ETV Bharat / bharat

झारखंड विस चुनाव : अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 70.87प्रतिशत मतदान मतदान - jharkhand assembly election

etvbharat
झारखंड में मतदान
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 7:28 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 7:20 PM IST

19:17 December 20

अंतिम चरण में 70.87 प्रतिशत मतदान

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए आरंभिक आंकड़ों के अनुसार कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

शुक्रवार शाम पांच बजे मतदान का समय समाप्त होने तक विधानसभा की 16 सीटों के लिए अतिम चरण में कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.

अंतिम चरण में 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 40,05,287 मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक ईवीएम मशीनों में बंद कर दिये. इन सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं और वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इन 16 सीटों में से छह झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि अंतिम एवं पांचवें चरण के लिए शाम पांच बजे तक प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से 70.87 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है.

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक राजमहल विधानसभा सीट पर 67.23 प्रतिशत, बोरियो सीट पर 71.58, बरहेट सीट पर 70.07 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा सीट पर 70.01 प्रतिशत, पाकुड़ पर रिकार्ड 76.10, महेशपुर पर 74.81, शिकारीपाडा पर 72.50, नाला पर 78.01, जामताड़ा पर 74.77, दुमका पर 59.73, जामा पर 65.27, जरमुंडी पर 71.53 प्रतिशत, सारठ पर 75.97, पोडैयाहाट पर 69.61, गोड्डा पर 68.54 और महगामा सीट पर 67.23 प्रतिशत मतदान की खबर है.

पांचवे और अंतिम चरण की सीटों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ और तड़के ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए पहुंच गये और पिछले चार चरणों की तुलना में अंतिम चरण में सर्वाधिक मतदान हुआ.

उन्होंने बताया कि इन सभी सीटों के लिए कुल 5389 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण क्षेत्र में 5120 मतदान केंद्र स्थित थे. ये सभी मतदान केंद्र 4096 मतदान केंद्र भवनों में स्थित थे.

इन मतदाताओं में 20,49,921 पुरुष, 19,55,336 महिला, 30 तृतीय लिंग के और 93,779 नए मतदाता (18-19 साल के) थे. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा आयु के 41,505 और 49,446 दिव्यांग मतदाता शामिल थे.

मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ और दोपहर तीन बजे तक नक्सलवाद पीड़ित बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा समेत पांच विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. जबकि, अन्य 11 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान हुआ.

कुल 28 मतदान केन्द्रों के कर्मियों को हेलीकाप्टरों से उनके तैनाती के मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया गया था. कुल 84 दूरदराज के इलाकों में सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गयी थी.

उन्होंने बताया कि पांचवे चरण में जिन 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए वह छह जिलों में स्थित हैं. इनमें साहेबगंज जिले में राजमहल, बोरियो और बरहेट, पाकुड़ जिले में लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर, जामताड़ा जिले में नाला और जामताड़ा, दुमका जिले में शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और जरमुंडी, देवघर जिले में सारठ और गोड्डा जिले में पोडैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीटें शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि पांचवे चरण के चुनाव में 236 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिनमें 207 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनावों में गडबड़ी की शिकायत के बाद पुलिस ने कांग्रेस के उम्मीदवार जामताड़ा के निवर्तमान विधायक इरफान अंसारी के पिता पूर्व विधायक फुरकान अंसारी को दोपहर बाद नारायणपुर थाने में बैठा लिया था. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

उन्होंने बताया कि अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए मतदान का कार्य पूर्ण होने के बाद अब राज्य की सभी 81 सीटों के लिए मतदान का कार्य पूरा हो गया. इससे पूर्व चार चरणों में 30 नवंबर को 13, सात दिसंबर को 20 सीटों, 12 दिसंबर को 17 सीटों और 16 दिसंबर को 15 सीटों के लिए मतदान हुआ था. सभी सीटों के लिए मतगणना 23 दिसंबर को की जायेगी.

इस आखिरी चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, राज्य के कई मंत्रियों और झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव का भाग्य तय होगा. सोरेन बरहेट और दुमका दोनों सीटों से चुनाव मैदान में हैं.

15:17 December 20

दोपहर तीन बजे तक 59.16 प्रतिशत हुआ मतदान

15:06 December 20

चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बल के जवान की मौत

चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बल के जवान की मौत

विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर सुरक्षा में तैनात एक जवान की मौत ठंड लगने से हो गई. घटना बीती रात की है. जवान का नाम सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह है.

14:37 December 20

राज्य में मंत्री लुईस मरांडी ने किया मतदान, कहा- 110 प्रतिशत जीत पक्की

लुईस मरांडी ने किया मतदान....

दुमका में बीजेपी प्रत्याशी और राज्य सरकार में मंत्री लुईस मरांडी ने मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने दावा भी किया कि उनकी 110 प्रतिशत जीत पक्की है.

14:29 December 20

दिव्यांगों में भी है मतदान के लिए जोश और उमंग, अपने दायित्वों का बखूबी कर रहे निर्वहन

दिव्यांगों में भी है मतदान के लिए जोश

झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है. पाकुड़ के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिव्यांग मतदाता भी अपने मत के इस्तेमाल करने अपने बूथ पर पहुंच रहे.

14:05 December 20

दुमका में शांतिपूर्ण मतदान जारी, मतदाताओं ने दी अपनी राय

दुमका में शांतिपूर्ण मतदान जारी

दुमका में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है. मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है.

13:15 December 20

एक बजे तक 46.50 प्रतिशत हुआ मतदान

एक बजे तक 46.50 प्रतिशत हुआ मतदान

13:09 December 20

साहिबगंज में EVM खराब, मतदाता लौटे बेरंग

देखें पूरी खबर

साहिबगंज जिला प्रशासन का दावा उस समय फेल साबित हुआ, जब EVM की खराबी की वजह से मतदाता को बिना मतदान किए बैरंग लौटना पड़ा.

12:34 December 20

पाकुड़ में मतदान के लिए लोगों की लंबी कतार, हर उम्र के मतदाता अपने कर्तव्य का निर्वहन करने पहुंचे

वीडियो

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वोट करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया. लंबी कतार बनाए लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी भूमिका निभाना चाहता है.

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट के बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें यह बताने के लिए काफी हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में किस कदर अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं. इस दौरान कुछ मतदाताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी.

वोट करने के बाद मतदाताओं ने बताया कि पांच साल में एक बार यह महापर्व आता है, इसलिए वह इस अवसर को छोड़ना नहीं चाहते. हालांकि लिट्टीपाड़ा की जनता भाजपा सरकार से खासा नाराज नजर आई.

11:14 December 20

11 बजे तक 28.24 प्रतिशत मतदान

10:49 December 20

कड़ाके की ठंड पर भारी वोटरों का जोश, डीसी ने बुजुर्ग वोटर को गुलाब देकर किया सम्मानित

वोटर में दिख रहा जोश

जामताड़ा: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जामताड़ा में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाता लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

मतदाताओं में उत्साह
जामताड़ा में पांचवे और अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर महिलाओं में काफी उत्साह है. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं.

वोट की अपील
जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने मतदान केंद्र में पहुंचकर अपना मतदान किया. जामताड़ा में दो विधानसभा में होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में कुल 5, 00099 मतदाता अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं. 698 मतदान केंद्र बनाया गया है. इस लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया. जामताड़ा जिले के उपायुक्त ने उन्हें सम्मानित भी किया. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.

10:00 December 20

पीएम ने रिकार्ड तोड़ मतदान करने की अपील की

pm
modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम चरण के मतदान को लेकर अपनी बात ट्विटर पर साझा की. उन्होंने कहा,  झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें.

09:56 December 20

झारखंड में 9 बजे तक 12.01 प्रतिशत हुआ मतदान

jharkhand election
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान प्रतिशत

झारखंड में 9 बजे तक 12.01 प्रतिशत  मतदान हुआ है. जानें पूरा हाल...

  • बोरियो विधानसभा क्षेत्र के चसगवा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 149 में एक बुजुर्ग वोटर की हुई मौत
  • 65 वर्षीय सरयू साह वोट देकर जैसे ही बाहर निकले, हुई मौत
  • झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान जारी
  • राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में 5 बजे तक मतदान
  • बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
  • दुमका उपायुक्त ने बूथों का किया औचक निरीक्षण, 75 फीसदी से अधिक वोटिंग की जताई उम्मीद
  • जामताड़ा में मतदाताओं में उत्साह, उपायुक्त ने बुजुर्ग वोटर को गुलाब देकर किया सम्मानित
  • 9 बजे तक हुआ 12.01 फीसदी मतदान
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, मतदाताओं से मतदान करने की अपील की

08:52 December 20

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान शुरू

jharkhand election
मतदान के लिए व्हील चेयर पर भी पहुंच रहे हैं मतदाता

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में 6 जिलों के 16 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें 5 सीटों पर 3 बजे तक, वहीं 11 सीटों पर 5 बजे तक मतदान होगा. इन सीटों के लिए 236 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 207 पुरूष और 26 महिला मतदाता हैं. इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 40.05 लाख मतदाता करेंगे. जिसमें 20.49 लाख पुरूष मतदाता और 19.55 लाख महिला मतदाता हैं. वहीं, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 30 है. मतदान के लिए 5389 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 1717 बूथों को अतिसंवेदनशील और 1973 बूथों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है.प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक होने की वजह से राजमहल, नाला, जरमुंडी, सारठ और महगामा में एक से ज्यादा इवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.

07:16 December 20

Jharkhand Election

दुमका में मतदान करने पहुंचे मतदाता

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान हुआ. इस चरण में 6 जिलों के 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें 5 सीटों पर 3 बजे तक वहीं, 11 सीटों पर 5 बजे तक मतदान होगा. इन सीटों के लिए 236 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 207 पुरूष और 26 महिला मतदाता हैं. इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 40.05 मतदाता करेंगे.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण की 16 सीटों में से नक्सल प्रभावित पांच सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा, जबकि शेष 11 सीटों पर मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

झारखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने गुरुवार को यहां बताया, 'राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.'

उन्होंने बताया, 'बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा.

उन्होंने बताया, 'मतदान के लिए निर्धारित समय तक मतदान केंद्र में जो मतदाता मौजूद रहेंगे, उन्हें मतदान करने की इजाजत दी जाएगी.'

चौरसिया ने बताया, पांचवे चरण में 16 सीटों पर होनेवाले मतदान में रिजर्व समेत कुल 8,987 बैलेट यूनिट, 6,738 कंट्रोल यूनिट और 7,006 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा.'

उन्होंने बताया, 'जिन विधानसभा सीटों के लिए 16 या उससे ज्यादा उम्मीदवार हैं, वहां दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा, ऐसी सीटों की संख्या पांच (राजमहल, नाला, जरमुंडी, सारठ और महगामा) है.'

19:17 December 20

अंतिम चरण में 70.87 प्रतिशत मतदान

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए आरंभिक आंकड़ों के अनुसार कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

शुक्रवार शाम पांच बजे मतदान का समय समाप्त होने तक विधानसभा की 16 सीटों के लिए अतिम चरण में कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.

अंतिम चरण में 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 40,05,287 मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक ईवीएम मशीनों में बंद कर दिये. इन सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं और वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इन 16 सीटों में से छह झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि अंतिम एवं पांचवें चरण के लिए शाम पांच बजे तक प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से 70.87 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है.

उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक राजमहल विधानसभा सीट पर 67.23 प्रतिशत, बोरियो सीट पर 71.58, बरहेट सीट पर 70.07 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा सीट पर 70.01 प्रतिशत, पाकुड़ पर रिकार्ड 76.10, महेशपुर पर 74.81, शिकारीपाडा पर 72.50, नाला पर 78.01, जामताड़ा पर 74.77, दुमका पर 59.73, जामा पर 65.27, जरमुंडी पर 71.53 प्रतिशत, सारठ पर 75.97, पोडैयाहाट पर 69.61, गोड्डा पर 68.54 और महगामा सीट पर 67.23 प्रतिशत मतदान की खबर है.

पांचवे और अंतिम चरण की सीटों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ और तड़के ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए पहुंच गये और पिछले चार चरणों की तुलना में अंतिम चरण में सर्वाधिक मतदान हुआ.

उन्होंने बताया कि इन सभी सीटों के लिए कुल 5389 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण क्षेत्र में 5120 मतदान केंद्र स्थित थे. ये सभी मतदान केंद्र 4096 मतदान केंद्र भवनों में स्थित थे.

इन मतदाताओं में 20,49,921 पुरुष, 19,55,336 महिला, 30 तृतीय लिंग के और 93,779 नए मतदाता (18-19 साल के) थे. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा आयु के 41,505 और 49,446 दिव्यांग मतदाता शामिल थे.

मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ और दोपहर तीन बजे तक नक्सलवाद पीड़ित बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा समेत पांच विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. जबकि, अन्य 11 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान हुआ.

कुल 28 मतदान केन्द्रों के कर्मियों को हेलीकाप्टरों से उनके तैनाती के मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया गया था. कुल 84 दूरदराज के इलाकों में सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गयी थी.

उन्होंने बताया कि पांचवे चरण में जिन 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए वह छह जिलों में स्थित हैं. इनमें साहेबगंज जिले में राजमहल, बोरियो और बरहेट, पाकुड़ जिले में लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर, जामताड़ा जिले में नाला और जामताड़ा, दुमका जिले में शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और जरमुंडी, देवघर जिले में सारठ और गोड्डा जिले में पोडैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीटें शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि पांचवे चरण के चुनाव में 236 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिनमें 207 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनावों में गडबड़ी की शिकायत के बाद पुलिस ने कांग्रेस के उम्मीदवार जामताड़ा के निवर्तमान विधायक इरफान अंसारी के पिता पूर्व विधायक फुरकान अंसारी को दोपहर बाद नारायणपुर थाने में बैठा लिया था. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

उन्होंने बताया कि अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए मतदान का कार्य पूर्ण होने के बाद अब राज्य की सभी 81 सीटों के लिए मतदान का कार्य पूरा हो गया. इससे पूर्व चार चरणों में 30 नवंबर को 13, सात दिसंबर को 20 सीटों, 12 दिसंबर को 17 सीटों और 16 दिसंबर को 15 सीटों के लिए मतदान हुआ था. सभी सीटों के लिए मतगणना 23 दिसंबर को की जायेगी.

इस आखिरी चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, राज्य के कई मंत्रियों और झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव का भाग्य तय होगा. सोरेन बरहेट और दुमका दोनों सीटों से चुनाव मैदान में हैं.

15:17 December 20

दोपहर तीन बजे तक 59.16 प्रतिशत हुआ मतदान

15:06 December 20

चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बल के जवान की मौत

चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बल के जवान की मौत

विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर सुरक्षा में तैनात एक जवान की मौत ठंड लगने से हो गई. घटना बीती रात की है. जवान का नाम सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह है.

14:37 December 20

राज्य में मंत्री लुईस मरांडी ने किया मतदान, कहा- 110 प्रतिशत जीत पक्की

लुईस मरांडी ने किया मतदान....

दुमका में बीजेपी प्रत्याशी और राज्य सरकार में मंत्री लुईस मरांडी ने मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने दावा भी किया कि उनकी 110 प्रतिशत जीत पक्की है.

14:29 December 20

दिव्यांगों में भी है मतदान के लिए जोश और उमंग, अपने दायित्वों का बखूबी कर रहे निर्वहन

दिव्यांगों में भी है मतदान के लिए जोश

झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है. पाकुड़ के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिव्यांग मतदाता भी अपने मत के इस्तेमाल करने अपने बूथ पर पहुंच रहे.

14:05 December 20

दुमका में शांतिपूर्ण मतदान जारी, मतदाताओं ने दी अपनी राय

दुमका में शांतिपूर्ण मतदान जारी

दुमका में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है. मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है.

13:15 December 20

एक बजे तक 46.50 प्रतिशत हुआ मतदान

एक बजे तक 46.50 प्रतिशत हुआ मतदान

13:09 December 20

साहिबगंज में EVM खराब, मतदाता लौटे बेरंग

देखें पूरी खबर

साहिबगंज जिला प्रशासन का दावा उस समय फेल साबित हुआ, जब EVM की खराबी की वजह से मतदाता को बिना मतदान किए बैरंग लौटना पड़ा.

12:34 December 20

पाकुड़ में मतदान के लिए लोगों की लंबी कतार, हर उम्र के मतदाता अपने कर्तव्य का निर्वहन करने पहुंचे

वीडियो

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वोट करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया. लंबी कतार बनाए लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी भूमिका निभाना चाहता है.

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट के बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें यह बताने के लिए काफी हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में किस कदर अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं. इस दौरान कुछ मतदाताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी.

वोट करने के बाद मतदाताओं ने बताया कि पांच साल में एक बार यह महापर्व आता है, इसलिए वह इस अवसर को छोड़ना नहीं चाहते. हालांकि लिट्टीपाड़ा की जनता भाजपा सरकार से खासा नाराज नजर आई.

11:14 December 20

11 बजे तक 28.24 प्रतिशत मतदान

10:49 December 20

कड़ाके की ठंड पर भारी वोटरों का जोश, डीसी ने बुजुर्ग वोटर को गुलाब देकर किया सम्मानित

वोटर में दिख रहा जोश

जामताड़ा: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जामताड़ा में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाता लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

मतदाताओं में उत्साह
जामताड़ा में पांचवे और अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर महिलाओं में काफी उत्साह है. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं.

वोट की अपील
जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने मतदान केंद्र में पहुंचकर अपना मतदान किया. जामताड़ा में दो विधानसभा में होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में कुल 5, 00099 मतदाता अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं. 698 मतदान केंद्र बनाया गया है. इस लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया. जामताड़ा जिले के उपायुक्त ने उन्हें सम्मानित भी किया. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.

10:00 December 20

पीएम ने रिकार्ड तोड़ मतदान करने की अपील की

pm
modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम चरण के मतदान को लेकर अपनी बात ट्विटर पर साझा की. उन्होंने कहा,  झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें.

09:56 December 20

झारखंड में 9 बजे तक 12.01 प्रतिशत हुआ मतदान

jharkhand election
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान प्रतिशत

झारखंड में 9 बजे तक 12.01 प्रतिशत  मतदान हुआ है. जानें पूरा हाल...

  • बोरियो विधानसभा क्षेत्र के चसगवा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 149 में एक बुजुर्ग वोटर की हुई मौत
  • 65 वर्षीय सरयू साह वोट देकर जैसे ही बाहर निकले, हुई मौत
  • झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान जारी
  • राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में 5 बजे तक मतदान
  • बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
  • दुमका उपायुक्त ने बूथों का किया औचक निरीक्षण, 75 फीसदी से अधिक वोटिंग की जताई उम्मीद
  • जामताड़ा में मतदाताओं में उत्साह, उपायुक्त ने बुजुर्ग वोटर को गुलाब देकर किया सम्मानित
  • 9 बजे तक हुआ 12.01 फीसदी मतदान
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, मतदाताओं से मतदान करने की अपील की

08:52 December 20

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान शुरू

jharkhand election
मतदान के लिए व्हील चेयर पर भी पहुंच रहे हैं मतदाता

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में 6 जिलों के 16 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें 5 सीटों पर 3 बजे तक, वहीं 11 सीटों पर 5 बजे तक मतदान होगा. इन सीटों के लिए 236 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 207 पुरूष और 26 महिला मतदाता हैं. इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 40.05 लाख मतदाता करेंगे. जिसमें 20.49 लाख पुरूष मतदाता और 19.55 लाख महिला मतदाता हैं. वहीं, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 30 है. मतदान के लिए 5389 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 1717 बूथों को अतिसंवेदनशील और 1973 बूथों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है.प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक होने की वजह से राजमहल, नाला, जरमुंडी, सारठ और महगामा में एक से ज्यादा इवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.

07:16 December 20

Jharkhand Election

दुमका में मतदान करने पहुंचे मतदाता

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान हुआ. इस चरण में 6 जिलों के 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें 5 सीटों पर 3 बजे तक वहीं, 11 सीटों पर 5 बजे तक मतदान होगा. इन सीटों के लिए 236 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 207 पुरूष और 26 महिला मतदाता हैं. इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 40.05 मतदाता करेंगे.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण की 16 सीटों में से नक्सल प्रभावित पांच सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा, जबकि शेष 11 सीटों पर मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

झारखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने गुरुवार को यहां बताया, 'राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.'

उन्होंने बताया, 'बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा.

उन्होंने बताया, 'मतदान के लिए निर्धारित समय तक मतदान केंद्र में जो मतदाता मौजूद रहेंगे, उन्हें मतदान करने की इजाजत दी जाएगी.'

चौरसिया ने बताया, पांचवे चरण में 16 सीटों पर होनेवाले मतदान में रिजर्व समेत कुल 8,987 बैलेट यूनिट, 6,738 कंट्रोल यूनिट और 7,006 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा.'

उन्होंने बताया, 'जिन विधानसभा सीटों के लिए 16 या उससे ज्यादा उम्मीदवार हैं, वहां दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा, ऐसी सीटों की संख्या पांच (राजमहल, नाला, जरमुंडी, सारठ और महगामा) है.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 20, 2019, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.