धनबादः रविवार को धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में सोमवार को जेल के अंदर जांच पड़ताल चल रही है. सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज धनबाद पहुंचे हैं. डीसी, एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी जेल के अंदर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. एआईजी हामिद अख्तर भी धनबाद जेल पहुंचे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की पुलिस भी धनबाद पहुंची है, यूपी पुलिस की टीम जेल के अंदर गई है.
रविवार को अमन सिंह को गोली मारने वाले व्यक्ति की शिनाख्त कर ली गई. इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन अब तक जिस पिस्टल से अमन सिंह को गोली मारी गई थी, वह पिस्टल जेल से बरामद नहीं हो सका है. पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस के आला अधिकारी जेल के अंदर रात से ही जांच पड़ताल में जुटे हैं. वहीं सोमवार को एआईजी हामिद अख्तर धनबाद पहुंचे हैं. हामिद अख्तर भी जेल के अंदर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. उनके साथ विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद बिन्हा भी जेल के अंदर प्रवेश कर चुके हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज के भी धनबाद पहुंचने की सूचना है. सरकार के स्तर से उन्हें भी जांच पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया है. इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में चार से पांच मामले अमन सिंह के ऊपर दर्ज हैं. ये मामले हत्या और रंगदारी से जुड़े हुए हैं. जानकारों की मानें तो इन्हीं मामलों को लेकर यूपी पुलिस धनबाद पहुंची है. वहीं अब तक कुल 43 मामले अमन सिंह के ऊपर दर्ज हैं. जिसमें से धनबाद के विभिन्न स्थानों में 30 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके अलावा 13 मामले दूसरे राज्यों के हैं.
इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर ऑडियो हो रहा वायरल, आशीष रंजन नामक शख्स ने ली हत्या की जिम्मेदारी
इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या करने वाले की हुई पहचान, जेल के अंदर पुलिस को नहीं मिला पिस्टल
इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या पर बोले परिजन, कहा- मर्डर के पीछे बड़ी साजिश, पहले भी जहर देने की हुई थी कोशिश