ETV Bharat / bharat

assembly election 2022 : आज गोवा-उत्तराखंड में वोटिंग, यूपी में भी दूसरे चरण का मतदान - election in five state

14 फरवरी को तीन राज्यों में होने वाली वोटिंग भारतीय जनता पार्टी के लिए खास है. इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है. उत्तराखंड और गोवा में उसके पास दोबारा सत्ता में लौटने की चुनौती है, जबकि उत्तरप्रदेश में भी दूसरे चरण में उसे अग्निपरीक्षा से ही गुजरना है.

assembly election 2022
assembly election 2022
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 2:06 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 7:22 AM IST

नई दिल्ली : पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी खास है. सोमवार को गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों और यूपी विधानसभा की 55 सीटों के लिए वोटिंग होगी.

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे से छह बजे का समय कोविड पॉजिटिव वोटरों के लिए रिजर्व कर दिया है. गोवा में बीजेपी अकेली 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गोवा की जनता कांग्रेस के 37 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी 14 फरवरी को करेगी. कांग्रेस ने गोवा फारवर्ड पार्टी से समझौता किया है. शिवसेना ने 9 और एनसीपी ने 11 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से समझौता किया है.

assembly election 2022
गोवा का चुनावी हाल

गोवा के दिग्गज कैंडिडेट - सीएम प्रमोद सावंत ( बीजेपी). अमित पालेकर (आप), माइकल लोबो (कांग्रेस), उत्पल पर्रिकर (निर्दलीय), दिगंबर वसंत कामत (कांग्रेस), दिव्या विश्वजीत राणे (बीजेपी), एलेक्सियो लॉरेंको कांग्रेस ( कांग्रेस), सुधीर कानोलकर ( कांग्रेस), लुईजिन्हो फ्लेरियो (टीएमसी), चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), अलीना साल्दानहा (आप), विजय सरदेसाई (जीपीएफ)

गोवा में पिछले दो विधानसभा चुनावों से वोटर रेकॉर्ड मतदान कर रहे हैं. 2017 में 83 फीसदी और 2012 में 82.94 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था. इससे पहले 2007में गोवा विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत वोट पड़े थे, 2002 में 68.75 पर्सेंट वोटरों ने अपने अधिकार का प्रयोग किया था.

प्रमुख सीटें - मैंड्रेम, पेरनेम, बिचोलिम, तिविम, मापुसा, सिओलिम, सालिगाओ, कैलंगुट, पोरवोरिम, एल्डोना, पणजी, तलेइगाओ, सेंट क्रूज़, सेंट आंद्रे, कंबरजुआ, मैम, संक्वेलिम, पोरीम, वालपोई, प्रियोल, पोंडा, सिरोडा, मार्कैम, मोरमुगाओ, वास्को-डि-गामा, डाबोलिम, कोर्टालिम, नुवेम, कर्टोरिम, फतोर्डा, मडगाओ, बेनौलिम, नावेलिम, कनकोलिम, वेलिम, क्यूपेम, कर्चोरेम, सैनवोर्डेम, सेंगुम और कैनाकोना.

उत्तराखंड में कांटे का मुकाबला

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. यहां तीसरी ताकत के रुप में आम आदमी पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही है. यहां विधानसभा की 70 सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. कोरोना के कारण उत्तराखंड में भी बूथों की संख्या बढ़ाई गई है.

assembly election 2022
उत्तराखंड का चुनावी हाल

उत्तराखंड के दिग्गज कैंडिडेट - पुष्कर सिंह धामी (बीजेपी- खटीमा), हरीश रावत (कांग्रेस-लालकुआं), यशपाल आर्य ( कांग्रेस- बाजपुर), रामशरण नौटियाल ( बीजेपी- चकराता) , सतपाल महाराज ( बीजेपी-चौबुट्टखल), सुबोध उनियाल ( बीजेपी-नरेंद्रनगर), प्रीतम सिंह (कांग्रेस-चकराता), रेखा आर्या ( बीजेपी- सोमेश्वर), मदन कौशिक ( बीजेपी-हरिद्वार), धन सिंह रावत ( बीजेपी-श्रीनगर), अनुकृति गुसाईं (कांग्रेस-लैंसडाउन)

assembly election 2022
उत्तराखंड में एक ही दिन में सारी सीटों के लिए वोटिंग हो रही है.

2017 में 65.60 फीसदी वोट पड़े थे जबकि 2012 में 66.85 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया था. 2007 में सिर्फ 59.50 पर्सेंट वोटरों ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया था. स्थापना के बाद 2002 में हुए पहले चुनाव में भी उम्मीद से कम 54.34 फीसदी वोट पड़े थे.

उत्तरप्रदेश चुनाव का दूसरा चरण, मुसलमान और दलित तय करेंगे जीत-हार

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान हुआ था. 14 फरवरी को दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के नौ जिलों की 55 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सोमवार को 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

इन सीटों पर मुसलमानों की आबादी 27 फीसदी है. रामपुर और सहारनपुर के कुछ इलाकों में मुस्लिम समुदाय की आबादी 45 प्रतिशत से अधिक है. इन क्षेत्रों में दलित भी जनसंख्या भी पर्याप्त है. 20 सीटों पर दलित मतदाताओं की संख्या लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा है. दूसरे चरण में समावजादी पार्टी के गठबंधन ने 20 और बीएसपी ने 23 मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 20 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

दूसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों की दावेदारी

राजनीतिक दल कुल कैंडिडेट
भारतीय जनता पार्टी53
आम आदमी पार्टी 49
इंडियन नैशनल कांग्रेस52
बहुजन समाजवादी पार्टी 55
समाजवादी पार्टी 52
राष्ट्रीय लोकदल 3

इन 9 जिलों में है चुनाव

सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा. दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों में 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

55 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

(01) बेहट, (02) नकुड़, (03) सहारनपुर नगर, (04) सहारनपुर, (05) देवबंद, (06) रामपुर मनिहांरान (अ0जा0), (07) गंगोह, (17) नजीबाबाद, (18) नगीना (अ0जा0), (19) बढ़ापुर, (20) धामपुर, (21) नहटौर (अ0जा0), (22) बिजनौर, (23) चाँदपुर, (24) नूरपुर, (25) कांठ, (26) ठाकुरद्वारा, (27) मुरादाबाद ग्रामीण, (28) मुरादाबाद नगर, (29) कुन्दरकी, (30) बिलारी, (31) चंदौसी (अ0जा0), (32) असमोली, (33) सम्भल, (34) स्वार, (35) चमरव्वा, (36) बिलासपुर, (37) रामपुर, (38) मिलक (अ0जा0), (39) धनौरा (अ0जा0), (40) नौगावां सादात.

(41) अमरोहा, (42) हसनपुर, (111) गुन्नौर, (112) बिसौली (अ0जा0), (113) सहसवान, (114) बिल्सी, (115) बदायूँ, (116) शेखूपुर, (117) दातागंज, (118) बहेड़ी, (119) मीरगंज, (120) भोजीपुरा, (121) नवाबगंज, (122) फरीदपुर (अ0जा0), (123) बिथरी चैनपुर, (124) बरेली, (125) बरेली कैन्टोनमेन्ट, (126) आंवला, (131) कटरा, (132) जलालाबाद, (133) तिलहर, (134) पुवायां, (अ0जा0), (135) शाहजहांपुर तथा (136) ददरौल विधान सभा सीट शामिल हैं.

2017 के विधानसभा चुनाव में इन 55 विधानसभा सीटों पर करीब 65 फीसद मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने 55 सीटों में से 38 पर जीत दर्ज की थी, तो समाजवादी पार्टी को 15 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट गई थी.

नई दिल्ली : पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी खास है. सोमवार को गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों और यूपी विधानसभा की 55 सीटों के लिए वोटिंग होगी.

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे से छह बजे का समय कोविड पॉजिटिव वोटरों के लिए रिजर्व कर दिया है. गोवा में बीजेपी अकेली 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गोवा की जनता कांग्रेस के 37 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी 14 फरवरी को करेगी. कांग्रेस ने गोवा फारवर्ड पार्टी से समझौता किया है. शिवसेना ने 9 और एनसीपी ने 11 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से समझौता किया है.

assembly election 2022
गोवा का चुनावी हाल

गोवा के दिग्गज कैंडिडेट - सीएम प्रमोद सावंत ( बीजेपी). अमित पालेकर (आप), माइकल लोबो (कांग्रेस), उत्पल पर्रिकर (निर्दलीय), दिगंबर वसंत कामत (कांग्रेस), दिव्या विश्वजीत राणे (बीजेपी), एलेक्सियो लॉरेंको कांग्रेस ( कांग्रेस), सुधीर कानोलकर ( कांग्रेस), लुईजिन्हो फ्लेरियो (टीएमसी), चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), अलीना साल्दानहा (आप), विजय सरदेसाई (जीपीएफ)

गोवा में पिछले दो विधानसभा चुनावों से वोटर रेकॉर्ड मतदान कर रहे हैं. 2017 में 83 फीसदी और 2012 में 82.94 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था. इससे पहले 2007में गोवा विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत वोट पड़े थे, 2002 में 68.75 पर्सेंट वोटरों ने अपने अधिकार का प्रयोग किया था.

प्रमुख सीटें - मैंड्रेम, पेरनेम, बिचोलिम, तिविम, मापुसा, सिओलिम, सालिगाओ, कैलंगुट, पोरवोरिम, एल्डोना, पणजी, तलेइगाओ, सेंट क्रूज़, सेंट आंद्रे, कंबरजुआ, मैम, संक्वेलिम, पोरीम, वालपोई, प्रियोल, पोंडा, सिरोडा, मार्कैम, मोरमुगाओ, वास्को-डि-गामा, डाबोलिम, कोर्टालिम, नुवेम, कर्टोरिम, फतोर्डा, मडगाओ, बेनौलिम, नावेलिम, कनकोलिम, वेलिम, क्यूपेम, कर्चोरेम, सैनवोर्डेम, सेंगुम और कैनाकोना.

उत्तराखंड में कांटे का मुकाबला

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. यहां तीसरी ताकत के रुप में आम आदमी पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही है. यहां विधानसभा की 70 सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. कोरोना के कारण उत्तराखंड में भी बूथों की संख्या बढ़ाई गई है.

assembly election 2022
उत्तराखंड का चुनावी हाल

उत्तराखंड के दिग्गज कैंडिडेट - पुष्कर सिंह धामी (बीजेपी- खटीमा), हरीश रावत (कांग्रेस-लालकुआं), यशपाल आर्य ( कांग्रेस- बाजपुर), रामशरण नौटियाल ( बीजेपी- चकराता) , सतपाल महाराज ( बीजेपी-चौबुट्टखल), सुबोध उनियाल ( बीजेपी-नरेंद्रनगर), प्रीतम सिंह (कांग्रेस-चकराता), रेखा आर्या ( बीजेपी- सोमेश्वर), मदन कौशिक ( बीजेपी-हरिद्वार), धन सिंह रावत ( बीजेपी-श्रीनगर), अनुकृति गुसाईं (कांग्रेस-लैंसडाउन)

assembly election 2022
उत्तराखंड में एक ही दिन में सारी सीटों के लिए वोटिंग हो रही है.

2017 में 65.60 फीसदी वोट पड़े थे जबकि 2012 में 66.85 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया था. 2007 में सिर्फ 59.50 पर्सेंट वोटरों ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया था. स्थापना के बाद 2002 में हुए पहले चुनाव में भी उम्मीद से कम 54.34 फीसदी वोट पड़े थे.

उत्तरप्रदेश चुनाव का दूसरा चरण, मुसलमान और दलित तय करेंगे जीत-हार

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान हुआ था. 14 फरवरी को दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के नौ जिलों की 55 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सोमवार को 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

इन सीटों पर मुसलमानों की आबादी 27 फीसदी है. रामपुर और सहारनपुर के कुछ इलाकों में मुस्लिम समुदाय की आबादी 45 प्रतिशत से अधिक है. इन क्षेत्रों में दलित भी जनसंख्या भी पर्याप्त है. 20 सीटों पर दलित मतदाताओं की संख्या लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा है. दूसरे चरण में समावजादी पार्टी के गठबंधन ने 20 और बीएसपी ने 23 मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 20 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

दूसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों की दावेदारी

राजनीतिक दल कुल कैंडिडेट
भारतीय जनता पार्टी53
आम आदमी पार्टी 49
इंडियन नैशनल कांग्रेस52
बहुजन समाजवादी पार्टी 55
समाजवादी पार्टी 52
राष्ट्रीय लोकदल 3

इन 9 जिलों में है चुनाव

सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा. दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों में 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

55 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

(01) बेहट, (02) नकुड़, (03) सहारनपुर नगर, (04) सहारनपुर, (05) देवबंद, (06) रामपुर मनिहांरान (अ0जा0), (07) गंगोह, (17) नजीबाबाद, (18) नगीना (अ0जा0), (19) बढ़ापुर, (20) धामपुर, (21) नहटौर (अ0जा0), (22) बिजनौर, (23) चाँदपुर, (24) नूरपुर, (25) कांठ, (26) ठाकुरद्वारा, (27) मुरादाबाद ग्रामीण, (28) मुरादाबाद नगर, (29) कुन्दरकी, (30) बिलारी, (31) चंदौसी (अ0जा0), (32) असमोली, (33) सम्भल, (34) स्वार, (35) चमरव्वा, (36) बिलासपुर, (37) रामपुर, (38) मिलक (अ0जा0), (39) धनौरा (अ0जा0), (40) नौगावां सादात.

(41) अमरोहा, (42) हसनपुर, (111) गुन्नौर, (112) बिसौली (अ0जा0), (113) सहसवान, (114) बिल्सी, (115) बदायूँ, (116) शेखूपुर, (117) दातागंज, (118) बहेड़ी, (119) मीरगंज, (120) भोजीपुरा, (121) नवाबगंज, (122) फरीदपुर (अ0जा0), (123) बिथरी चैनपुर, (124) बरेली, (125) बरेली कैन्टोनमेन्ट, (126) आंवला, (131) कटरा, (132) जलालाबाद, (133) तिलहर, (134) पुवायां, (अ0जा0), (135) शाहजहांपुर तथा (136) ददरौल विधान सभा सीट शामिल हैं.

2017 के विधानसभा चुनाव में इन 55 विधानसभा सीटों पर करीब 65 फीसद मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने 55 सीटों में से 38 पर जीत दर्ज की थी, तो समाजवादी पार्टी को 15 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट गई थी.

Last Updated : Feb 14, 2022, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.