ETV Bharat / bharat

प्रेमिका के लिए मोबाइल फोन चुराया, ₹5 लाख के छह मोबाइल के साथ गिरफ्तार - mobile phone theft

बेंगलुरु में प्रेमिका के लिए मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मोबाइल फोन खरीद पाने की स्थिति में नहीं था, इसलिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पढ़िए पूरी खबर...

stole mobile phone for girlfriend
प्रेमिका के लिए मोबाइल फोन चुराया
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 3:48 PM IST

बेंगलुरु: प्रेमिका को रिझाने के लिए महंगे मोबाइल फोन चुराने के मामले में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जेपी नगर पुलिस ने आरोपी के पास से पांच लाख रुपये के छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि आरोपी अब्दुल मुनाफ 20 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में एक ग्राहक बनकर पहुंचा और चुपचाप महिलाओं के बाशरूम में जाकर छिप गया. वहीं रोज की तरह रात में शोरूम बंद हो जाने के बाद कर्मचारी चले गए. अगले दिन जब कर्मचारी शोरूम पहुंचे और चेक किया तो उन्हें मोबाइल चोरी की जानकारी हुई.

प्रेमिका के लिए मोबाइल फोन चुराया

इस पर सीसीटीवी की जांच में पता चला कि इस काम को आरोपी के द्वारा अंजाम दिया गया था. इतना ही नहीं आरोपी महिला शौचालय में रात भर छिपे रहने के बाद सुबह ग्राउंड फ्लोर से फरार हो गया था. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसकी प्रेम कहानी का खुलासा हुआ.

आरोपी ने बताया कि वह जिस लड़की से प्यार करता है उसने एक नया मोबाइल फोन मांगा था. उसने पुलिस को बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उसे मोबाइल फोन दे सके. इसलिए उसने युवती को आकर्षित करने के लिए मोबाइल फोन चोरी करने की योजना बनाई. साथ ही उसने इसके एवज में उसे एक मोबाइल फोन की जगह पांच मोबाइल फोन देने की योजना को अंतिम रूप दिया.

ये भी पढ़ें - ED की छापेमारी के बीच पार्थ चटर्जी के दक्षिण 24 परगना स्थित आवास पर चोरी

बेंगलुरु: प्रेमिका को रिझाने के लिए महंगे मोबाइल फोन चुराने के मामले में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जेपी नगर पुलिस ने आरोपी के पास से पांच लाख रुपये के छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि आरोपी अब्दुल मुनाफ 20 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में एक ग्राहक बनकर पहुंचा और चुपचाप महिलाओं के बाशरूम में जाकर छिप गया. वहीं रोज की तरह रात में शोरूम बंद हो जाने के बाद कर्मचारी चले गए. अगले दिन जब कर्मचारी शोरूम पहुंचे और चेक किया तो उन्हें मोबाइल चोरी की जानकारी हुई.

प्रेमिका के लिए मोबाइल फोन चुराया

इस पर सीसीटीवी की जांच में पता चला कि इस काम को आरोपी के द्वारा अंजाम दिया गया था. इतना ही नहीं आरोपी महिला शौचालय में रात भर छिपे रहने के बाद सुबह ग्राउंड फ्लोर से फरार हो गया था. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसकी प्रेम कहानी का खुलासा हुआ.

आरोपी ने बताया कि वह जिस लड़की से प्यार करता है उसने एक नया मोबाइल फोन मांगा था. उसने पुलिस को बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उसे मोबाइल फोन दे सके. इसलिए उसने युवती को आकर्षित करने के लिए मोबाइल फोन चोरी करने की योजना बनाई. साथ ही उसने इसके एवज में उसे एक मोबाइल फोन की जगह पांच मोबाइल फोन देने की योजना को अंतिम रूप दिया.

ये भी पढ़ें - ED की छापेमारी के बीच पार्थ चटर्जी के दक्षिण 24 परगना स्थित आवास पर चोरी

Last Updated : Jul 30, 2022, 3:48 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.