ETV Bharat / bharat

टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही किया गया था बर्खास्त - Jharkhand news

जमशेदपुर में टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है. कहा जा रहा है कि उन्हें कुछ दिन पहले ही बर्खास्त किया गया था. जिसके बाद से वे तनाव में थे.

Former Tata Steel executive commits suicide
Former Tata Steel executive commits suicide
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 5:18 PM IST

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में टाटा पिगमेंट के पास रेलवे ट्रैक के पास टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी का शव मिला है. माना जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक से कुछ दूर मृतक की कार बरामद की गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे लड़की का बैग और सुसाइड नोट मिलने से मचा हड़कंप, छात्रा की तलाश में जुटी पुलिस

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में टाटा पिगमेंट के पास 53 वर्षीय टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी विजय निराला का शव मिला है. वहीं ट्रैक से कुछ ही दूरी पर मृतक की कार भी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस को एक ऑटो चालक शव के बारे में सूचना दी, जिसके बाद जुगसलाई थाना प्रभारी वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जांच के दौरान मृतक की पहचान की गई और फिर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया.

बताया जा रहा है कि विजय निराला टाटा स्टील में अफसर थे, किसी मामले में उन्हें बर्खास्त किया गया था, जिसके कारण वे बेहद तनाव में रहते थे. जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़े रहने वाले ऑटो चालक ने बताया कि मृतक पिछले कई दिनों से यहां आता था. वह अक्सर कार खड़ी कर रेलवे ट्रैक के पास जाता था. सिग्नल नहीं मिलने पर यात्री ट्रेन यहां रुकती है और कई यात्री यहां उतरते भी हैं. ऐसे में उन्हें लगा कि ये किसी को लेने आते हैं. ऑटो चालक ने बताया कि देखने से ऐसा नहीं लगा कि वह व्यक्ति तनाव में है.

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में टाटा पिगमेंट के पास रेलवे ट्रैक के पास टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी का शव मिला है. माना जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक से कुछ दूर मृतक की कार बरामद की गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे लड़की का बैग और सुसाइड नोट मिलने से मचा हड़कंप, छात्रा की तलाश में जुटी पुलिस

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में टाटा पिगमेंट के पास 53 वर्षीय टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी विजय निराला का शव मिला है. वहीं ट्रैक से कुछ ही दूरी पर मृतक की कार भी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस को एक ऑटो चालक शव के बारे में सूचना दी, जिसके बाद जुगसलाई थाना प्रभारी वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जांच के दौरान मृतक की पहचान की गई और फिर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया.

बताया जा रहा है कि विजय निराला टाटा स्टील में अफसर थे, किसी मामले में उन्हें बर्खास्त किया गया था, जिसके कारण वे बेहद तनाव में रहते थे. जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़े रहने वाले ऑटो चालक ने बताया कि मृतक पिछले कई दिनों से यहां आता था. वह अक्सर कार खड़ी कर रेलवे ट्रैक के पास जाता था. सिग्नल नहीं मिलने पर यात्री ट्रेन यहां रुकती है और कई यात्री यहां उतरते भी हैं. ऐसे में उन्हें लगा कि ये किसी को लेने आते हैं. ऑटो चालक ने बताया कि देखने से ऐसा नहीं लगा कि वह व्यक्ति तनाव में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.