रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाम के सीएम भगवंत मान से मुलाकात होगी. उनकी मुलाकात कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी. गुरुवार रात ही दोनों राज्यों के सीएम रांची पहुंच चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः दाऊद से जुड़े फरार तस्कर के गिरोह के पैसे का इस्तेमाल आतंकी वित्तपोषण में किया गया- मुंबई पुलिस
झारखंड में दिल्ली के सीएमः बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रांची एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ सांसद गौरव चड्डा और संजय सिंह भी रांची आए. आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इनकी मुलाकात होगी. केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ हेमंत सोरेन का समर्थन मांगने के लिए झारखंड आए हैं.
12 बजे होगी मुलातातः रांची आने से पहले अरविंद केजरीवाल चेन्नई में थे. वहां उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की थी. वहीं से वो विशेष विमान से रांची पहुंचे हैं. आज कांके रोड स्थित सीएम आवास में तीनों मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी. यह मुलाकात 12 बजे होगी. मिली जानकारी के अनुसार मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान वापस 2 बजकर 30 मिनट पर रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. अपने इस दौरे में अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं से कोई मीटिंग नहीं करेंगे. हालांकि आज वो अपने कुछ नजदीकी लोगों से होटल में मिलेंगे.
अरविंद केजरीवाल के दौरे का उद्देश्यः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के एक अध्यादेश के खिलाफ विभिन्न दलों का समर्थन हासिल करना चाहते हैं. जिससे कि उस अध्यादेश को चुनौती दी जा सके. इस वजह से अरविंद केजरीवाल रांची आए हैं.
अध्यादेश में क्या हैः बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली संशोधन अध्यादेश 2023 पास किया है. इस अध्यादेश के तहत अफसरों के तबादले से जुड़े मामले में अंतिम फैसला उपराज्यपाल का माना जाएगा.
इस अध्यादेश है कि दिल्ली में सेवा दे रहे दानिक्स कैडर ग्रुप A के अधिकारी यानी दिल्ली, अंडमान-निकोबार, लक्ष्यद्वीप, दमन-दीव, दादर-नगर हवेली के अधिकारियों का तबादला और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण का गठन होगा. प्राधिकरण को फैसला लेने का अधिकार तो हो होगा लेकिन अंतिम रूप से उपराज्यपाल फैसला ही मान्य होगा.