ETV Bharat / bharat

सामने आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल, जानें किस नेता ने क्या कहा

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. अलग-अलग एग्जिट पोल के अनुसार पांचों राज्यों में सीटों का अनुमान लगाया गया है. जहां छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. वहीं तेलंगाना में सरकार बदलते दिख रही है. यहां जानिए कि इन एग्जिट पोल पर किस नेता ने क्या कहा. Assembly Election, Exit Polls 2023, MP Exit Polls 2023, Rajasthan Election Exit Polls 2023, Telangana Election Exit Polls 2023, Chhattisgarh Election Exit Polls 2023

Exit polls of assembly elections
विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 10:17 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 10:38 PM IST

बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने गुरुवार को दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि वह तेलंगाना और मध्य प्रदेश में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकेगी. राजा ने ईटीवी भारत से कहा कि 'चुनाव प्रचार के दौरान हमने लोगों का मूड देखा है और हम अनुमान लगा रहे हैं कि कांग्रेस तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आएगी.'

राजा ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सफलता की कहानियों को उजागर करते हुए चुनाव प्रक्रिया में उतरी. राजा ने दावा किया कि इन दोनों राज्यों में उसकी सत्ता बरकरार रहने की संभावना है, जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लोगों के अनुकूल नीतियां अपनाने का वादा किया है. मध्य प्रदेश में लोग भी बदलाव की तलाश में हैं. हालांकि बीआरएस तेलंगाना में सत्ता में थी, लेकिन हमें लगता है कि कांग्रेस और बीआरएस के बीच कड़ी टक्कर होगी.

  • #WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "चुनाव अभियान के शुरू होने से लेकर मतदान तक मेरा वाकया नहीं बदला। मैं कहता था कि 2003, 2023 में दोहराएगा। अभी भी मैं अपने बात पर कायम हूं। pic.twitter.com/sY7WOUcOFk

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा के बारे में पूछे जाने पर राजा ने कहा कि लोग इस पार्टी को सभी राज्यों में सत्ता से हटा देंगे. राजा ने कहा कि 'भाजपा कहीं नहीं आएगी.' हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत को वास्तविक परिणाम पाने के लिए तीन दिसंबर तक इंतजार करना होगा. राजा ने कहा कि 'आइए तीन दिसंबर तक इंतजार करें. हमें असली तस्वीर पता चल जाएगी.' उल्लेखनीय है कि सीपीआई सभी विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक गठबंधन की सहयोगी है.

तेलंगाना में कांग्रेस आएगी सत्ता में: पीसीसी चीफ रेवंत रेड्डी

टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि देश में किसी भी एग्जिट पोल में यह नहीं कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में सत्ता हासिल नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल भी यही कह रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आएगी, लेकिन बहुमत में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी एग्जिट पोल यह नहीं कह रहा है कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों की घबराहट वैसी ही है.

  • #WATCH भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... लोग बदलाव चाहते हैं... लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ… pic.twitter.com/f4wEZ5Dpya

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आलोचना की कि चुनाव नतीजे बीआरएस के पक्ष में नहीं थे. इसलिए केसीआर चुनाव के बाद प्रेसवार्ता में नहीं आये. रेवंत ने कहा कि हारने वाला गुलाम नहीं होता. विजेता राजा नहीं होता है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहीं भी किसी पर हावी नहीं हुई है. टीपीसीसी के अध्यक्ष ने वोटिंग पूरी होने के बाद हैदराबाद में हुई बैठक में यह टिप्पणी की.

2003 को 2023 दोहराएगा: वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि 'चुनाव अभियान के शुरू होने से लेकर मतदान तक मेरा वाकया नहीं बदला. मैं कहता था कि 2003, 2023 में दोहराएगा. अभी भी मैं अपने बात पर कायम हूं.

  • #WATCH जयपुर (राजस्थान): विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "राजस्थान में निश्चित है कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है।...राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है।... एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे है और 3 तारीख को भी छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/8esLnsZ1vE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीट मिलेगी: इसके अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कहा कि कहा कि 'एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं. हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... लोग बदलाव चाहते हैं... लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं...'

राजस्थान में बहुमत से बीजेपी सरकार: राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर बात करते हुए बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि 'राजस्थान में निश्चित है कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है... राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है... एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे है और 3 तारीख को भी छत्तीसगढ़ में जो नतीजे आएंगे वो बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे...'

  • #WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, "... भाजपा 52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी... 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं। 3 तारीख को… pic.twitter.com/vFZ0URAyOD

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर नहीं: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है. बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी... एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जन भावनाएं हैं और हम बहुमत से जीत रहे हैं.'

एग्जिट पोल में दम नहीं: एग्जिट पोल पर राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि '... कुछ एग्जिट पोल जो दिखाए गए हैं, कुछ चैनलों पर उनमें दम नहीं है, इन एग्टिज पोल पर नहीं जाया जा सकता है... जनता की पसंद और उनका निर्णय 3 तारीख को सामने आएगा, कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी...'

  • #WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी..."#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/tK5o2N4kRz

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा कि '... भाजपा 52-55 सीटों पर बढ़त लेकर सरकार बनाएगी... 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है, लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं. 3 तारीख को जो नतीजे आएंगे, उसमें 40 से भी नीचे जाने वाली है कांग्रेस...'

हम 75 पार करेंगे: वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि 'अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है. हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे.' उन्होंने कहा कि 'एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है, लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी...'

पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: ईवीएम में कैद हो गई इन दिग्गजों की किस्मत, 3 को होगा फैसला

पढ़ें: पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा

पढ़ें: एग्जिट पोल को लेकर तेलंगाना के मंत्री केटीआर बोले- '70 सीटें हासिल कर हैट्रिक लगाएंगे'

पढ़ें: कांग्रेस को एमपी में भाजपा को हराने, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद

बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने गुरुवार को दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि वह तेलंगाना और मध्य प्रदेश में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकेगी. राजा ने ईटीवी भारत से कहा कि 'चुनाव प्रचार के दौरान हमने लोगों का मूड देखा है और हम अनुमान लगा रहे हैं कि कांग्रेस तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आएगी.'

राजा ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सफलता की कहानियों को उजागर करते हुए चुनाव प्रक्रिया में उतरी. राजा ने दावा किया कि इन दोनों राज्यों में उसकी सत्ता बरकरार रहने की संभावना है, जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लोगों के अनुकूल नीतियां अपनाने का वादा किया है. मध्य प्रदेश में लोग भी बदलाव की तलाश में हैं. हालांकि बीआरएस तेलंगाना में सत्ता में थी, लेकिन हमें लगता है कि कांग्रेस और बीआरएस के बीच कड़ी टक्कर होगी.

  • #WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "चुनाव अभियान के शुरू होने से लेकर मतदान तक मेरा वाकया नहीं बदला। मैं कहता था कि 2003, 2023 में दोहराएगा। अभी भी मैं अपने बात पर कायम हूं। pic.twitter.com/sY7WOUcOFk

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा के बारे में पूछे जाने पर राजा ने कहा कि लोग इस पार्टी को सभी राज्यों में सत्ता से हटा देंगे. राजा ने कहा कि 'भाजपा कहीं नहीं आएगी.' हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत को वास्तविक परिणाम पाने के लिए तीन दिसंबर तक इंतजार करना होगा. राजा ने कहा कि 'आइए तीन दिसंबर तक इंतजार करें. हमें असली तस्वीर पता चल जाएगी.' उल्लेखनीय है कि सीपीआई सभी विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक गठबंधन की सहयोगी है.

तेलंगाना में कांग्रेस आएगी सत्ता में: पीसीसी चीफ रेवंत रेड्डी

टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि देश में किसी भी एग्जिट पोल में यह नहीं कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में सत्ता हासिल नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल भी यही कह रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आएगी, लेकिन बहुमत में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी एग्जिट पोल यह नहीं कह रहा है कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों की घबराहट वैसी ही है.

  • #WATCH भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं। हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... लोग बदलाव चाहते हैं... लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ… pic.twitter.com/f4wEZ5Dpya

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आलोचना की कि चुनाव नतीजे बीआरएस के पक्ष में नहीं थे. इसलिए केसीआर चुनाव के बाद प्रेसवार्ता में नहीं आये. रेवंत ने कहा कि हारने वाला गुलाम नहीं होता. विजेता राजा नहीं होता है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहीं भी किसी पर हावी नहीं हुई है. टीपीसीसी के अध्यक्ष ने वोटिंग पूरी होने के बाद हैदराबाद में हुई बैठक में यह टिप्पणी की.

2003 को 2023 दोहराएगा: वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि 'चुनाव अभियान के शुरू होने से लेकर मतदान तक मेरा वाकया नहीं बदला. मैं कहता था कि 2003, 2023 में दोहराएगा. अभी भी मैं अपने बात पर कायम हूं.

  • #WATCH जयपुर (राजस्थान): विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "राजस्थान में निश्चित है कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है।...राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है।... एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे है और 3 तारीख को भी छत्तीसगढ़… pic.twitter.com/8esLnsZ1vE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीट मिलेगी: इसके अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कहा कि कहा कि 'एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं. हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... लोग बदलाव चाहते हैं... लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तंग आ चुके हैं...'

राजस्थान में बहुमत से बीजेपी सरकार: राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर बात करते हुए बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि 'राजस्थान में निश्चित है कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है... राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है... एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे है और 3 तारीख को भी छत्तीसगढ़ में जो नतीजे आएंगे वो बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे...'

  • #WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, "... भाजपा 52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी... 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं। 3 तारीख को… pic.twitter.com/vFZ0URAyOD

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर नहीं: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है. बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी... एग्जिट पोल जो कह रहा है वो लगभग जन भावनाएं हैं और हम बहुमत से जीत रहे हैं.'

एग्जिट पोल में दम नहीं: एग्जिट पोल पर राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि '... कुछ एग्जिट पोल जो दिखाए गए हैं, कुछ चैनलों पर उनमें दम नहीं है, इन एग्टिज पोल पर नहीं जाया जा सकता है... जनता की पसंद और उनका निर्णय 3 तारीख को सामने आएगा, कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी...'

  • #WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी..."#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/tK5o2N4kRz

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा कि '... भाजपा 52-55 सीटों पर बढ़त लेकर सरकार बनाएगी... 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है, लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं. 3 तारीख को जो नतीजे आएंगे, उसमें 40 से भी नीचे जाने वाली है कांग्रेस...'

हम 75 पार करेंगे: वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि 'अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है. हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे.' उन्होंने कहा कि 'एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है, लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी...'

पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: ईवीएम में कैद हो गई इन दिग्गजों की किस्मत, 3 को होगा फैसला

पढ़ें: पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा

पढ़ें: एग्जिट पोल को लेकर तेलंगाना के मंत्री केटीआर बोले- '70 सीटें हासिल कर हैट्रिक लगाएंगे'

पढ़ें: कांग्रेस को एमपी में भाजपा को हराने, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद

Last Updated : Nov 30, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.