बीजापुर: बीजापुर जिले के मुरकिपाड़ के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. कोबरा और एसटीएफ बटालियन ने नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. मुठभेड़ के बाद कोबरा और एसटीएफ के जवान उस इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं.
'बीजापुर जिले के बासागुडा-पामेद-उसोर ट्राई जंक्शन क्षेत्र में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बल ठीक हैं, नक्सलियों को हुए नुकसान का पता सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्पष्ट होगा. चूंकि तलाशी अभियान अब भी जारी है. सुरक्षा कारणों से अभियान पूरा होने के बाद अधिक जानकारी का खुलासा किया जाएगा.'' - सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर
3 नक्सलियों के मारे जाने का दावा: एएसपी बीजापुर चंद्रकांत गोवर्ना ने बीजापुर और सुकमा की सीमा पर हुए मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने का दावा किया है. बीजापुर में सुरक्षाबलों को लगातार नक्सली नुकसान पहुंचा रहे हैं. 5 जून को ही बीजापुर के गंगालुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं. दोनों घायल जवानों का रायपुर में इलाज चल रहा है.
नक्सलियों की सप्लाई चेन ध्वस्त: हाल ही में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. नक्सलियों के थिंक टैंक कहे जाने वाले कटकम सुदर्शन की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. पुलिस प्रशासन के मुताबिक सरकारी राशन और दवाओं की निगरानी की जा रही है, जिसके चलते नक्सलियों को न बराबर राशन मिल पा रहा और न ही सही इलाज मिल पा रहा है. नक्सलियों की सप्लाई चेन ध्वस्त होने से वे बौखलाए हुए हैं.