नई दिल्ली : भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,096 नए मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,28,131 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 13,013 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 81 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,345 हो गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर स्वास्थ्य मंत्री का दावा, विश्व में सबसे अच्छे तरीके से निपटा भारत
इस समय देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 432 की कमी दर्ज की गई है. गौरतलब है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मामले 1 करोड़ के पार हो चले गए थे. वहीं पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को कोरोना मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे
(पीटीआई-भाषा)