ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- हम सत्ता में बैठने के लिए नहीं, सेवा करने को आए हैं - राष्ट्रीय महापौर का दो दिवसीय सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के मेयर्स और डिप्टी मेयर्स को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा काम करें कि आपको पीढ़ियां याद करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 11:54 AM IST

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी के मेयर्स (Mayors) और डिप्टी मेयर्स (Deputy Mayors) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) से संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान मेयर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, आप अपने शहर में ऐसा काम करें कि आने वाली पीढ़ी आपको याद करें.

पीएम मोदी ने पार्टी के उद्देश्य को समझाते हुए मेयर्स से कहा, हमारा काम जनता की सेवा करना है और सत्ता इसका माध्यम है. हम राजनीति में सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए सत्ता में बैठने नहीं आए, सत्ता हमारे लिए माध्यम है कि हम जनता की सेवा करें. उन्होंने आगे कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ये जो वैचारिक परिपार्टी बीजेपी ने अपनायी है ये ही कारण है कि हमारा मॉडल दूसरों से अलग है.

जमीनी स्तर पर काम हो- पीएम मोदी की मेयर्स को सलाह
पीएम ने आगे कहा, देश की जनता बीजेपी पर भरोसा करती है. जमीनी स्तर से काम करना सभी मेयरों की जिम्मेदारी है. बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और विकास सुनियोजित हो. इस दौरान पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का भी जिक्र करते हुए कहा, सरदार पटेल ने मेयर के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी. हम एक बेहतर भारत के लिए उनके बताए रास्ते पर चलेंगे और इसके विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने सभी महापौरों से सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का पालन करने को कहा.

छोटे विक्रेताओं को डिजिटल पेवमेंट के लिए करें प्रोत्साहित
पीएम आगे बोले कि, टियर 2 और टियर 3 शहर अब आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन रहे हैं. हमें उन क्षेत्रों में उद्योग समूहों को विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए. छोटे विक्रेताओं को डिजिटल पेवमेंट का इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. इसे सुनिश्चित करने के लिए महापौरों को पहल करनी चाहिए.

पढ़ें: congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो सकता है गहलोत बनाम थरूर का मुकाबला

दो दिवसीय सम्मेलन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए. भाजपा नेता ने कहा कि फडणवीस शहरी विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे और पुरी शहरी स्थानीय निकायों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.

उन्होंने कहा कि कुल 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महापौर, उप महापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात प्रबंधन तथा जल-जमाव जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे.’ सिन्हा ने कहा कि सूरत, इंदौर, कानपुर और पणजी के महापौर अपने-अपने शहरों में कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई और राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देंगे.

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी के मेयर्स (Mayors) और डिप्टी मेयर्स (Deputy Mayors) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) से संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान मेयर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, आप अपने शहर में ऐसा काम करें कि आने वाली पीढ़ी आपको याद करें.

पीएम मोदी ने पार्टी के उद्देश्य को समझाते हुए मेयर्स से कहा, हमारा काम जनता की सेवा करना है और सत्ता इसका माध्यम है. हम राजनीति में सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए सत्ता में बैठने नहीं आए, सत्ता हमारे लिए माध्यम है कि हम जनता की सेवा करें. उन्होंने आगे कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ये जो वैचारिक परिपार्टी बीजेपी ने अपनायी है ये ही कारण है कि हमारा मॉडल दूसरों से अलग है.

जमीनी स्तर पर काम हो- पीएम मोदी की मेयर्स को सलाह
पीएम ने आगे कहा, देश की जनता बीजेपी पर भरोसा करती है. जमीनी स्तर से काम करना सभी मेयरों की जिम्मेदारी है. बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और विकास सुनियोजित हो. इस दौरान पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का भी जिक्र करते हुए कहा, सरदार पटेल ने मेयर के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी. हम एक बेहतर भारत के लिए उनके बताए रास्ते पर चलेंगे और इसके विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने सभी महापौरों से सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का पालन करने को कहा.

छोटे विक्रेताओं को डिजिटल पेवमेंट के लिए करें प्रोत्साहित
पीएम आगे बोले कि, टियर 2 और टियर 3 शहर अब आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन रहे हैं. हमें उन क्षेत्रों में उद्योग समूहों को विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए. छोटे विक्रेताओं को डिजिटल पेवमेंट का इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. इसे सुनिश्चित करने के लिए महापौरों को पहल करनी चाहिए.

पढ़ें: congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो सकता है गहलोत बनाम थरूर का मुकाबला

दो दिवसीय सम्मेलन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए. भाजपा नेता ने कहा कि फडणवीस शहरी विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे और पुरी शहरी स्थानीय निकायों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.

उन्होंने कहा कि कुल 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महापौर, उप महापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात प्रबंधन तथा जल-जमाव जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे.’ सिन्हा ने कहा कि सूरत, इंदौर, कानपुर और पणजी के महापौर अपने-अपने शहरों में कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई और राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 20, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.