ETV Bharat / bharat

हॉकी जोहार के लिए रांची तैयार, वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पोस्टर-बैनर से सजा मोरहाबादी मैदान

रांची पूरी तरह से हॉकी के रंग में रंग चुकी है. 27 अक्टूबर से वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. इसके लिए पूरे मोरहाबादी मैदान को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है. Preparations for Womens Asian Champions Trophy

Preparations for Womens Asian Champions Trophy completed
Preparations for Womens Asian Champions Trophy completed
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 2:11 PM IST

वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पोस्टर से सजा मोरहाबादी मैदान

रांचीः राजधानी के मोरहाबादी मैदान स्थित हॉकी स्टेडियम में 27 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक बेहतरीन हॉकी देखने मिलेगी. राजधानी रांची में लोग अपनी पसंदीदा महिला हॉकी की टॉप टीमों को एक दूसरे से भिड़ते हुए देख पाएंगे.

ये भी पढ़ेंः सिंघम के अंदाज में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की होगी सुरक्षा, पुलिस को मिले बेहतरीन नए वाहन

तैयारी पूरीः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरे मोरहाबादी मैदान को पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. मैच के आयोजन को लेकर पूरे मैदान में सिर्फ और सिर्फ हॉकी से जुड़े पोस्टर ही दिखाई दे रहे हैं. झारखंड सरकार के द्वारा हर गेट पर जोहार लिखा हुआ पोस्टर - बैनर लगाया गया है. मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है. मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा बलों की चहलकदमी शुरू हो चुकी है, चारों तरफ सुरक्षा घेरा तैयार कर दिया गया है.

कड़े सुरक्षा घेरे से गुजरना होगा दर्शकों कोः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी तरह का टिकट या पास नहीं रखा गया है. बिल्कुल मुफ्त बिना कोई पैसे दिए दर्शक हॉकी के इस महासंग्राम का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए बस उन्हें पुलिस के सुरक्षा घेरा से गुजरना होगा. क्योंकि मामला अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का है, ऐसे में पुलिस के द्वारा हर उस तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके जरिए दर्शकों की पूरी जांच की जा सके. स्टेडियम के अंदर पानी का बोतल ले जाना मना रहेगा. साथ ही वैसे सामान जिसकी किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मानक के खेल में स्टेडियम के अंदर ले जाने की मनाही रहती है उन सभी प्रतिबंध रहेगा.

वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पोस्टर से सजा मोरहाबादी मैदान

रांचीः राजधानी के मोरहाबादी मैदान स्थित हॉकी स्टेडियम में 27 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक बेहतरीन हॉकी देखने मिलेगी. राजधानी रांची में लोग अपनी पसंदीदा महिला हॉकी की टॉप टीमों को एक दूसरे से भिड़ते हुए देख पाएंगे.

ये भी पढ़ेंः सिंघम के अंदाज में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की होगी सुरक्षा, पुलिस को मिले बेहतरीन नए वाहन

तैयारी पूरीः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरे मोरहाबादी मैदान को पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. मैच के आयोजन को लेकर पूरे मैदान में सिर्फ और सिर्फ हॉकी से जुड़े पोस्टर ही दिखाई दे रहे हैं. झारखंड सरकार के द्वारा हर गेट पर जोहार लिखा हुआ पोस्टर - बैनर लगाया गया है. मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है. मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा बलों की चहलकदमी शुरू हो चुकी है, चारों तरफ सुरक्षा घेरा तैयार कर दिया गया है.

कड़े सुरक्षा घेरे से गुजरना होगा दर्शकों कोः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी तरह का टिकट या पास नहीं रखा गया है. बिल्कुल मुफ्त बिना कोई पैसे दिए दर्शक हॉकी के इस महासंग्राम का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए बस उन्हें पुलिस के सुरक्षा घेरा से गुजरना होगा. क्योंकि मामला अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का है, ऐसे में पुलिस के द्वारा हर उस तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके जरिए दर्शकों की पूरी जांच की जा सके. स्टेडियम के अंदर पानी का बोतल ले जाना मना रहेगा. साथ ही वैसे सामान जिसकी किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मानक के खेल में स्टेडियम के अंदर ले जाने की मनाही रहती है उन सभी प्रतिबंध रहेगा.

Last Updated : Oct 26, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.