अहमदाबाद : विदेश जाने की अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए एक युवक ने शॉर्ट कट तरीका निकाला. हालांकि, ये शॉर्ट कट तरीका युवक को उस वक्त महंगा पड़ा जब एयरपोर्ट पुलिस ने उसे धर दबोचा. ये घटना गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) की है. गिरफ्तार युवक का नाम कृष्ण विजय पटेल है और वह बोडेली तहसील का निवासी है. कष्ण ने दोहा जाने के लिए नकली टिकट बनवायी और अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गया. एयरपोर्ट पर जब कृष्ण ने अपनी नकली टिकट कतर एयरलाइन काउंटर पर दिखाई, तब उन्हें कृष्ण पर शक हुआ.
कतर एयरलाइन के अधिकारियों ने इस बारे में पहले सीआईएसएफ को सूचित किया और युवक की पहचान बतायी. सीआईएसएफ ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पुलिस को इस नकली टिकट की जानकारी दी. घटनास्थल पर तुरंत ही अहमदाबाद पुलिस पहुंच गई और आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करते हुए कृष्ण को गिरफ्तार कर ली.
अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि अक्सर फर्जीवाड़े मामलों में नकली पासपोर्ट के जरिये विदेश जाने की कोशिश की जाती है. यहां तक कि फर्जी वीजा और दस्तावेजों के जरिये भी लोग विदेश जाने की कोशिश करते हैं. लेकिन ये मामला जरा अलग है. इसमें युवक ने अमहदाबाज से दोहा के लिए नकली टिकट बनवायी थी.
पढ़ें : 2000 रुपये के लोन के बदले व्यक्ति ने चुकाए 15 लाख रुपये, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें : गजब...मौत के 4 महीने बाद महिला को लगी बूस्टर डोज, बेटे को आया मैसेज तो मचा हड़कंप