नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. प्रियंका ने बताया कि वे फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई है. उन्होंने बताया कि वे घर पर ही आइसोलेटेड हो गई हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगी.
प्रियंका गांधी दो महीने में दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुई हैं. इससे पहले वे 3 जून को कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. तब उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रियंका ने तब ट्वीट कर कहा था कि हल्के लक्षण के बाद कोरोना टेस्ट कराया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, तब भी वे घर पर ही आइसोलेट हुई थीं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहा था.
-
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra tests positive for #COVID19; tweets, "will be isolating at home" pic.twitter.com/vXKK2geWU3
— ANI (@ANI) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra tests positive for #COVID19; tweets, "will be isolating at home" pic.twitter.com/vXKK2geWU3
— ANI (@ANI) August 10, 2022Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra tests positive for #COVID19; tweets, "will be isolating at home" pic.twitter.com/vXKK2geWU3
— ANI (@ANI) August 10, 2022
भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,047 केस सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान 19,539 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस 1,28,261 हो गए हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.94