ETV Bharat / bharat

शराब पीने से मना किया तो पत्नी की गोद से दो साल का बेटा छीना, जमीन पर पटककर मार डाला - अलीगढ़ में पिता ने पत्नी से बेटे को छीनकर मार डाला

अलीगढ़ में एक पिता ने अपने दो साल के बेटे को पत्नी की गोद से छीनकर जमीन पर पटककर मार (Father Murder His Son In Aligarh) डाला. इसके बाद से आरोपी फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 4:43 PM IST

अलीगढ़ में बेटे को जमीन पर पटककर मार डाला

अलीगढ़: जिले में पिता ने अपने बेटे को जमीन पर पटककर मौत की नींद सुला दिया. दरअसल, महिला ने पति को शराब पीने से मना किया था. इससे उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद उसने दो साल के बेटे की जमीन पर पटककर हत्या कर दी. घटना थाना टप्पल इलाके के आदमपुर की है. घटना के बाद से नशेड़ी पिता फरार है. वहीं, महिला ने थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना टप्पल के आदमपुर के रहने वाले प्रेमचंद उर्फ रवि ने चार साल पहले खुशबू से शादी की थी. शादी के बाद एक बेटा लवकुश हुआ. प्रेमचंद शराब पीने का आदी था. अक्सर शराब पीकर घर आता तो खुशबू के साथ मारपीट करता. वहीं, खुशबू ने शुक्रवार को शराब पीने से मना किया. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ. इस बीच प्रेमचंद ने दो साल के बेटे लवकुश को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं. वहीं, जब परिजन उसको इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आरोपी प्रेमचंद फरार है.

खुशबू ने बताया कि दो साल के बेटे को पति ने जमीन पर पटककर मार दिया. खुशबू ने बताया कि झगड़ा किसी बात का नहीं था. बस शराब पीने से मना किया था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बेटा महिला की गोद में था. वहीं, गुस्से में प्रेमचंद्र ने बेटे को गोद से छीनकर ईंट के खरंजे पर पटक दिया. इससे सिर पर गंभीर चोटें आईं. वहीं, डॉक्टर के पास दिखाने ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, थाना टप्पल प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बांदा ऑनर किलिंग : युवक की बहन ने पहले जताई थी हत्या की आशंका, फिर हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: Watch : मथुरा में 5 वर्षीय मासूम को गाय ने किया लहूलुहान, वीडियो वायरल

अलीगढ़ में बेटे को जमीन पर पटककर मार डाला

अलीगढ़: जिले में पिता ने अपने बेटे को जमीन पर पटककर मौत की नींद सुला दिया. दरअसल, महिला ने पति को शराब पीने से मना किया था. इससे उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद उसने दो साल के बेटे की जमीन पर पटककर हत्या कर दी. घटना थाना टप्पल इलाके के आदमपुर की है. घटना के बाद से नशेड़ी पिता फरार है. वहीं, महिला ने थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना टप्पल के आदमपुर के रहने वाले प्रेमचंद उर्फ रवि ने चार साल पहले खुशबू से शादी की थी. शादी के बाद एक बेटा लवकुश हुआ. प्रेमचंद शराब पीने का आदी था. अक्सर शराब पीकर घर आता तो खुशबू के साथ मारपीट करता. वहीं, खुशबू ने शुक्रवार को शराब पीने से मना किया. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ. इस बीच प्रेमचंद ने दो साल के बेटे लवकुश को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं. वहीं, जब परिजन उसको इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आरोपी प्रेमचंद फरार है.

खुशबू ने बताया कि दो साल के बेटे को पति ने जमीन पर पटककर मार दिया. खुशबू ने बताया कि झगड़ा किसी बात का नहीं था. बस शराब पीने से मना किया था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बेटा महिला की गोद में था. वहीं, गुस्से में प्रेमचंद्र ने बेटे को गोद से छीनकर ईंट के खरंजे पर पटक दिया. इससे सिर पर गंभीर चोटें आईं. वहीं, डॉक्टर के पास दिखाने ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, थाना टप्पल प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बांदा ऑनर किलिंग : युवक की बहन ने पहले जताई थी हत्या की आशंका, फिर हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: Watch : मथुरा में 5 वर्षीय मासूम को गाय ने किया लहूलुहान, वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 21, 2023, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.