ETV Bharat / bharat

अवंतीपोरा मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, फिदायीन हमले की साजिश नाकाम - अवंतीपोरा मुठभेड़ लश्कर कमांडर ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ (Awantipora Encounter) में तीन आतंकी मारे गए, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मुख्तार भट भी शामिल है. वह विदेशी आतंकवादी के साथ सेना के कैंप पर फिदायीन हमला करने की योजना बना रहा था.

Encounter in Pulwama Jammu kashmir
पुलवामा में मुठभेड़
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 11:03 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ (Awantipora Encounter) में तीन आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) विजय कुमार ने पुलवामा मुठभेड़ में आतंकवादियों के मारे जाने को सुरक्षा बलों के लिए 'बड़ी सफलता' करार दिया. उन्होंने कहा, 'अवंतीपोरा मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

अवंतीपोरा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

कुमार ने कहा, 'हमारे सूत्रों के मुताबिक, एक विदेशी आतंकवादी है और एक लश्कर का स्थानीय आतंकवादी मुख्तार भट है जो सीआरपीएफ के एक एएसआई और दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या समेत कई आतंकी वारदातों में शामिल था. यह हमारे लिए बड़ी सफलता है.'

  • #AwantiporaEncounterUpdate: LeT cmdr Mukhtar Bhat among the 3 killed terrorists. As per source, he along with FT was going for fidayeen attack on SFs camp. 01 AK-74 rifle, 01 AK-56 rifle & 1 pistol recovered. Awantipora Police & Army averted a major terror incident: ADGP Kashmir https://t.co/oTrmFV2Neg

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में लश्कर का कमांडर मुख्तार भट भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार, वह विदेशी आतंकवादी के साथ सेना के कैंप पर फिदायीन हमला करने की योजना बना रहा था. आतंकियों के पास से एक एके-74 राइफल, एक एके-56 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि अवंतीपोरा पुलिस और सेना ने एक बड़ी आतंकी घटना को टाला.

इससे पहले, अधिकारी ने कहा, सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में बिजबेहरा के सेमथान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. उन्होंने कहा, 'एक आतंकवादी मारा गया है, जबकि अभियान अभी जारी है.'

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ (Awantipora Encounter) में तीन आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) विजय कुमार ने पुलवामा मुठभेड़ में आतंकवादियों के मारे जाने को सुरक्षा बलों के लिए 'बड़ी सफलता' करार दिया. उन्होंने कहा, 'अवंतीपोरा मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

अवंतीपोरा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

कुमार ने कहा, 'हमारे सूत्रों के मुताबिक, एक विदेशी आतंकवादी है और एक लश्कर का स्थानीय आतंकवादी मुख्तार भट है जो सीआरपीएफ के एक एएसआई और दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या समेत कई आतंकी वारदातों में शामिल था. यह हमारे लिए बड़ी सफलता है.'

  • #AwantiporaEncounterUpdate: LeT cmdr Mukhtar Bhat among the 3 killed terrorists. As per source, he along with FT was going for fidayeen attack on SFs camp. 01 AK-74 rifle, 01 AK-56 rifle & 1 pistol recovered. Awantipora Police & Army averted a major terror incident: ADGP Kashmir https://t.co/oTrmFV2Neg

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में लश्कर का कमांडर मुख्तार भट भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार, वह विदेशी आतंकवादी के साथ सेना के कैंप पर फिदायीन हमला करने की योजना बना रहा था. आतंकियों के पास से एक एके-74 राइफल, एक एके-56 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि अवंतीपोरा पुलिस और सेना ने एक बड़ी आतंकी घटना को टाला.

इससे पहले, अधिकारी ने कहा, सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में बिजबेहरा के सेमथान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. उन्होंने कहा, 'एक आतंकवादी मारा गया है, जबकि अभियान अभी जारी है.'

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Last Updated : Nov 1, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.