 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टिकैत ने कहा कि 'बेलगाम सांड' छोड़ दिया गया है उसे तेलंगाना और हैदराबाद से बाहर मत जाने दो.'

टिकैत ने कहा कि 'वो बोलता कुछ और है उसका मकसद कुछ और है.' टिकैत ने ओवैसी पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया. टिकैत ने कहा कि 'वो बयान कुछ और देंगे, वह तोड़फोड़ के बयान देते हैं. वह भाजपा की बी टीम हैं. ये बात पूरा देश जानता है कि वह भाजपा की मदद करते हैं.'

टिकैत और अन्य किसान नेताओं ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) तेलंगाना इकाई की ओर से आयोजित एक 'महा धरना' में भाग लिया.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लगभग 750 किसानों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, टिकैत ने कहा कि केंद्र को भी अनुग्रह राशि प्रदान करनी चाहिए. साथ ही केंद्र सरकार को किसानों के साथ बीज विधेयक, कीटनाशक, एम एस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के कार्यान्वयन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देती है तो यहां (तेलंगाना में) किसानों को भी फायदा होगा.

पढ़ें- ओवैसी ने अजित पवार को बताया 48 घंटे का दूल्हा, एमवीए पर साधा निशाना

हैदराबाद : भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष किया और सुझाव दिया कि वह राज्य में ही बंधे रहें, क्योंकि वह भाजपा की सबसे ज्यादा मदद करते हैं.

एआईएमआईएम नेता को 'बेलगाम सांड' बताते हुए टिकैत ने आरोप लगाया कि ओवैसी भीड़ को संबोधित करते हुए कुछ और कहते हैं लेकिन उनका मकसद कुछ और होता है. उन्होंने कहा, 'उन्हें हैदराबाद और तेलंगाना से बाहर न जाने दें.'

हैदराबाद में किसानों के एक सम्मेलन में टिकैत ने बिना नाम लिए कहा कि 'आपके यहां का एक सांसद है जो देशभर में भाजपा की सहायता करता है. उन्हें हैदराबाद में ही बांधकर रखें.'

  • #WATCH | In Hyderabad, BKU leader Rakesh Tikait says, "You have an unbridled bull here who's helping BJP. Tie him down here itself. He helps BJP the most. Don't let him out of here. He says something else but has some other goal. Don't let him go out of Hyderabad & Telangana..." pic.twitter.com/BU6HWaEK58

    — ANI (@ANI) November 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टिकैत ने कहा कि 'बेलगाम सांड' छोड़ दिया गया है उसे तेलंगाना और हैदराबाद से बाहर मत जाने दो.'

टिकैत ने कहा कि 'वो बोलता कुछ और है उसका मकसद कुछ और है.' टिकैत ने ओवैसी पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया. टिकैत ने कहा कि 'वो बयान कुछ और देंगे, वह तोड़फोड़ के बयान देते हैं. वह भाजपा की बी टीम हैं. ये बात पूरा देश जानता है कि वह भाजपा की मदद करते हैं.'

टिकैत और अन्य किसान नेताओं ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) तेलंगाना इकाई की ओर से आयोजित एक 'महा धरना' में भाग लिया.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लगभग 750 किसानों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, टिकैत ने कहा कि केंद्र को भी अनुग्रह राशि प्रदान करनी चाहिए. साथ ही केंद्र सरकार को किसानों के साथ बीज विधेयक, कीटनाशक, एम एस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के कार्यान्वयन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देती है तो यहां (तेलंगाना में) किसानों को भी फायदा होगा.

पढ़ें- ओवैसी ने अजित पवार को बताया 48 घंटे का दूल्हा, एमवीए पर साधा निशाना

Last Updated : Nov 25, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.