ETV Bharat / bharat

उपचुनाव परिणाम अपडेट : त्रिपुरा में तीन सीटों पर भाजपा की जीत, रामपुर लोस सीट पर भी भाजपा का कब्जा, झारखंड में कांग्रेस जीती

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Jun 26, 2022, 7:16 PM IST

उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए. उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी.

उपचुनाव
उपचुनाव
राज्यसीटजीते
उत्तर प्रदेशरामपुर (लोस)भाजपा
उत्तर प्रदेशआजमगढ़ (लोस)भाजपा
पंजाबसंगरूर (लोस) अकाली दल (अ)
त्रिपुराअगरतला (विस) कांग्रेस
त्रिपुराजुबराजनगर (विस)भाजपा
त्रिपुरासूरमा (विस) भाजपा
त्रिपुराटाउन (विस)भाजपा
दिल्लीराजिंदर नगर (विस) आप
आंध्र प्रदेशआत्मकुरु (विस) वाई एस आर कांग्रेस
झारखंडमांडर (विस)कांग्रेस

नई दिल्ली: दिल्ली एवं पांच अन्य राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वास्ते 23 जून को हुए मतदान के नतीजे आए. त्रिपुरा में चार सीटों में तीन पर भाजपा की जीत हुई है. रामपुर लोस सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया है. पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर 'आप' को झटका लगा है.

दिल्ली में आप की जीत : दिल्ली में राजिंदर नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने भाजपा के राजेश भाटिया को 11468 मतों के अंतर से हरा दिया है. दुर्गेश पाठक को 40319 यानी 55.78 प्रतिशत वोट मिले. जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश भाटिया को 28851 वोट यानी 39.91 वोट मिले.

आजम के गढ़ में जीती भाजपा : उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम सिंह लोधी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के आसिम रजा से चुनाव जीत गए हैं. रजा आजम खान के पसंदीदा उम्मीदवार बताए जा रहे थे. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के प्रत्याशी मो. असीम राजा को 42048 वोटों से हरा दिया.

त्रिपुरा में सीएम माणिक साहा जीते : त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने तीन, कांग्रेस ने एक सीट जीती. निर्वाचन आयोग ने कहा कि टाउन बोरडोवाली सीट पर मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार माणिक साहा ने 6,104 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें 17,181 मत मिले, जो डाले गए कुल मतों का 51.63 प्रतिशत है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11,077 मत मिले, जो कुल मतों का 33.29 फीसद है. अगरतला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन को 3,163 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्हें 17,241 वोट मिले, जो डाले गए कुल वोट का 43.46 प्रतिशत है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार अशोक सिन्हा को 14,268 (35.57 प्रतिशत) मत मिले. इस जीत के साथ ही रॉय बर्मन विधानसभा में कांग्रेस के एकमात्र विधायक बन गए हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.

माकपा के गढ़ जुबराजनगर में भाजपा को 4,572 मतों के अंतर से जीत मिली है. भाजपा उम्मीदवार मलिना देबनाथ को 18,769 (51.83 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि माकपा के शैलेंद्र चंद्र नाथ के खाते में 14,197 (39.2 प्रतिशत) वोट आए. सुरमा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार स्वप्ना दास को 4,583 मतों के अंतर से जीत मिली. उन्हें कुल 16,677 (42.34 प्रतिशत) वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी टिपरा मोथा के उम्मीदवार बाबूराम सतनामी के खाते में 12,094 (30.7 प्रतिशत) वोट आए. उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान हुआ था.

आंध्र प्रदेश में मेकापति विक्रम रेड्डी जीते : आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने आत्मकुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 82,000 से अधिक मतों से जीत हासिल करते हुए इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार एम. विक्रम रेड्डी ने 82,742 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जी भरत कुमार को हराया है. भरत कुमार और अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. विक्रम रेड्डी 1,02,074 मतों के साथ पहले स्थान पर रहे और जीत का परचम लहराया, जबकि भाजपा उम्मीदवार 19,332 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार को 4,897 वोट मिले. नेल्लोर जिले की आत्मकुर विधानसभा सीट पर गुरुवार को हुए उपचुनाव में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ और रविवार को मतगणना हुई. विक्रम रेड्डी ने पहले ही राउंड से बढ़त बना ली थी और फिर सभी राउंड में अपनी बढ़त को बरकरार रखा. इस साल फरवरी में उद्योग मंत्री एम. गौतम रेड्डी के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था.

संगरूर में अकाली दल (अ) की जीत : पंजाब की संगरूर लोस सीट पर आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है.यहां शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को 5,822 मतों से हराया. संगरूर में 'आप' को ऐसे समय हार मिली है जब वह पड़ोसी हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आक्रामक तरीके से प्रचार कर रही है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष और प्रत्याशी 77 वर्षीय सिमरनजीत सिंह मान को करीब 23 साल के बाद संगरूर लोकसभा सीट पर जीत मिली है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सिमरनजीत सिंह मान को 2,53,154 मत मिले जबकि गुरमेल सिंह को 2,47,332 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी दलवीर सिंह गोल्डी, भाजपा प्रत्याशी केवल ढिल्लों और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रत्याशी कमलदीप कौर राजोआना क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.

झारखंड में कांग्रेस प्रत्याशी नेहा शिल्पी तिर्की जीतीं : मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी नेहा शिल्पी तिर्की ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को परास्त किया है. मांडर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बंधू तिर्की को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक विशेष अदालत ने तिर्की को भ्रष्टाचार के मामले में 28 मार्च को तीन साल के कैद की सजा सुनाई थी.

पढ़ें- आप को बड़ा झटका: सीएम भगवंत के गढ़ में हारी पार्टी, सिमरनजीत जीते

राज्यसीटजीते
उत्तर प्रदेशरामपुर (लोस)भाजपा
उत्तर प्रदेशआजमगढ़ (लोस)भाजपा
पंजाबसंगरूर (लोस) अकाली दल (अ)
त्रिपुराअगरतला (विस) कांग्रेस
त्रिपुराजुबराजनगर (विस)भाजपा
त्रिपुरासूरमा (विस) भाजपा
त्रिपुराटाउन (विस)भाजपा
दिल्लीराजिंदर नगर (विस) आप
आंध्र प्रदेशआत्मकुरु (विस) वाई एस आर कांग्रेस
झारखंडमांडर (विस)कांग्रेस

नई दिल्ली: दिल्ली एवं पांच अन्य राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वास्ते 23 जून को हुए मतदान के नतीजे आए. त्रिपुरा में चार सीटों में तीन पर भाजपा की जीत हुई है. रामपुर लोस सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया है. पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर 'आप' को झटका लगा है.

दिल्ली में आप की जीत : दिल्ली में राजिंदर नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने भाजपा के राजेश भाटिया को 11468 मतों के अंतर से हरा दिया है. दुर्गेश पाठक को 40319 यानी 55.78 प्रतिशत वोट मिले. जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश भाटिया को 28851 वोट यानी 39.91 वोट मिले.

आजम के गढ़ में जीती भाजपा : उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम सिंह लोधी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के आसिम रजा से चुनाव जीत गए हैं. रजा आजम खान के पसंदीदा उम्मीदवार बताए जा रहे थे. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के प्रत्याशी मो. असीम राजा को 42048 वोटों से हरा दिया.

त्रिपुरा में सीएम माणिक साहा जीते : त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने तीन, कांग्रेस ने एक सीट जीती. निर्वाचन आयोग ने कहा कि टाउन बोरडोवाली सीट पर मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार माणिक साहा ने 6,104 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें 17,181 मत मिले, जो डाले गए कुल मतों का 51.63 प्रतिशत है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11,077 मत मिले, जो कुल मतों का 33.29 फीसद है. अगरतला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन को 3,163 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्हें 17,241 वोट मिले, जो डाले गए कुल वोट का 43.46 प्रतिशत है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार अशोक सिन्हा को 14,268 (35.57 प्रतिशत) मत मिले. इस जीत के साथ ही रॉय बर्मन विधानसभा में कांग्रेस के एकमात्र विधायक बन गए हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.

माकपा के गढ़ जुबराजनगर में भाजपा को 4,572 मतों के अंतर से जीत मिली है. भाजपा उम्मीदवार मलिना देबनाथ को 18,769 (51.83 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि माकपा के शैलेंद्र चंद्र नाथ के खाते में 14,197 (39.2 प्रतिशत) वोट आए. सुरमा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार स्वप्ना दास को 4,583 मतों के अंतर से जीत मिली. उन्हें कुल 16,677 (42.34 प्रतिशत) वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी टिपरा मोथा के उम्मीदवार बाबूराम सतनामी के खाते में 12,094 (30.7 प्रतिशत) वोट आए. उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान हुआ था.

आंध्र प्रदेश में मेकापति विक्रम रेड्डी जीते : आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने आत्मकुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 82,000 से अधिक मतों से जीत हासिल करते हुए इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार एम. विक्रम रेड्डी ने 82,742 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जी भरत कुमार को हराया है. भरत कुमार और अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. विक्रम रेड्डी 1,02,074 मतों के साथ पहले स्थान पर रहे और जीत का परचम लहराया, जबकि भाजपा उम्मीदवार 19,332 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार को 4,897 वोट मिले. नेल्लोर जिले की आत्मकुर विधानसभा सीट पर गुरुवार को हुए उपचुनाव में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ और रविवार को मतगणना हुई. विक्रम रेड्डी ने पहले ही राउंड से बढ़त बना ली थी और फिर सभी राउंड में अपनी बढ़त को बरकरार रखा. इस साल फरवरी में उद्योग मंत्री एम. गौतम रेड्डी के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था.

संगरूर में अकाली दल (अ) की जीत : पंजाब की संगरूर लोस सीट पर आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है.यहां शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को 5,822 मतों से हराया. संगरूर में 'आप' को ऐसे समय हार मिली है जब वह पड़ोसी हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आक्रामक तरीके से प्रचार कर रही है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष और प्रत्याशी 77 वर्षीय सिमरनजीत सिंह मान को करीब 23 साल के बाद संगरूर लोकसभा सीट पर जीत मिली है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सिमरनजीत सिंह मान को 2,53,154 मत मिले जबकि गुरमेल सिंह को 2,47,332 मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी दलवीर सिंह गोल्डी, भाजपा प्रत्याशी केवल ढिल्लों और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रत्याशी कमलदीप कौर राजोआना क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.

झारखंड में कांग्रेस प्रत्याशी नेहा शिल्पी तिर्की जीतीं : मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी नेहा शिल्पी तिर्की ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को परास्त किया है. मांडर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बंधू तिर्की को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक विशेष अदालत ने तिर्की को भ्रष्टाचार के मामले में 28 मार्च को तीन साल के कैद की सजा सुनाई थी.

पढ़ें- आप को बड़ा झटका: सीएम भगवंत के गढ़ में हारी पार्टी, सिमरनजीत जीते

Last Updated : Jun 26, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.