नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 रह गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
देश में लगातार 34 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 123 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1.04 अरब टीके की खुराक दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- कोविड टीकाकरण पर ओवैसी का सवाल, कितने लोगों को दी गई दोनों खुराक