ऋषिकेश: अंकिता भंडारी मर्डर केस के बाद रिसॉर्ट पर सवाल खड़े होते रहते हैं. इसी बीच यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर स्थित नीरज रिसॉर्ट में लक्ष्मण झूला पुलिस ने बीती देर रात छापेमारी कर कैसीनो कांड में कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें चार गेम सहयोगी महिलाएं हैं. ये कार्रवाई प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. तो चलिए अब आपको बतातें हैं कि कैसे पुलिस ने इतने बड़े मामले का खुलासा किया है. दरअसल फिल्मी अंदाज में पुलिस नीरज रिसॉर्ट पहुंची और रिसॉर्ट में रूम बुक कराया. इसके बाद अंडर कवर टीम ने अंदर के माहौल को परखा फिर अपनी टीम को पूरी जानकारी दी. जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स नीरज रिसॉर्ट के अंदर दाखिल हुई और सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
![Rishikesh Resort Casino](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2023/19581335_15.jpg)
मुखबिर की सूचना पर कैसीनो का खुला राज: पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि नीरज रिसॉर्ट में अवैध कैसीनो लगाकर जुआ खिलाया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने लक्ष्मण झूला पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. रिसॉर्ट स्वामी आरके गुप्ता, मैनेजर साहिल ग्रोवर और फ्रंट ऑफिस मैनेजर तनुज गुप्ता पर भी केस दर्ज किया गया है. इन व्यक्तियों के खिलाफ थाना लक्ष्मण झूला में धारा 4 जुआ अधिनियम अंतर्गत रिसॉर्ट संचालक आर के गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि प्रबंध निदेशक साहिल ग्रोवर के खिलाफ धारा-3 जुआ अधिनियम और 60/ 68 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है.
![Rishikesh Resort Casino](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2023/19581335_16.jpg)
कैसीनो खिलाने का तरीकाः कैसीनो खेलने के लिए सबसे पहले आरोपी क्वाइन लेते हैं. इसके बाद 6 पत्ती का खेल खिलाया जाता है.जुआ खेलने वाले लोगों को नकदी के बदले कैसीनो चिप्स दी जाती हैं. इसके बाद खेल का , जो आयोजक होता है वह रकम का 5% हिस्सा रखकर बाकी रकम जीतने वाले को ऑनलाइन ट्रांसफर करता है.
![Rishikesh Resort Casino](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2023/19581335_17.jpg)
आरोपियों के खातों को किया जाएगा फ्रीज: एसएसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले से संबंधित सभी लोगों के खातों की भी जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी के खातों को फ्रीज करेगी.
-
#AgainstCrime #AttackOnCrime #ApradhMuktDevbhumi
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्रीमती_श्वेता_चौबे को मिली #सटीक_सूचना पर #देर_रात्रि पौड़ी पुलिस की #धमाकेदार कार्यवाही।#गढ़वाल में अवैध #कसीनों संचालन की #पहली_बड़ी #कार्यवाही pic.twitter.com/cqmkwds9VS
">#AgainstCrime #AttackOnCrime #ApradhMuktDevbhumi
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) September 22, 2023
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्रीमती_श्वेता_चौबे को मिली #सटीक_सूचना पर #देर_रात्रि पौड़ी पुलिस की #धमाकेदार कार्यवाही।#गढ़वाल में अवैध #कसीनों संचालन की #पहली_बड़ी #कार्यवाही pic.twitter.com/cqmkwds9VS#AgainstCrime #AttackOnCrime #ApradhMuktDevbhumi
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) September 22, 2023
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्रीमती_श्वेता_चौबे को मिली #सटीक_सूचना पर #देर_रात्रि पौड़ी पुलिस की #धमाकेदार कार्यवाही।#गढ़वाल में अवैध #कसीनों संचालन की #पहली_बड़ी #कार्यवाही pic.twitter.com/cqmkwds9VS
एक पुलिस जवान भी शामिल: नीरज रिसॉर्ट में अवैध रूप से चल रहे कैसीनो में जुआ खेलने वाले जुआरियों के साथ एक सिपाही भी पकड़ा गया है. सिपाही का नाम विनीत बताया जा रहा है, जो ऋषिकेश कोतवाली में तैनात है. इस संबंध में एसपी श्वेता चौबे ने कहा कि चालानी कार्रवाई करते हुए संबंधित जनपद को सूचित कर दिया गया है.
![Rishikesh Resort Casino](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2023/19581335_4.jpg)
ये भी पढ़ें: Watch: ऋषिकेश के जिस रिसॉर्ट में पड़ा छापा वहां मिली ये संदिग्ध चीजें, कैसीनो हुआ सील, ऑनर और MD वांछित
आरोपियों से बरामद नकदी और साम्रगी
1. 5 लाख 16 हजार रुपये नकद
2. कैसीनो चिप्स 3,993
3. ताश की 8 गड्डियां
4. 37 मोबाइल फोन
5. 6 शराब की बोतल
6. 7 खाली शराब की बोतल
7. शराब के गिलास
सीआईयू टीम
1. निरीक्षक मोहम्मद अकरम
2. उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा
3. उपनिरीक्षक जयपाल चौहान
4. मुख्य आरक्षी संतोष
5. आरक्षी अमरजीत
![Rishikesh Resort Casino](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2023/19581335_2.jpg)
क्रू पीयर (गेम सहयोगी)
1.भावना पांडे निवासी हरिनगर दिल्ली
2. इंद्रा निवासी जनकपुरी दिल्ली
3.रमीता श्रेष्टा निवासी,फतेहनगर
4. चीजा खोड़गा निवासी वेरीवाला दिल्ली खेल के सहयोगी हैं.
![Rishikesh Resort Casino](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2023/19581335_3.jpg)