गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में आयोजित दूसरी फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम उपविजेता बनी है. बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में मेजबान टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. वहीं हरियाणा की टीम ने दोनों वर्गों की चैंपियन बनी. बालक वर्ग में हरियाणा की टीम ने 27-26 से झारखंड को शिकस्त दी, तो वहीं बालिका वर्ग में 31-20 के स्कोर से झारखंड को हराकर हरियाणा ने जीत दर्ज की.
खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल: बता दें कि पूरे टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. फाइनल में भी झारखंड की टीम ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन टीम इसे जीत में नहीं बदल सकी. वहीं 13 बार की चैंपियन हरियाणा की टीम इस टूर्नामेंट को जीतने में भी सफल रही. इससे पहले 29 वीं सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने सेमी फाइनल मुकाबले में झारखंड को हराकर उनके प्रतियोगिता जीतने के सपने को तोड़ दिया था. उस टूर्नामेंट में भी हरियाणा की टीम ही विजेता रही थी.
शानदार रहा आयोजन: बता दें कि 29वीं सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता और द्वितीय फास्ट फाइव नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड के गोड्डा जिले में किया गया. जिसमें शामिल होने देश के सभी राज्यों की टीमें झारखंड पहुंची. 29वीं सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हुआ तो वहीं द्वितीय फास्ट फाइव नेटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन 25 दिसंबर को हुआ और समापन आज यानी 27 दिसंबर को हुआ. गोड्डा के गांधी मैदान में प्रतियोगिता के सभी मैच खेले गए. इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर सभी की ओर से सकारात्मक फीडबैक मिले.
यह भी पढ़ें: 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिपः हरियाणा ने जीता खिताब, दोनों वर्गों में मेजबान टीम को हाथ लगी मायूसी
यह भी पढ़ें: गोड्डा में राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह, विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस
यह भी पढ़ें: ... और विधायक से लिपट कर रो पड़ीं मणिपुर टीम की कोच! साझा किया अपना दर्द