ETV Bharat / bharat

झारखंड सरकार की झारगोव टीवी का फेसबुक अकाउंट हैक! पोस्ट की जा रही हैं अश्लील तस्वीरें, साइबर सेल को दी गई जानकारी

झारखंड सरकार की झारगोव टीवी का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. झारगोव वेब टीवी नाम देकर इस पेज से अश्लील तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं. साइबर सेल को इसकी जानकारी दे दी गई है.

Jharkhand government Jhargov TV Facebook account hacked
झारखंड सरकार की झारगोव टीवी का फेसबुक अकाउंट हैक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 1:25 PM IST

रांचीः झारखंड में साइबर अपराधी आम लोगों के साथ-साथ शासन प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बनते जा रहे हैं. इस बार राज्य सरकार के झारगोव टीवी के फेसबुक अकाउंट पर साइबर अटैक हुआ है. साइबर अपराधियों ने इस फेसबुक अकाउंट को ही हैक कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- Cyber Crime In Deoghar: देवघर उपायुक्त के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पैसे की मांग, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी

इस अकाउंट पर अश्लील तस्वीरें डाली जा रही हैं. झारगोव का संचालन करने वाले अरूण प्रकाश ने ईटीवी भारत को बताया कि इसकी जानकारी साइबर सेल को दे दी गई है. डीएसपी यशोधरा खुद अपने स्तर पर जांच कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता है हैक हो चुके उस अकाउंट को डिस्मेंटल करना.

झारगोव टीवी नहीं हुआ है हैकः अरूण प्रकाश ने बताया कि जुलाई माह में ही झारगोव टीवी के फेसबुक अकाउंट के आईडी और पासवर्ड को हैक कर लिया गया था. हालांकि फौरन एक्सपर्ट के जरिए पासवर्ड को बदल दिया गया था. लेकिन इसी बीच साइबर अपराधियों ने झारगोव वेब टीवी नाम से नया अकाउंट क्रिएट कर लिया था. उसी अकाउंट के जरिए अश्लील तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं.

लिहाजा नाम में समानता होने के कारण आम लोगों को लग रहा है कि झारगोव टीवी के ही फेसबुक अकाउंट को हैक किया गया है. श्रुति विजुअल इंफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के तहत झारगोव टीवी का संचालन साल 2017 से अरूण प्रकाश कर रहे हैं. इसी प्लेटफॉर्म पर सरकार के सारे कार्यक्रम सोशल मीडिया के जरिए लाइव किए जाते हैं. अरूण प्रकाश ने बताया कि साइबर सेल ने भरोसा दिलाया है कि उस नये अकाउंट को क्लोज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

रांचीः झारखंड में साइबर अपराधी आम लोगों के साथ-साथ शासन प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बनते जा रहे हैं. इस बार राज्य सरकार के झारगोव टीवी के फेसबुक अकाउंट पर साइबर अटैक हुआ है. साइबर अपराधियों ने इस फेसबुक अकाउंट को ही हैक कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- Cyber Crime In Deoghar: देवघर उपायुक्त के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पैसे की मांग, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी

इस अकाउंट पर अश्लील तस्वीरें डाली जा रही हैं. झारगोव का संचालन करने वाले अरूण प्रकाश ने ईटीवी भारत को बताया कि इसकी जानकारी साइबर सेल को दे दी गई है. डीएसपी यशोधरा खुद अपने स्तर पर जांच कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता है हैक हो चुके उस अकाउंट को डिस्मेंटल करना.

झारगोव टीवी नहीं हुआ है हैकः अरूण प्रकाश ने बताया कि जुलाई माह में ही झारगोव टीवी के फेसबुक अकाउंट के आईडी और पासवर्ड को हैक कर लिया गया था. हालांकि फौरन एक्सपर्ट के जरिए पासवर्ड को बदल दिया गया था. लेकिन इसी बीच साइबर अपराधियों ने झारगोव वेब टीवी नाम से नया अकाउंट क्रिएट कर लिया था. उसी अकाउंट के जरिए अश्लील तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं.

लिहाजा नाम में समानता होने के कारण आम लोगों को लग रहा है कि झारगोव टीवी के ही फेसबुक अकाउंट को हैक किया गया है. श्रुति विजुअल इंफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के तहत झारगोव टीवी का संचालन साल 2017 से अरूण प्रकाश कर रहे हैं. इसी प्लेटफॉर्म पर सरकार के सारे कार्यक्रम सोशल मीडिया के जरिए लाइव किए जाते हैं. अरूण प्रकाश ने बताया कि साइबर सेल ने भरोसा दिलाया है कि उस नये अकाउंट को क्लोज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Oct 10, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.