ETV Bharat / bharat

National Herald Case : ईडी के सामने लगातार दूसरे दिन पेश हुए राहुल - पार्टी मुख्यालय गए राहुल

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ईडी के सामने पेश हुए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. रणदीप सुरजेवाला समेत कई कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया है.

राहुल गांधी को ईडी का समन , Rahul Gandhi ED latest news
राहुल गांधी को ईडी का समन , Rahul Gandhi ED latest news
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:27 AM IST

Updated : Jun 14, 2022, 4:15 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. ईडी के सामने पेश होने से पहले राहुल पार्टी मुख्यालय गए. उनके साथ प्रियंका वाड्रा भी थीं. सोमवार को उनसे करीब दस घंटे से अधिक पूछताछ हुई थी. राहुल की ईडी में पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन कई रास्ते बंद किए, बावजूद इसके प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी समेत कई कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है.

दरअसल नेशनल हेराल्ड मामले की शिकायत भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी. स्वामी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया है. इसी मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों ने राहुल से कई घंटों तक पूछताछ की थी. उन्हें तीन घंटे के बाद लंच ब्रेक दिया गया और वह कोविड से पीड़ित अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गए, जिनका सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद वह वापस ईडी मुख्यालय पहुंचे, जहां देर रात तक उनसे फिर पूछताछ की गई.

  • Mallikarjun Kharge, Jairam Ramesh, Randeep Singh Surjewala, Raghu Sharma & other leaders present at Vasant Kunj PS in Delhi.

    Surjewala and some other leaders and workers were detained earlier today during their protest over ED probe against Rahul Gandhi in National Herald case. pic.twitter.com/fiei8XlbHu

    — ANI (@ANI) June 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल से कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी. एक सूत्र ने कहा, 'डोटेक्स फर्म ने कथित तौर पर यंग इंडियन को 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया. यह एक ऋण था जो उन्होंने 2010 में वाईआई को दिया था. डोटेक्स मर्चेडाइज द्वारा दिया गया ऋण कभी वापस नहीं किया गया था. इस ऋण का भुगतान करते समय वाईआई को शामिल किया गया था.' इस मामले में सोनिया गांधी को भी तलब किया गया है.

  • Delhi | Congress leader Rahul Gandhi arrives at party headquarters along with sister and party leader Priyanka Gandhi Vadra

    Rahul will be appearing before ED for probe in the National Herald case, today pic.twitter.com/i5fQvHSiM1

    — ANI (@ANI) June 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि 'यंग इंडियन' और 'एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके. ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं.

  • ED probe against Rahul Gandhi is an attempt to muzzle his voice as he has always questioned Modi govt on issues like China capturing our territory, inflation, fuel price hike, unemployment, religious vendetta...He is being constantly attacked: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/obU9i4Mv6r

    — ANI (@ANI) June 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- National Herald Case : राहुल से ईडी ने की दस घंटे से अधिक पूछताछ

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. ईडी के सामने पेश होने से पहले राहुल पार्टी मुख्यालय गए. उनके साथ प्रियंका वाड्रा भी थीं. सोमवार को उनसे करीब दस घंटे से अधिक पूछताछ हुई थी. राहुल की ईडी में पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन कई रास्ते बंद किए, बावजूद इसके प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी समेत कई कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है.

दरअसल नेशनल हेराल्ड मामले की शिकायत भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी. स्वामी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया है. इसी मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों ने राहुल से कई घंटों तक पूछताछ की थी. उन्हें तीन घंटे के बाद लंच ब्रेक दिया गया और वह कोविड से पीड़ित अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गए, जिनका सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद वह वापस ईडी मुख्यालय पहुंचे, जहां देर रात तक उनसे फिर पूछताछ की गई.

  • Mallikarjun Kharge, Jairam Ramesh, Randeep Singh Surjewala, Raghu Sharma & other leaders present at Vasant Kunj PS in Delhi.

    Surjewala and some other leaders and workers were detained earlier today during their protest over ED probe against Rahul Gandhi in National Herald case. pic.twitter.com/fiei8XlbHu

    — ANI (@ANI) June 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल से कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी. एक सूत्र ने कहा, 'डोटेक्स फर्म ने कथित तौर पर यंग इंडियन को 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया. यह एक ऋण था जो उन्होंने 2010 में वाईआई को दिया था. डोटेक्स मर्चेडाइज द्वारा दिया गया ऋण कभी वापस नहीं किया गया था. इस ऋण का भुगतान करते समय वाईआई को शामिल किया गया था.' इस मामले में सोनिया गांधी को भी तलब किया गया है.

  • Delhi | Congress leader Rahul Gandhi arrives at party headquarters along with sister and party leader Priyanka Gandhi Vadra

    Rahul will be appearing before ED for probe in the National Herald case, today pic.twitter.com/i5fQvHSiM1

    — ANI (@ANI) June 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि 'यंग इंडियन' और 'एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके. ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं.

  • ED probe against Rahul Gandhi is an attempt to muzzle his voice as he has always questioned Modi govt on issues like China capturing our territory, inflation, fuel price hike, unemployment, religious vendetta...He is being constantly attacked: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/obU9i4Mv6r

    — ANI (@ANI) June 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- National Herald Case : राहुल से ईडी ने की दस घंटे से अधिक पूछताछ

Last Updated : Jun 14, 2022, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.