ETV Bharat / bharat

बेजुबान रिश्ता: हिन्दू रीति रिवाज से बंदर का किया अंतिम संस्कार, जिसने भी देखा आंख भर आई - etv bharat bihar news

जब किसी व्यक्ति की मौत होती है तो गांव के लिए उसकी अंतिम यात्रा में शामिल होते हैं. लेकिन खगड़िया में एक बंदर की माैत हाेने के बाद पूरे गांव के लोग उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. हिन्दू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया गया (Khagaria villagers performed last rites of monkey). लोगाें ने बताया कि वह बंदर लंबे समय से रह रहे गांव में रह रहा था.

monkey
monkey
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 8:22 PM IST

खगड़ियाः जिले में एक बंदर (हनुमान) की मौत चर्चा का विषय बन गई है. इस मौत ने इंसान और जानवरों के बीच अनकहे रिश्ते को भी बखूबी बयां किया है. समाजसेवी व वन्यजीव प्रेमियों ने एक अनोखी मिसाल दी है. मामला सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत के बलौर गांव का है. गुरुवार को एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई. देर शाम हिंदू रीति रिवाज के साथ बंदर का मुंगेर गंगा घाट पर दाह संस्कार किया गया (Khagaria villagers performed last rites of monkey).

इसे भी पढ़ेंः तेरे बिना भी क्या जीना..! पत्नी की मौत के 14 दिन बाद पूर्व वार्ड सदस्य ने खुद को मारी गोली

सभी का मनोरंजन करता था बंदरः जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बलौर गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बंदर की मौत हो गई थी (Monkey dies due to electrocution in Khagaria). मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर अंतिम संस्कार करने का फैसला किया. लोगाें ने बताया कि बंदर गांव में बीते एक माह से अपना डेरा डाले हुए था. बंदर, बच्चा या बूढ़ा सभी का खूब मनोरंजन करता था. ग्रामीण खाना देते थे, जिसके कारण वह गांव में ही रह रहा था.

''बंदर हनुमानजी का ही रूप हैं. इसको ले जा रहे है गंगा जी के किनारे. हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करेंगे. मंदिर के समीप ट्रांसफॉर्मर था, उसी पर बंदर कूद गया. जिसके कारण करेंट लगने से मौत हो गई.'' - ग्रामीण, बलौर गांव

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में गंगा स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

तीसरे दिन मुंडन करवाएंगे ग्रामीणः स्थानीय लोग बंदर को हनुमान का अवतार बताकर सेवा करते थे. जैसे ही बंदर की करंट से मौत की सूचना मिली तो बच्चे व ग्रामीणों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों की आंखे नम हो गई. ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर था, उसी पर बंदर कूद गया. जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गया. उसकी मौत हो गयी. लोगों के अनुसार तीसरे दिन ग्रामीण मुंडन करवाएंगे. साथ ही उसी दिन भोज का आयोजन किया जायेगा. साथ ही बंदर की आत्मा की शांति के लिए रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया जायेगा.

खगड़ियाः जिले में एक बंदर (हनुमान) की मौत चर्चा का विषय बन गई है. इस मौत ने इंसान और जानवरों के बीच अनकहे रिश्ते को भी बखूबी बयां किया है. समाजसेवी व वन्यजीव प्रेमियों ने एक अनोखी मिसाल दी है. मामला सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत के बलौर गांव का है. गुरुवार को एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई. देर शाम हिंदू रीति रिवाज के साथ बंदर का मुंगेर गंगा घाट पर दाह संस्कार किया गया (Khagaria villagers performed last rites of monkey).

इसे भी पढ़ेंः तेरे बिना भी क्या जीना..! पत्नी की मौत के 14 दिन बाद पूर्व वार्ड सदस्य ने खुद को मारी गोली

सभी का मनोरंजन करता था बंदरः जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बलौर गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बंदर की मौत हो गई थी (Monkey dies due to electrocution in Khagaria). मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर अंतिम संस्कार करने का फैसला किया. लोगाें ने बताया कि बंदर गांव में बीते एक माह से अपना डेरा डाले हुए था. बंदर, बच्चा या बूढ़ा सभी का खूब मनोरंजन करता था. ग्रामीण खाना देते थे, जिसके कारण वह गांव में ही रह रहा था.

''बंदर हनुमानजी का ही रूप हैं. इसको ले जा रहे है गंगा जी के किनारे. हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करेंगे. मंदिर के समीप ट्रांसफॉर्मर था, उसी पर बंदर कूद गया. जिसके कारण करेंट लगने से मौत हो गई.'' - ग्रामीण, बलौर गांव

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में गंगा स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

तीसरे दिन मुंडन करवाएंगे ग्रामीणः स्थानीय लोग बंदर को हनुमान का अवतार बताकर सेवा करते थे. जैसे ही बंदर की करंट से मौत की सूचना मिली तो बच्चे व ग्रामीणों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों की आंखे नम हो गई. ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर था, उसी पर बंदर कूद गया. जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गया. उसकी मौत हो गयी. लोगों के अनुसार तीसरे दिन ग्रामीण मुंडन करवाएंगे. साथ ही उसी दिन भोज का आयोजन किया जायेगा. साथ ही बंदर की आत्मा की शांति के लिए रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.