जम्मू: भगवान शिव की पवित्र गदा 'छड़ी मुबारक' को मंगलवार को पारंपरिक पहलगाम मार्ग से जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में स्थित बूढ़ा अमरनाथ जी की गुफा तक ले जाया गया. भगवान शिव को समर्पित बूढ़ा अमरनाथ को चट्टानी बाबा अमरनाथ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है और यह जम्मू से 290 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है. इस पवित्र छड़ी यात्रा का नेतृत्व आचार्य श्री श्री महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने किया और इसे पुंछ में दशनामी अखाड़ा मंदिर परिसर से मंडी के राजपुरा क्षेत्र में श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर तक ले जाया गया.
पुंछ अखाड़ा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजा और हवन के बाद यात्रा की शुरुआत हुई. इस अवसर पर उपायुक्त इंदर जीत, डीआईजी राजौरी पुंछ रेंज, डॉ मोहम्मद हसीब मुगल और एसएसपी रोहित बसकोत्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष और पूर्व विधायक रविंदर रैना भी मौजूद थे. पूजा और हवन के बाद स्वामी ने एक भव्य धार्मिक सभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : पुंछ के अखाड़ा मंदिर से साधु-संतो के साथ निकली छड़ी यात्रा
समुद्र तल से 4,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर पुंछ के मंडी क्षेत्र में सुरम्य वातावरण के बीच स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव का यह प्राचीन मंदिर हिमालय में उस स्थान पर स्थित है, जहां लंका के राजा रावण के दादा ऋषि पुलत्स्य ने कई दशकों तक शिव की पूजा की थी. पीर पंजाल (हिमालय) के लोरन-मंडी पहाड़ों से पुंछ और पीओके तक बहने वाली पुलस्त नदी का नाम इस महान संत के नाम पर रखा गया है. छड़ी मुबारक दो दिनों तक मंदिर में रहेगा और रक्षा बंधन के अगले दिन वापस लाया जाएगा.