ETV Bharat / bharat

लखीमपुर हिंसा : आशीष मिश्र को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया - मुख्य आरोपी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आज लखीमपुर कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने आशीष को रिमांड पर भेजा. वहीं, आशीष मिश्र के वकील अवधेश सिंह ने सफाई देते हुए दावा किया कि उनका मुवक्किल बेगुनाह है.

लखीमपुर हिंसा
लखीमपुर हिंसा
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Oct 11, 2021, 4:21 PM IST

लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आशीष मिश्र को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. लखीमपुर कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने आशीष को रिमांड पर भेजा. अब विशेष जांच दल (एसआईटी) आशीष मिश्र से पूछताछ करेगी.

दरअसल, आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है. उसे बीती आठ अक्टूबर को पुलिस के सामने पेश होना था, मगर आशीष तय वक्त पर पुलिस के सामने नहीं पहुंचे थे और पुलिस उनका इंतजार करती रही. उधर सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे को लेकर यूपी सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. आखिरकार, तमाम उठापटक के बाद आशीष मिश्रा नौ अक्टूबर को तय वक्त से पहले ही पूछताछ में शामिल होने के लिए पुलिस के सामने पेश हो गए थे. जहां उनसे जहां पर उनसे 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे. जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब आशीष नहीं दे पाए थे, जिसके बाद पुलिस ने देर रात उनको गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें - लखीमपुर हिंसा: वरुण गांधी ने ट्वीट किया वीडियो, कहा- प्रदर्शनकारियों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 3 अक्टूबर को हादसे के बाद उपजी हिंसा में 3 किसानों और एक पत्रकार की मौत के साथ ही 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इस मामले में चार अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने सात अक्टूबर को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस लाइंस में संबंध किया था. मगर शुक्रवार को पुलिस इंतजार करती रही. लेकिन आरोपी आशीष मिश्रा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए थे.

इन धाराओं में दर्ज हुए मुकदमे

बता दें कि आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है. उस पर 302, 304 ए 147, 148, 149, 279, 120बी समेत तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच दफ्तर में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल की अगुआई में आईपीएस सुनील कुमार सिंह की टीम ने 10 घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की बात मीडिया को बताई. एसआईटी टीम को आरोपी अपनी बेगुनाही के कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया. जांच टीम ने 11.40 सुबह से रात 11 बजे तक आशीष को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पुलिस टीम कड़ी सुरक्षा में पुलिस लाइंस क्राइम ब्रांच आफिस से जिला अस्पताल मेडिकल के लिए लेकर गई थी.

लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आशीष मिश्र को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. लखीमपुर कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने आशीष को रिमांड पर भेजा. अब विशेष जांच दल (एसआईटी) आशीष मिश्र से पूछताछ करेगी.

दरअसल, आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है. उसे बीती आठ अक्टूबर को पुलिस के सामने पेश होना था, मगर आशीष तय वक्त पर पुलिस के सामने नहीं पहुंचे थे और पुलिस उनका इंतजार करती रही. उधर सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे को लेकर यूपी सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. आखिरकार, तमाम उठापटक के बाद आशीष मिश्रा नौ अक्टूबर को तय वक्त से पहले ही पूछताछ में शामिल होने के लिए पुलिस के सामने पेश हो गए थे. जहां उनसे जहां पर उनसे 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे. जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब आशीष नहीं दे पाए थे, जिसके बाद पुलिस ने देर रात उनको गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें - लखीमपुर हिंसा: वरुण गांधी ने ट्वीट किया वीडियो, कहा- प्रदर्शनकारियों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 3 अक्टूबर को हादसे के बाद उपजी हिंसा में 3 किसानों और एक पत्रकार की मौत के साथ ही 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इस मामले में चार अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर धारा 302, 304 आईपीसी समेत तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने सात अक्टूबर को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस लाइंस में संबंध किया था. मगर शुक्रवार को पुलिस इंतजार करती रही. लेकिन आरोपी आशीष मिश्रा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए थे.

इन धाराओं में दर्ज हुए मुकदमे

बता दें कि आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है. उस पर 302, 304 ए 147, 148, 149, 279, 120बी समेत तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच दफ्तर में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल की अगुआई में आईपीएस सुनील कुमार सिंह की टीम ने 10 घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की बात मीडिया को बताई. एसआईटी टीम को आरोपी अपनी बेगुनाही के कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया. जांच टीम ने 11.40 सुबह से रात 11 बजे तक आशीष को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पुलिस टीम कड़ी सुरक्षा में पुलिस लाइंस क्राइम ब्रांच आफिस से जिला अस्पताल मेडिकल के लिए लेकर गई थी.

Last Updated : Oct 11, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.