नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सभी विपक्षी दल सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. लखीमपुर जाने की कोशिश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर के हरगांव से हिरासत में लिया गया था. बता दें, प्रियंका की हिरासत को 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए प्रियंका ने कहा कि जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. वहीं, अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है क्यों?
प्रियंका का वीडियो मैसेज
इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी! सत्याग्रह रुकेगा नहीं.
जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी की हिरासत के खिलाफ आज कांग्रेस पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. प्रियंका गांधी को रविवार को लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश के दौरान हिरासत लिया गया था. प्रियंका की हिरासत को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं.
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी की हिरासत पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि जिस कमरे में प्रियंका गांधी को रखा गया है, उसके ऊपर एक ड्रोन उड़ रहा है. बघेल ने सवाल किया कि वह ड्रोन आखिर किसका है?
वीडियो के साथ भूपेश बघेल ने लिखा, '30 घंटे से अधिक से हिरासत में रखी गई प्रियंका गांधी जी के कमरे के ऊपर ये ड्रोन किसका है और क्यों है?'
-
.@narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi
">.@narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi.@narendramodi जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों? pic.twitter.com/0IF3iv0Ypi
वीडियो में एक ड्रोन उड़ता दिख रहा है. आगे एक कमरा दिखाया जा रहा है, दावा किया गया कि इस कमरे में ही प्रियंका गांधी को रखा गया है. बता दें कि प्रियंका गांधी सोमवार को लखीमपुर खीरी जा रही थीं. उनको सुबह-सुबह ही सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था. उनको सीतापुर के गेस्ट हाउस में रखा गया है.
-
जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtest
">जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtestजिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2021
सत्याग्रह रुकेगा नहीं।#FarmersProtest
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो डिप्टी सीएम के दौरे के दिन का ही है. इस वीडियो में पीछे से आ रही एक गाड़ी सड़क पर पैदल चल रहे किसानों को रौंदते हुए दिख रही है. कांग्रेस नेता और मिर्जापुर से पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जिनको लखीमपुर किसान नरसंहार का सुबूत चाहिए, सुबूत ले लें. बस इन खूनी दरिंदों पर कठोरतम कार्रवाई करें. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.