रांची : झारखंड के हजारीबाग में मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश (tension in Hazaribagh) की. किसी तरह की अफवाह न फैले इसे ध्यान में रखते हुए आसपास के तीनों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हालांकि लोग फोन पर एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं. दरअसल, रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हजारीबाग के बरही में दो गुटों के बीच हुए आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. कुछ दुकानों में आग भी लगा दी गई थी. बरही में एक युवक की मौत हो गई थी, जबिक दो शख्स घायल हो गए थे. उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिंसा की सूचना पर पहुंची फोर्स ने हालात को संभाला. पुलिस को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. लेकिन हालात तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस प्रशासन कैंप किए हुए हैं. इधर अब किसी तरह कोई अफवाह न फैले, इसको लेकर प्रशासन सतर्क है. हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. तीनों जिलों के सीमावर्ती इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है.
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन छोटे ने बताया कि बरही थानाक्षेत्र के करियाडपुर गांव में रविवार शाम को कथित हमले में रूपेश कुमार पांडे (17) की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संघर्ष में कथित संलिप्तता को लेकिर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी ‘पुरानी रंजिश’ को लेकर यह संघर्ष हुआ और उसमें कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है. उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिला होने नाते क्षेत्र और उसके आसपास अफवाह फैलाने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं.
उन्होंने यह भी आश्वासन देने का प्रयास किया कि करियापुर गांव में स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस घटना को रविवार के देवी सरस्वती के मूर्ति विसर्जन से जोड़कर देखने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन विसर्जन के लिए जुलूस निकलने से 30 घंटे पहले यह संघर्ष हुआ था, इसलिए इन दोनों घटनाओं में कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति के परिवार की ओर से अबतक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
अफवाह फैलाने वालों पर नजर
जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों पर नजर रखे हुए है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
ये काम ठप
इंटरनेट सेवा बाधित होने से ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन बैंकिंग काम के अलावा अन्य कार्य प्रभावित हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑनलाइन पेमेंट और खरीदारी, कारोबार से संबंधित कामकाज के लिए लोग परेशान दिखे. इधर दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारियों से बात की गई तो वो भी कुछ स्पष्ट नहीं बता सके. यह बताया गया कि सुरक्षा के मद्देनजर इस सेवा को कुछ घंटों के लिए बंद कराया गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर यह कदम उठाया गया हैं. इधर बताया जाता है कि समीप के जिले के माहौल को देखते हुए इंटरनेट को बंद किया गया है.