ETV Bharat / bharat

महिला बनकर इंस्टाग्राम पर दिया मॉडलिंग का ऑफर, बोल्ड फोटो मंगवाए फिर किया ब्लैकमेल - Karnataka Police

सोशल मीडिया में आए लोकलुभावन विज्ञापनों पर कतई भरोसा नहीं करें और कम से कम अनजान लोगों को अपनी तस्वीर या डिटेल कभी शेयर नहीं करें. हो सकता है कि आप इस चक्कर में किसी ब्लैकमेलर के शिकार बन सकते हैं. बेंगलुरू के एक कॉलेज स्टूडेंट ने मॉडलिंग का झांसा देकर 20 लड़कियों को ब्लैकमेल किया. उसने शिकार को फांसने के लिए इंस्टाग्राम पर अपना जाल बिछाया था.

College student arrested for blackmailing women in Karnataka
College student arrested for blackmailing women in Karnataka
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:49 AM IST

बेंगलुरू : कर्नाटक पुलिस ने मॉडल बनने की चाहत रखने वाली लड़कियों को ब्लैकमेल करने और उनसे रुपये ऐंठने के आरोप में एक कॉलेज स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है. कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी छात्र लड़कियों और महिलाओं की तस्वीर के साथ छेड़खानी कर उसे वल्गर बना देता था, फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था. रुपये नहीं देने पर उसने कई लड़कियों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल भी किया था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान कोडगु के प्रपंच नचप्पा (23) के रूप में हुई है. वह बेंगलुरू के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ रहा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रपंच नचप्पा ने एक लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था. फर्जी अकाउंट में उसने अपना नाम प्रतीक्षा बोरा रख दिया. बायो में उसने खुद को मॉडल बता रखा था.

उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उसने लिखा कि उसे एक असाइनमेंट में मॉडलिंग के लिए खूबसूरत मॉडल की तलाश है. इस पोस्ट में उसने अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया. इसके बाद मॉडलिंग की चाहत रखने वाली कई लड़कियां झांसे में आ गई. उन्होंने एक चांस की उम्मीद में उसके पोस्ट पर रिप्लाई किया और फोन से संपर्क भी साधे.

College student arrested for blackmailing women in Karnataka
लड़कियों को ब्लैकमेल करने करने का आरोपी. फोटो : IANS

इसके नकली प्रतीक्षा बोरा बने प्रपंच नचप्पा ने उन लड़कियों को टागरेट किया, जो दिखने में काफी खूबसूरत थी. सबसे पहले उसने उन लड़कियों को सुबह -शाम गुड मॉर्निग और गुड इवनिंग वाले मैसेज भेजने शुरू किए. फिर उसने मनगढंत मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्हें बताया. जब लड़कियों को भरोसा हो गया तो उसने मॉडलिंग फोटो एल्बम मांगे. उसने लड़कियों से अपनी बोल्ड तस्वीरें भेजने को कहा. साथ ही हर फोटो के लिए फोटो 2,000 रुपये देने का भी वादा किया. बिकनी वाली तस्वीरों के लिए उसने 10 हजार रुपये ऑफर किए. इस पर कई लड़कियों ने बोल्ड फोटोज उसे भेज दिए.

इसके बाद उसने लड़कियों ने न्यूड फोटो की डिमांड की. जब लड़कियों ने इनकार किया तो उसने उनके पुराने फोटो को मॉर्फ कर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. उसने कई लड़कियों के फोटो को छेड़छाड़ के बाद अश्लील बना दिया और पैसे की डिमांड की. उसने धमकी दी कि अगर उसे मुंहमांगे पैसे नहीं मिले तो वह अश्लील फोटो वायरल कर देगा, इससे उनका कैरियर खत्म हो जाएगा.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रपंच नचप्पा ने 20 से अधिक लड़कियों को ब्लैकमेल किया और उनसे 10 हजार से दो लाख रुपये की वसूली की. उसकी इस हरकत के कारण कई लड़कियां डिप्रेशन में चली गईं और उन्होंने खुदकुशी का प्रयास किया. इस बीच एक पीड़ित लड़की ने हिम्मत दिखाई और एक सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से हलासुरु पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया. उसने पुलिस को आरोपी के तौर तरीके समेत पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके फोन में मॉडल बनने की ख्वाहिश रखने वाली सैकड़ों लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं.

पढ़ें : शर्मनाक करतूत : आटे में थूककर बना रहा था रोटी, ढाबा मालिक समेत 6 गिरफ्तार

बेंगलुरू : कर्नाटक पुलिस ने मॉडल बनने की चाहत रखने वाली लड़कियों को ब्लैकमेल करने और उनसे रुपये ऐंठने के आरोप में एक कॉलेज स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है. कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी छात्र लड़कियों और महिलाओं की तस्वीर के साथ छेड़खानी कर उसे वल्गर बना देता था, फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था. रुपये नहीं देने पर उसने कई लड़कियों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल भी किया था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान कोडगु के प्रपंच नचप्पा (23) के रूप में हुई है. वह बेंगलुरू के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ रहा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रपंच नचप्पा ने एक लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था. फर्जी अकाउंट में उसने अपना नाम प्रतीक्षा बोरा रख दिया. बायो में उसने खुद को मॉडल बता रखा था.

उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उसने लिखा कि उसे एक असाइनमेंट में मॉडलिंग के लिए खूबसूरत मॉडल की तलाश है. इस पोस्ट में उसने अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया. इसके बाद मॉडलिंग की चाहत रखने वाली कई लड़कियां झांसे में आ गई. उन्होंने एक चांस की उम्मीद में उसके पोस्ट पर रिप्लाई किया और फोन से संपर्क भी साधे.

College student arrested for blackmailing women in Karnataka
लड़कियों को ब्लैकमेल करने करने का आरोपी. फोटो : IANS

इसके नकली प्रतीक्षा बोरा बने प्रपंच नचप्पा ने उन लड़कियों को टागरेट किया, जो दिखने में काफी खूबसूरत थी. सबसे पहले उसने उन लड़कियों को सुबह -शाम गुड मॉर्निग और गुड इवनिंग वाले मैसेज भेजने शुरू किए. फिर उसने मनगढंत मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्हें बताया. जब लड़कियों को भरोसा हो गया तो उसने मॉडलिंग फोटो एल्बम मांगे. उसने लड़कियों से अपनी बोल्ड तस्वीरें भेजने को कहा. साथ ही हर फोटो के लिए फोटो 2,000 रुपये देने का भी वादा किया. बिकनी वाली तस्वीरों के लिए उसने 10 हजार रुपये ऑफर किए. इस पर कई लड़कियों ने बोल्ड फोटोज उसे भेज दिए.

इसके बाद उसने लड़कियों ने न्यूड फोटो की डिमांड की. जब लड़कियों ने इनकार किया तो उसने उनके पुराने फोटो को मॉर्फ कर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. उसने कई लड़कियों के फोटो को छेड़छाड़ के बाद अश्लील बना दिया और पैसे की डिमांड की. उसने धमकी दी कि अगर उसे मुंहमांगे पैसे नहीं मिले तो वह अश्लील फोटो वायरल कर देगा, इससे उनका कैरियर खत्म हो जाएगा.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रपंच नचप्पा ने 20 से अधिक लड़कियों को ब्लैकमेल किया और उनसे 10 हजार से दो लाख रुपये की वसूली की. उसकी इस हरकत के कारण कई लड़कियां डिप्रेशन में चली गईं और उन्होंने खुदकुशी का प्रयास किया. इस बीच एक पीड़ित लड़की ने हिम्मत दिखाई और एक सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से हलासुरु पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया. उसने पुलिस को आरोपी के तौर तरीके समेत पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके फोन में मॉडल बनने की ख्वाहिश रखने वाली सैकड़ों लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं.

पढ़ें : शर्मनाक करतूत : आटे में थूककर बना रहा था रोटी, ढाबा मालिक समेत 6 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.