ETV Bharat / bharat

सिसोदिया ने की राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण टालने की मांग, जानें क्यों - केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर देश भर के स्कूलों में शुक्रवार को होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) को स्थगित करने का आग्रह किया है. उनका मानना है कि अभी स्कूल पूरी तरह से खुले नहीं हैं, ऐसे में जाे डाटा एकत्र किया जाएगा वह विश्वसनीय नहीं होगा.

सिसोदिया
सिसोदिया
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:25 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra pradhan) को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने देशभर के स्कूलों में शुक्रवार से होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (National Achievement Survey) को स्थगित करने की मांग की है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 की वजह से स्कूल लंबे समय तक बंद थे और फिलहाल यह सर्वे सही नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा समय में सर्वेक्षण किया जाता है, तो समय और पैसे दोनों की बर्बादी होगी.

मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से स्कूल डेढ़ साल तक बंद थे. अब बच्चे धीरे-धीरे स्कूलाें में लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को वापस फिर से स्कूल लाने की दिशा में काम होना चाहिए. ऐसे में फिलहाल की स्थिति में अगर सर्वेक्षण होता है, तो यह सही नहीं होगा.

पढ़ें : BSF के अधिकार क्षेत्र का विस्तार पर केंद्रीय गृह सचिव करेंगे बैठक

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने फिलहाल की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सर्वेक्षण को टालने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण उस समय होना चाहिए जब स्थिति ठीक हो जाए और सभी बच्चे स्कूल आने लगें. तब जाकर इस सर्वेक्षण का उद्देश्य पूरा हो पाएगा और सही डाटा प्राप्त होगा. अन्यथा यह सर्वेक्षण विश्वसनीय नहीं रहेगा.

बता दें कि यह सर्वेक्षण देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 733 जिलों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक लाख 29 हजार स्कूलों में तीसरी, पांचवी, आठवीं और दसवीं के 39 लाख छात्र शामिल होंगे. सर्वेक्षण में छात्राें में विकसित दक्षताओं का आकलन किया जाता है. 2020 में ही यह सर्वेक्षण किया जाना था, लेकिन काेराेना के कारण टाल दिया गया था.

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra pradhan) को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने देशभर के स्कूलों में शुक्रवार से होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (National Achievement Survey) को स्थगित करने की मांग की है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 की वजह से स्कूल लंबे समय तक बंद थे और फिलहाल यह सर्वे सही नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा समय में सर्वेक्षण किया जाता है, तो समय और पैसे दोनों की बर्बादी होगी.

मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से स्कूल डेढ़ साल तक बंद थे. अब बच्चे धीरे-धीरे स्कूलाें में लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को वापस फिर से स्कूल लाने की दिशा में काम होना चाहिए. ऐसे में फिलहाल की स्थिति में अगर सर्वेक्षण होता है, तो यह सही नहीं होगा.

पढ़ें : BSF के अधिकार क्षेत्र का विस्तार पर केंद्रीय गृह सचिव करेंगे बैठक

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने फिलहाल की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सर्वेक्षण को टालने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण उस समय होना चाहिए जब स्थिति ठीक हो जाए और सभी बच्चे स्कूल आने लगें. तब जाकर इस सर्वेक्षण का उद्देश्य पूरा हो पाएगा और सही डाटा प्राप्त होगा. अन्यथा यह सर्वेक्षण विश्वसनीय नहीं रहेगा.

बता दें कि यह सर्वेक्षण देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 733 जिलों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक लाख 29 हजार स्कूलों में तीसरी, पांचवी, आठवीं और दसवीं के 39 लाख छात्र शामिल होंगे. सर्वेक्षण में छात्राें में विकसित दक्षताओं का आकलन किया जाता है. 2020 में ही यह सर्वेक्षण किया जाना था, लेकिन काेराेना के कारण टाल दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.