चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में लव जिहाद के मामले का खुलासा हुआ है. चक्रधरपुर के अदनान खान ने नाम बदलकर एक नाबालिग को अपने प्यार के मायाजाल में फंसाया. अदनान द्वारा नाबालिग का यौन शोषण करने के बाद जब वो गर्भवती हुई तो लड़के ने उसका गर्भपात भी करा दिया. इस मामले में नाबालिग लड़की की मां ने चक्रधरपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने अदनान खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- Love Jihad Jharkhand: लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर कहा- मुझसे दोस्ती कर लो, नहीं तो जान से मार देंगे
इस संबंध में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 2 साल पहले अदनान खान ने अपना नाम अमित कुमार बताकर उससे दोस्ती की थी. जिसके बाद धीरे धीरे दोनों में प्यार परवान चढ़ने लगा. इस दौरान नाबालिग लड़की ने अमित कुमार (अदनान खान) से कई बार उसके धर्म के बारे में पूछा. लेकिन अदनान खान खुद को बिहारी और अपना नाम अमित कुमार ही बताता रहा. नाबालिग का भरोसा जीतने के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने देवगांव के शिव मंदिर में शादी कर ली.
शादी करने के बाद युवक लड़की को पत्नी बनाकर अपने साथ घर ले गया. लेकिन लड़के के घर वालों ने नाबालिग लड़की को बहू बनाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद अदनान खान उसे एक दिन घर में रखने के बाद नाबालिग लड़की को उसके घर छोड़ दिया. इस दौरान दोनों का मिलना जारी रहा और नाबालिग गर्भवती हो गई. जिसके बाद अदनान खान ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. लेकिन इसके बाद भी दोनों का मिलना लगातार जारी रहा और नाबालिग एक बार फिर से गर्भवती हो गयी.
लड़की ने गर्भवती होने की बात जब अदनान को बताई तो वह फिर से गर्भपात करने का दबाव बनाने लगा जबकि लड़की दवा खाने को तैयार नहीं थी. इसके बाद नाबालिग ने अपनी मां को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. इसके बाद मां अपनी बेटी को साथ लेकर चक्रधरपुर थाना पहुंची. थाना में युवक अदनान खान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई. महिला थाना में पीड़िता के द्वारा शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच करते हुए कार्रवाई की और युवक अदनान खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि अदनान खान रेल कर्मचारी अख्तर खान के पुत्र है जो अपने माता पिता के साथ रेलवे के लोको कॉलोनी में रहता है. अदनान खान चक्रधरपुर में ई-रिक्शा चला कर अपनी कमाई करता है.