ETV Bharat / bharat

FCRA उल्लंघन पर गृह मंत्रालय के अधिकारियों, एनजीओ के खिलाफ CBI का देशभर में अभियान - FCRA छापे लेटेस्ट न्यूज़

विदेशी चंदों को मंजूरी दिलाने के मामले में सीबीआई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोयंबटूर, मैसूर और राजस्थान समेत करीब 40 जगहों पर अभियान चला रही है (cbi conducts major op). 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी (home ministry officials) भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर.

CBI का देशभर में अभियान
CBI का देशभर में अभियान
author img

By

Published : May 11, 2022, 9:21 AM IST

Updated : May 11, 2022, 11:13 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर एफसीआरए (FCRA) नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशी चंदों को मंजूरी दिलाने के मामले में देशभर में 40 जगहों पर अभियान चलाया है. करीब 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि तथा बिचौलिये शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से सीबीआई को इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने कहा कि विदेशी अभिदाय (विनियमन) अधिनियम के कथित उल्लंघन का मामला जब गृह मंत्री अमित शाह के संज्ञान में आया तो उन्होंने निर्देश दिया कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ यथासंभव कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि तब गृह मंत्रालय ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने कहा कि इस मामले में पकड़े गए कुछ अधिकारियों एवं अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के अभियान के दौरान पता चला कि एफसीआरए के नियमों का कथित उल्लंघन करते हुए अनेक एनजीओ को विदेशी अनुदान दिलाने में रिश्वत के लेनदेन में अनेक अधिकारी कथित तौर पर शामिल थे.

उन्होंने बताया कि दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोयंबटूर, मैसूर और राजस्थान में कुछ स्थानों समेत करीब 40 जगहों पर समन्वित अभियान चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार अभियान में अभी तक करीब दो करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन का पता चला है.

पढ़ें- FCRA पर बोला गृह मंत्रालय, 2019 के बाद से 1811 पंजीकरण के आवेदन रद्द

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर एफसीआरए (FCRA) नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशी चंदों को मंजूरी दिलाने के मामले में देशभर में 40 जगहों पर अभियान चलाया है. करीब 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि तथा बिचौलिये शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से सीबीआई को इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने कहा कि विदेशी अभिदाय (विनियमन) अधिनियम के कथित उल्लंघन का मामला जब गृह मंत्री अमित शाह के संज्ञान में आया तो उन्होंने निर्देश दिया कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ यथासंभव कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि तब गृह मंत्रालय ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने कहा कि इस मामले में पकड़े गए कुछ अधिकारियों एवं अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के अभियान के दौरान पता चला कि एफसीआरए के नियमों का कथित उल्लंघन करते हुए अनेक एनजीओ को विदेशी अनुदान दिलाने में रिश्वत के लेनदेन में अनेक अधिकारी कथित तौर पर शामिल थे.

उन्होंने बताया कि दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोयंबटूर, मैसूर और राजस्थान में कुछ स्थानों समेत करीब 40 जगहों पर समन्वित अभियान चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार अभियान में अभी तक करीब दो करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन का पता चला है.

पढ़ें- FCRA पर बोला गृह मंत्रालय, 2019 के बाद से 1811 पंजीकरण के आवेदन रद्द

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 11, 2022, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.