गुमला: हथियारों के जखीरा के साथ फर्जी आर्म्स बनाने वाले गिरोह के 2 लोगों को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फर्जी आर्म्स लाइसेंस देने वाले गिरोह झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फर्जी आर्म्स लाइसेंस देकर विभिन्न बैंकों में सुरक्षा गार्ड और अन्य स्थानों पर लोगों को नौकरी कराते थे. जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए विभिन्न जिलों के डीएम को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है. पुलिस ने गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रांची और धनबाद जिले में सत्यापन कर इस मामले का उद्भेदन किया है.
ये भी पढ़ें- Lohardaga Criminal Arrested: उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर दहशत फैलाने की कोशिश, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
दो हथियार के सौदागर गिरफ्तार: गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार के सौदागरों में धनबाद जिला के रेशम बहादुर श्रेष्ठ उर्फ थापा एवं बिहार के भोजपुर जिला निवासी वर्तमान में शास्त्री नगर गुमला में रहने वाले धीरज कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से 12 बंदूक, 63 गोली बरामद किया है. गुमला एसपी ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा दी गई लाइसेंस की जांच की गई, जांच में सभी लाइसेंस फर्जी पाए गए.
नवादा आर्म्स मजिस्ट्रेट के नाम पर फर्जीवाड़ा: एसपी ने बताया कि इस गिरोह में अन्य सदस्य भी हैं, जिसे गुमला पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी. एसपी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी से भी इनलोगों की सांठगांठ हो सकती है. इसकी भी जांच पुलिस करेगी. पुलिस ने 12 बंदूक (7 डीबीबीएल, पांच एसवीबीएल) 12 बोर का जिंदा 63 गोली, 12 फर्जी आर्म्स लाइसेंस, 1 मोहर बिहार राज्य जिला नवादा आर्म्स मजिस्ट्रेट के, दो मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.