ETV Bharat / bharat

आज 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी - Two day 25th National Youth Festival

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पुडुच्चेरी में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (Two day 25th National Youth Festival) का वर्चुअल उद्घाटन (virtual opening) करेंगे.

file photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:48 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 7:31 AM IST

नई दिल्ली : बुधवार को 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (25th National Youth Festival) का पीएम मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर (Festival on the birth anniversary of Swami Vivekananda, National Youth Day) 12 जनवरी से शुरू होगा.

युवा कार्य मामलों की सचिव उषा शर्मा ने कहा कि इस महोत्सव के जरिये भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिये एकजुट करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण इसे आनलाइन आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- BJP हाईकमान का साफ निर्देश, एक हद तक ही नेताओं का मान-मनौव्वल, अनुचित मांग स्वीकार नहीं

उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय युवा सम्मेलन होगा जिसमें युवाओं को जलवायु परिवर्तन, तकनीक, नयी पहल, राष्ट्र निर्माण जैसे सामयिक मसलों पर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों को ओरोविले के दर्शन भी कराये जायेंगे. इसके अलावा वे देश भर के विभिन्न देशी खेलों और लोक नृत्यों का भी आनंद ले सकेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : बुधवार को 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (25th National Youth Festival) का पीएम मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर (Festival on the birth anniversary of Swami Vivekananda, National Youth Day) 12 जनवरी से शुरू होगा.

युवा कार्य मामलों की सचिव उषा शर्मा ने कहा कि इस महोत्सव के जरिये भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिये एकजुट करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण इसे आनलाइन आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- BJP हाईकमान का साफ निर्देश, एक हद तक ही नेताओं का मान-मनौव्वल, अनुचित मांग स्वीकार नहीं

उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय युवा सम्मेलन होगा जिसमें युवाओं को जलवायु परिवर्तन, तकनीक, नयी पहल, राष्ट्र निर्माण जैसे सामयिक मसलों पर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों को ओरोविले के दर्शन भी कराये जायेंगे. इसके अलावा वे देश भर के विभिन्न देशी खेलों और लोक नृत्यों का भी आनंद ले सकेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 12, 2022, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.