हैदराबाद : भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता (BRS leader K Kavitha) ने कहा है कि वह 2024 के चुनाव में निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जहां वह पिछले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा सांसद डी. अरविंद से हार गई थीं. कविता ने यहां गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में मौजूदा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने निजामाबाद के विकास के लिए कुछ नहीं किया. कविता फिलहाल विधान पार्षद (एमएलसी) हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'निजामाबाद के सांसद मुझसे पूछते हैं कि मैं अगला आम चुनाव कहां से लड़ूंगी. मैंने पहले भी कहा था कि जहां से भी अरविंद चुनाव लड़ेंगे, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगी और उन्हें हराऊंगी। मैं निजामाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगी और निश्चित रूप से जीतूंगी.' कविता ने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि इस बार अरविंद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. पूर्व राज्यसभा सदस्य डी. श्रीनिवास के बेटे और राजनीति में नए नवेले अरविंद ने 2019 में निजामाबाद संसदीय सीट से 71,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. कविता ने 2014 के लोकसभा चुनावों में निजामाबाद सीट पर 1.67 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.
यह निर्वाचन क्षेत्र 2019 के चुनावों के दौरान सुर्खियों में आया था, जब 177 किसान हल्दी और लाल ज्वार के लिए लाभकारी मूल्य और हल्दी बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर मैदान में कूद पड़े थे, जिससे कुल उम्मीदवारों की संख्या 185 हो गई थी. उन्होंने निजामाबाद में किए गए विकास कार्यों को गुरुवार को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अकेले सिंचाई परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं, जिसमें मिशन भगीरथ (पेयजल योजना) भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि हाल में राज्य सरकार ने निजामाबाद में एक आईटी केंद्र शुरू किया है, जिससे स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में नौकरियां मिल सकेंगी. कविता ने भाजपा नेता और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार की भी आलोचना की, जिन्होंने कहा था कि अगर यह साबित हो जाए कि तेलंगाना में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
ये भी पढ़ें - 'INDIA' गठबंधन के तहत 12 पार्टियों के साथ चुनाव में उतरेगी कांग्रेस पार्टी, सीटों पर होगी समीक्षा
(पीटीआई-भाषा)