ETV Bharat / bharat

MSP की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेगा भारतीय किसान संघ

आरएसएस की कृषक इकाई भारतीय किसान संघ भी अब किसानों को फसल पर लाभकारी मूल्य के अधिकार की मांग के साथ 8 सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा. इन्हीं मुद्दों पर ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अभिजीत ठाकुर ने दिल्ली में भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी से विशेष बातचीत की.

Indian
Indian
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 10:54 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी ने बताया कि 11 अगस्त को किसान संघ ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने की मांग की थी. किसान संघ ने 31 अगस्त तक प्रधानमंत्री के जबाब की प्रतीक्षा की लेकिन जब सरकार की तरफ से कोई जबाब नहीं आया तो देश के सबसे बड़े किसान संगठन ने आंदोलन का आवाह्न कर दिया है.

उन्होंने कहा कि 8 सितंबर के कार्यक्रम के तहत देशभर में किसान संघ के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे. दिल्ली में जंतर-मंतर पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. बद्रीनारायण चौधरी ने आगे कहा कि सरकार को उनकी बात माननी चाहिए क्योंकि यह जायज मांग है.

भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी से विशेष बातचीत

यदि सरकार इस मांग से सहमत नहीं है तो उन्हें बताना चाहिए कि क्यों लाभकारी मूल्य की मांग में कोई तर्क नहीं है. एमएसपी पर खरीद की गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग के साथ पिछले 10 महीनों से दिल्ली के बोर्डर पर आंदोलन चल रहा है.

हालांकि बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों की मांग में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग सबसे प्राथमिक है. इसके उलट भारतीय किसान संघ तीन कृषि कानूनों के समर्थन में है बशर्ते सरकार इनमें 5 संशोधन करे. चौधरी कहते हैं कि सीधे कानूनों को रद्द करने की मांग ठीक नहीं है.

उन्होंने इन कानूनों का अध्ययन करने के बाद पाया कि यह किसनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और कृषि क्षेत्र में अन्य रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा. सरकार को इन कानूनों के तहत किसनों को सुरक्षा देने के लिए अलग से किसान न्यायालय स्थापित करने चाहिए. खरीददार कंपनियों का पूरा विवरण किसी वेबसाइट पर उपलब्ध होनी चहिए.

किसानों को उनकी फसल की कीमत सीधे और फसल के उठाव के साथ ही मिले. उधार खरीद की परिस्थिति में खरीददार कंपनी की सीमा तय हो. इन प्रावधानों के साथ तीन कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं दिखती और यह किसानों के लिए लाभकारी ही सिद्ध होंगे.

बहरहाल किसान संघ की मांग किसनों के लिए लाभकारी मूल्य पर केंद्रित है और तीन कृषि कानूनों का मुद्दा इस आंदोलन का हिस्सा नहीं है. बद्रीनारायण कहते हैं कि सरकार 23 फसलों पर एमएसपी तय करती है लेकिन चार-पांच फसल पर ही वास्तव में किसान इसका लाभ ले पाते हैं.

8 सितंबर के आंदोलन और ज्ञापन देने के बाद किसान संघ 10 दिन और सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार करेगी. यदि सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा. एमएसपी के फॉर्मूला पर किसान संघ के महासचिव कहते हैं कि अलग-अलग राज्यों में परिस्थियां अलग हैं.

पंजाब में बिजली-पानी सरकार मुफ्त दे रही है तो राजस्थान में किसानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसे में एक देश-एक एमएसपी तय करना किसी राज्य के किसान को लाभ पहुंचाता है तो कहीं किसनों को इसका नुकसान झेलना पड़ता है.

इसलिए राज्यों की स्थानीय परिस्थितियों और फसल पर लागत के आधार पर सरकार को एमएसपी निर्धारित करनी चाहिए. किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए भारतीय किसान संघ ने सरकार को एक बार फिर कमिटी गठित करने का ही सुझाव दिया है.

यह भी पढ़ें-किसान महापंचायत : कूच कर रहे किसान नेता हिरासत में, राकेश टिकैत बोले- सरकार की मंशा टकराव की स्थिति पैदा करना

कमिटी गठित कर कानूनों पर चर्चा और उसके बाद संशोधन की बात को संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही इंकार कर चुका है. ऐसे में किसान आंदोलन को खत्म करने का कोई समाधान बहरहाल दिखाई नहीं देता.

नई दिल्ली : भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी ने बताया कि 11 अगस्त को किसान संघ ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने की मांग की थी. किसान संघ ने 31 अगस्त तक प्रधानमंत्री के जबाब की प्रतीक्षा की लेकिन जब सरकार की तरफ से कोई जबाब नहीं आया तो देश के सबसे बड़े किसान संगठन ने आंदोलन का आवाह्न कर दिया है.

उन्होंने कहा कि 8 सितंबर के कार्यक्रम के तहत देशभर में किसान संघ के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे. दिल्ली में जंतर-मंतर पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. बद्रीनारायण चौधरी ने आगे कहा कि सरकार को उनकी बात माननी चाहिए क्योंकि यह जायज मांग है.

भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी से विशेष बातचीत

यदि सरकार इस मांग से सहमत नहीं है तो उन्हें बताना चाहिए कि क्यों लाभकारी मूल्य की मांग में कोई तर्क नहीं है. एमएसपी पर खरीद की गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग के साथ पिछले 10 महीनों से दिल्ली के बोर्डर पर आंदोलन चल रहा है.

हालांकि बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों की मांग में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग सबसे प्राथमिक है. इसके उलट भारतीय किसान संघ तीन कृषि कानूनों के समर्थन में है बशर्ते सरकार इनमें 5 संशोधन करे. चौधरी कहते हैं कि सीधे कानूनों को रद्द करने की मांग ठीक नहीं है.

उन्होंने इन कानूनों का अध्ययन करने के बाद पाया कि यह किसनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और कृषि क्षेत्र में अन्य रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा. सरकार को इन कानूनों के तहत किसनों को सुरक्षा देने के लिए अलग से किसान न्यायालय स्थापित करने चाहिए. खरीददार कंपनियों का पूरा विवरण किसी वेबसाइट पर उपलब्ध होनी चहिए.

किसानों को उनकी फसल की कीमत सीधे और फसल के उठाव के साथ ही मिले. उधार खरीद की परिस्थिति में खरीददार कंपनी की सीमा तय हो. इन प्रावधानों के साथ तीन कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं दिखती और यह किसानों के लिए लाभकारी ही सिद्ध होंगे.

बहरहाल किसान संघ की मांग किसनों के लिए लाभकारी मूल्य पर केंद्रित है और तीन कृषि कानूनों का मुद्दा इस आंदोलन का हिस्सा नहीं है. बद्रीनारायण कहते हैं कि सरकार 23 फसलों पर एमएसपी तय करती है लेकिन चार-पांच फसल पर ही वास्तव में किसान इसका लाभ ले पाते हैं.

8 सितंबर के आंदोलन और ज्ञापन देने के बाद किसान संघ 10 दिन और सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार करेगी. यदि सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा. एमएसपी के फॉर्मूला पर किसान संघ के महासचिव कहते हैं कि अलग-अलग राज्यों में परिस्थियां अलग हैं.

पंजाब में बिजली-पानी सरकार मुफ्त दे रही है तो राजस्थान में किसानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसे में एक देश-एक एमएसपी तय करना किसी राज्य के किसान को लाभ पहुंचाता है तो कहीं किसनों को इसका नुकसान झेलना पड़ता है.

इसलिए राज्यों की स्थानीय परिस्थितियों और फसल पर लागत के आधार पर सरकार को एमएसपी निर्धारित करनी चाहिए. किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए भारतीय किसान संघ ने सरकार को एक बार फिर कमिटी गठित करने का ही सुझाव दिया है.

यह भी पढ़ें-किसान महापंचायत : कूच कर रहे किसान नेता हिरासत में, राकेश टिकैत बोले- सरकार की मंशा टकराव की स्थिति पैदा करना

कमिटी गठित कर कानूनों पर चर्चा और उसके बाद संशोधन की बात को संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही इंकार कर चुका है. ऐसे में किसान आंदोलन को खत्म करने का कोई समाधान बहरहाल दिखाई नहीं देता.

Last Updated : Sep 8, 2021, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.