ETV Bharat / bharat

वेरावल में पीएम मोदी की अपील, 'इस बार नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड टूट जाने चाहिए' - गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

मोदी ने दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गुजराती गौरव का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए. मोदी ने कहा कि इस बार आप सुनिश्चित करें कि नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ दें.

pm modis four rallies at Saurashtra region
गुजरात के सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 12:32 PM IST

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम ने वेरावल कस्बे में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार गुजरातवासी वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दें. पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने राज्य के विकास के लिए बेहद काम किया है. हम आगे भी गुजरात के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. वेरावल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें.

हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताएं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आप से अपील है हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताएं. पीएम ने कहा कि राज्य ने विकास किया है. एक के बाद एक इस तरह की योजनाएं चलाई कि पर्यटन विभाग में गुजरात आगे बढ़ा. शिक्षा विभाग आगे बढ़ा. हमें राज्य में सेवा का फिर मौका दें.

लोगों ने कहा कि गुजरात कुछ नहीं कर सकता लेकिन हमने... पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने सोमनाथ में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, हम पुराने सारे रिकॅार्ड हम तोड़ेंगे. गुजरात का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है. गुजरात के बारे में बहुत कुछ कहा जाता था, गुजरात कुछ नहीं कर सकता है, कोई प्रगति नहीं नहीं कर सकता है, इस सभी धारणाओं पर गुजरात की सरकार ने विराम लगा दिया है.

इससे पहले भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि इसके बाद मोदी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान के तहत एक और चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए राजकोट जिले के धोराजी रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री का इसके बाद अमरेली और बोटाद में भी दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी. मोदी ने शनिवार को दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने गुजराती गौरव का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री ने लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए.

पढ़ें: PM मोदी ने वापी में किया रोड शो, वलसाड में बोले- आज पूरी दुन‍िया में सबसे सस्‍ता डेटा भारत में म‍िल रहा

पीटीआई-भाषा

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम ने वेरावल कस्बे में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार गुजरातवासी वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दें. पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने राज्य के विकास के लिए बेहद काम किया है. हम आगे भी गुजरात के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. वेरावल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें.

हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताएं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आप से अपील है हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताएं. पीएम ने कहा कि राज्य ने विकास किया है. एक के बाद एक इस तरह की योजनाएं चलाई कि पर्यटन विभाग में गुजरात आगे बढ़ा. शिक्षा विभाग आगे बढ़ा. हमें राज्य में सेवा का फिर मौका दें.

लोगों ने कहा कि गुजरात कुछ नहीं कर सकता लेकिन हमने... पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने सोमनाथ में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, हम पुराने सारे रिकॅार्ड हम तोड़ेंगे. गुजरात का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है. गुजरात के बारे में बहुत कुछ कहा जाता था, गुजरात कुछ नहीं कर सकता है, कोई प्रगति नहीं नहीं कर सकता है, इस सभी धारणाओं पर गुजरात की सरकार ने विराम लगा दिया है.

इससे पहले भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि इसके बाद मोदी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान के तहत एक और चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए राजकोट जिले के धोराजी रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री का इसके बाद अमरेली और बोटाद में भी दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी. मोदी ने शनिवार को दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने गुजराती गौरव का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री ने लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए.

पढ़ें: PM मोदी ने वापी में किया रोड शो, वलसाड में बोले- आज पूरी दुन‍िया में सबसे सस्‍ता डेटा भारत में म‍िल रहा

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Nov 20, 2022, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.