महेंद्रगढ़: खेडा गांव के दंपति और उनके दो बच्चों का शव वीरवार को नहर से बरामद हुआ. खबर है कि अपने दो बच्चों के साथ सुरजनवास गांव (Surjanwas Village canal) की नहर में कूदकर दंपति ने आत्महत्या (family committed suicide in Mahendragarh) कर ली. नहर के पंप हाउस पर व्यक्ति और उसके बच्चे का शव चुन्नी के साथ बंधा मिला. गोताखोरों की मदद से महिला और बच्ची के शव को भी नहर से बाहर निकाला गया.
नहर के पास खड़ी स्कूटी से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि परिवार अपनी मर्जी से आत्महत्या करने जा रहा है. मृतक संदीप यादव की उम्र 33 साल बताई जा रही है. जो अपनी 30 वर्षीय पत्नी दीपा, अपने पुत्र और पुत्री समेत नहर में कूद (four mamber family committed suicide) गया. पंप हाउस पर कार्यरत कर्मचारी ने शव को पानी में देखा तो इसकी सूचना सदर थाना पुलिस महेंद्रगढ़ को दी.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतकों के शव को नहर से बाहर निकलवाया. इस दौरान दमकल विभाग और गौताखोरों की टीम ने भी पुलिस की काफी सहायता की. चारों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही चारों की मौत की असली वजहों का पता चल पाएगा.
इस मामले को लेकर एएसपी सिद्धान्त जैन ने बताया कि पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है. उन्होंने बताया कि नहर के पास उन्हें स्कूटी भी मिली है. जिसमें एक डायरी मिली. जिसमें मृतक का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में लिखा है कि वो अपने परिवार समेत आत्महत्या कर रहा है. अभी मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी. फिलहाल मृतकों के जानकारों से पूछताछ की जाएगी.