ETV Bharat / bharat

Gujarat bridge collapse: ब्रिज से लटक कर नीचे गिर रहे थे लोग: चश्मदीद - morbi cable bridge collapsed

गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया. चश्मदीद के मुताबिक हादसे के दौरान वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन, वे असहाय थे. उसकी नजरों के सामने लोग मौत के मुंह में समा गये.

Morbi Tragedy gujarat morbi bridge collapse total death news and update
Gujarat bridge collapse: लोगों को मरते हुए देखा, चश्मदीद चाय वाला
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 3:33 PM IST

मोरबी: गुजरात के मोरबी में दिल दहला देने वाला केबल ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 134 हो गयी. हादसे के दौरान कई लोग वहां मौजूद थे. लेकिन, वे असहाय थे. उनकी नजरों के सामने लोगों ने दम तोड़ दिया. ऐसे ही चश्मदीदों की पीड़ा और भी दर्दनाक है.

  • Gujarat | "I can't describe it in words. There were children as well. I helped people as members of my own family. I also gave my vehicle to carry bodies to the hospital. The admin also helped too. I never saw anything like this ever," says Haseena, an eyewitness to #MorbiTragedy pic.twitter.com/dJ7lgj9BoU

    — ANI (@ANI) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक चश्मदीद ने कहा, 'मैं हर रविवार को वहां चाय बेचता हूं. लोग केबल से लटक रहे थे और फिर नीचे गिर गए. मुझे नींद नहीं आई और पूरी रात लोगों की मदद की. 7 से 8 महीने की गर्भवती महिला को मरते हुए देखना दिल दहला देने वाला था. ऐसी घटना जीवन में कभी नहीं देखा.'

केबल ब्रिज हादसा
केबल ब्रिज हादसा

एक महिला चश्मदीद हसीना ने कहा, 'मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. ब्रिज पर बच्चे भी थे. मैंने अपने परिवार के सदस्यों के रूप में लोगों की मदद की. मैंने शवों को अस्पताल ले जाने के लिए अपना वाहन भी दिया. व्यवस्थापक ने भी मदद की. मैंने ऐसा हादसा पहले कभी नहीं देखी.

  • Gujarat | "I sell tea there every Sunday. People were hanging from cables & then slipped down. I didn't sleep & helped people entire night. It was heart-wrenching to see a 7-8-month-pregnant woman die. Never saw anything like that in my life," says an eye-witness of #MorbiTragedy pic.twitter.com/sippTi2oaC

    — ANI (@ANI) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ है. यहां मच्छु नदी पर बना मशहूर केबल ब्रिज अचानक टूट (morbi cable bridge collapsed) गया. इस ब्रिज के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में जा गिरे. इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

हादसे के बाद का दृश्य
हादसे के बाद का दृश्य

ये भी पढ़ें- Gujarat bridge collapse : मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, 132 से ज्यादा की मौत, रेस्क्यू जारी

वहीं, 177 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. इसके साथ-साथ 19 लोगों का अभी भी इलाज जारी है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमें मौके पर हैं. (Gujarat bridge collapse). मृतकों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है.' रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो भी भेजे गए हैं.

मोरबी: गुजरात के मोरबी में दिल दहला देने वाला केबल ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 134 हो गयी. हादसे के दौरान कई लोग वहां मौजूद थे. लेकिन, वे असहाय थे. उनकी नजरों के सामने लोगों ने दम तोड़ दिया. ऐसे ही चश्मदीदों की पीड़ा और भी दर्दनाक है.

  • Gujarat | "I can't describe it in words. There were children as well. I helped people as members of my own family. I also gave my vehicle to carry bodies to the hospital. The admin also helped too. I never saw anything like this ever," says Haseena, an eyewitness to #MorbiTragedy pic.twitter.com/dJ7lgj9BoU

    — ANI (@ANI) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक चश्मदीद ने कहा, 'मैं हर रविवार को वहां चाय बेचता हूं. लोग केबल से लटक रहे थे और फिर नीचे गिर गए. मुझे नींद नहीं आई और पूरी रात लोगों की मदद की. 7 से 8 महीने की गर्भवती महिला को मरते हुए देखना दिल दहला देने वाला था. ऐसी घटना जीवन में कभी नहीं देखा.'

केबल ब्रिज हादसा
केबल ब्रिज हादसा

एक महिला चश्मदीद हसीना ने कहा, 'मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. ब्रिज पर बच्चे भी थे. मैंने अपने परिवार के सदस्यों के रूप में लोगों की मदद की. मैंने शवों को अस्पताल ले जाने के लिए अपना वाहन भी दिया. व्यवस्थापक ने भी मदद की. मैंने ऐसा हादसा पहले कभी नहीं देखी.

  • Gujarat | "I sell tea there every Sunday. People were hanging from cables & then slipped down. I didn't sleep & helped people entire night. It was heart-wrenching to see a 7-8-month-pregnant woman die. Never saw anything like that in my life," says an eye-witness of #MorbiTragedy pic.twitter.com/sippTi2oaC

    — ANI (@ANI) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ है. यहां मच्छु नदी पर बना मशहूर केबल ब्रिज अचानक टूट (morbi cable bridge collapsed) गया. इस ब्रिज के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में जा गिरे. इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

हादसे के बाद का दृश्य
हादसे के बाद का दृश्य

ये भी पढ़ें- Gujarat bridge collapse : मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, 132 से ज्यादा की मौत, रेस्क्यू जारी

वहीं, 177 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. इसके साथ-साथ 19 लोगों का अभी भी इलाज जारी है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमें मौके पर हैं. (Gujarat bridge collapse). मृतकों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है.' रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो भी भेजे गए हैं.

Last Updated : Oct 31, 2022, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.