कन्याकुमारी/जयपुर. कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) कन्याकुमारी से निकल रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर उथल-पुथल का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रबल उम्मीदवार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर दोहराया है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद को अपनाएं. गहलोत ने देश में बढ़ते ध्रुवीकरण पर चिंता जताते गृह युद्ध की आशंका जताई है.
उन्होंने कहा कि इससे पार्टी एकजुट रहेगी और राजनीति की वर्तमान चुनौतियों का मुकाबला भी आसानी से कर सकेंगे. कन्याकुमारी में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश का हर जाति, धर्म और वर्ग का व्यक्ति यह चाहता है की राहुल गांधी (Ashok Gehlot Supported Rahul Gandhi) पार्टी के अध्यक्ष बनें. क्योंकि हर कांग्रेस कार्यकर्ता जानता है कि जब इस परिवार का व्यक्ति अध्यक्ष बनता है, न्याय करता है.
गहलोत ने कहा कि गांधी परिवार कभी (CM Gehlot on Gandhi Family) अपने पराए की बात नहीं करता, जब कोई उससे मिलने जाता है और अपनी बात रखता है तो गांधी परिवार पार्टी के इंटरेस्ट में ही निर्णय लेते हैं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की विश्वसनीयता सबसे ज्यादा है. इसलिए पार्टी के सब लोग चाहते हैं कि कांग्रेस का नेतृत्व राहुल गांधी करें.
पार्टी एकजुट रहेगीः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज भी लोग राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की बात के पीछे इसलिए पड़े हैं, क्योंकि राहुल गांधी अगर पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे तो पार्टी एकजुट रहेगी. गहलोत ने कहा कि आज भी लोगों में यह भावना है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए. गहलोत ने कहा कि 2019 में जब हम लोकसभा चुनाव हार गए तो नैतिकता के आधार पर राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया था और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में उन्होंने यह कहा था कि कांग्रेस जो काम मुझे कहेगी मैं करूंगा. लेकिन मैं अध्यक्ष नहीं बनना चाहता. अब हम सब चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें.
गहलोत ने दिलाया यह भरोसाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को भरोसा दिलाया कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो हम सब लोग मिलकर राजनीति में उन्हें किसी तरीके की कमी नहीं आने देंगे. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी और आगे बढ़ेगी. वर्तमान समय में जो देश के सामने बड़ी बड़ी राजनीतिक चुनौतियां हैं अगर राहुल गांधी अध्यक्ष बनते हैं तो उनका मुकाबला आसानी से किया जा सकेगा.
तब सोनिया गांधी को कहा था...तो नहीं करेगा आपको इतिहास माफः राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने की बात कहते हुए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दुनिया के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई राजनीतिक परिवार 30 साल से राजनीति से दूर रहा हो. इस परिवार से ना कोई प्रधानमंत्री बना, ना ही कोई केंद्रीय मंत्री. गहलोत ने कहा कि ऐसा नहीं है की इस परिवार को मौका नहीं मिला, बल्कि सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री का मौका मिला तो उन्होंने डॉ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बना दिया.
उन्होंने सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि सोनिया गांधी को राजनीति में कोई इंटरेस्ट नहीं था. लेकिन उस समय कांग्रेस बिखर रही थी तो कांग्रेस को एकजुट करने के लिए हम सब लोगों ने सोनिया गांधी से यह रिक्वेस्ट की थी कि वह पार्टी की कमान संभालें. उस समय हम लोगों ने सोनिया गांधी से यह कहा था कि देश हित में कांग्रेस का रहना आवश्यक है और गांधी परिवार ने पंडित नेहरू से लेकर अब तक कांग्रेस को नेतृत्व प्रदान किया है. अगर कांग्रेस संकट में हो और आप परिवार की वारिस होकर भी अगर कांग्रेस अध्यक्ष का पद स्वीकार नहीं करेंगी और कांग्रेस बिखर गई तो आपको भी इतिहास माफ नहीं करेगा. गहलोत ने कहा कि हमें सोनिया गांधी को यह शब्द कहने पड़े थे, तब जाकर वह राजनीति में आई और आज 20 साल बाद जो लोग उन्हें विदेशी कहते थे, आज उनका सम्मान करते हैं.
पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा पर सोनिया का संदेश, कहा- यह संजीवनी का काम करेगी
देश मे ध्रुवीकरण को नहीं संभाला तो गृह युद्ध के हालातः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में बढ़ते ध्रुवीकरण पर चिंता जताते गृह युद्ध की आशंका जताई है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए भगवान से सद्बुद्धि मांगी है, ताकि वह इन हालातों को संभालें. भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने कन्याकुमारी पहुंचे सीएम गहलोत ने इस यात्रा को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य क्या है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार प्रधानमंत्री से अपील कर रही है कि वह देश से अपील करें कि मैं हिंसा बर्दाश्त नहीं करूंगा. लेकिन आज तक उन्होंने यह बात नहीं कही. आप देखते हैं कि देश में ध्रुवीकरण इतना बड़ा हो चुका है. गहलोत ने कहा कि आज देश में जाति, वर्ग ओर धर्म के नाम पर नफरत पैदा हो गई है.
इस देश में अगर इसको संभाला नहीं गया तो गृह युद्ध की तरफ देश जा सकता है. गहलोत ने कहा की हिंसा हो रही है तभी ऐसी प्रॉब्लम हो रही है, क्योंकि जहां शांति,भाईचारा होगा वहीं विकास होगा. जबकि देश में अभी सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो रहा है. इतना ही नहीं देश में जहां गली, मोहल्ले में माइनॉरिटी के लोग रहते हैं वहां उन्हें चिंता लगी रहती है कि कब दंगा भड़क जाए? और दंगा हुआ तो हमारा क्या होगा. गहलोत ने कहा कि चाहे हिंदू माइनॉरिटी हो या मुस्लिम माइनॉरिटी हो, यह स्थिति सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि छुटपुट घटनाएं और दंगे होने लगे हैं लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ती जा रही है. महंगाई बेरोजगारी ने देश में चिंता और घबराहट पैदा कर दी है. गहलोत ने कहा की नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भगवान सद्बुद्धि दे. क्योंकि यह दोनों ही देश चला रहे हैं, दोनों को सद्बुद्धि दे. ये राहुल गांधी की प्यार मोहब्बत की भावना को समझें.
राहुल गांधी के प्यार का फार्मूला अपनाए भाजपाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा को राहुल गांधी के प्यार और मोहब्बत का फार्मूला अपनाना चाहिए. क्योंकि राहुल गांधी अहिंसा में भरोसा रखते हैं और गांधीवादी विचारधारा का समर्थन करते हैं. अगर राहुल गांधी की तरह भाजपा भी प्यार मोहब्बत का रास्ता अपनाएगी तो उसे सोशल मीडिया पर 5000 लोग बैठा कर करोड़ों खर्च करके किसी की इमेज खराब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की जनसंघ के समय से ही यह लोग इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की इमेज खराब करते रहे हैं. उन्होंने सोनिया गांधी के साथ भी यही किया और अब राहुल गांधी के साथ भी यही काम भाजपा कर रही है. गहलोत ने आरोप लगाया कि इन्होंने हमेशा कांग्रेस के नंबर वन की इमेज खराब करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पास जब पार्लिमेंट में गले लगने गए थे तो प्रधानमंत्री को भी बड़ा दिल दिखाते हुए राहुल गांधी के गले लगना चाहिए था.
पढ़ें : CM Gehlot Statement राहुल गांधी अध्यक्ष न बने तो कांग्रेस समर्थक घर बैठ जाएंगे
जो पार्टी छोड़ गए या जा रहे उन्हें क्या महत्व देनाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की जा रही बयानबाजी पर भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए हैं या जा रहे हैं, उन्हें महत्व देने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि वह कांग्रेस की भावना को रिप्रेजेंट नहीं करते. उन्होंने स्वार्थ के कारण पार्टी छोड़ी अन्यथा कौन अपने घर को छोड़कर जाता है?. जो पार्टी छोड़ कर गए हैं या जा रहे हैं उन्हें भले ही पद मिल गए हो लेकिन उनकी आत्मा से जो आवाज आ रही है उसकी भावना अलग होगी.
राजेंद्र यादव पर इनकम टैक्स का छापा पर यह बोले गहलोतः मंत्री राजेंद्र यादव के यहां इनकम टैक्स के छापे को लेकर गहलोत ने कहा कि बाकी क्या रह गया. हम तो पिछले 8 साल से कह रहे हैं कि जब से यह राज आया है तबसे ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई ने आतंक मचा रखा है विपक्षी पार्टियों पर. इसीलिए संवैधानिक संस्थाओं को दबाव में होने की बात मैं कहता हूं.