ETV Bharat / bharat

10 राज्यों की 54 विधान सभा सीटों पर वोटिंग, एमपी पर टिकीं सबकी नजरें - उपचुनाव लाइव ईटीवी भारत

bypolls
10 राज्यों की 54 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव शुरू
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 10:07 PM IST

22:06 November 03

नगालैंड विधानसभा उपचुनावों में 87.1 फीसदी मतदान हुआ

कोहिमा: नगालैंड में विधानसभा की दो सीटों पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 43,242 मतदाताओं में से करीब 87.1 प्रतिशत ने वोट डाला. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि भारी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन के बीच मतदान हुआ.

सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 सीट के 22 मतदान केंद्रों पर 84.41 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट के 77 मतदान केंद्रों पर 89.8 फीसदी लोगों ने मतदान किया. दोनों सीटों पर सुबह छह बजे मतदान शुरू हुआ था.

उन्होंने बताया कि दोनों जगहों से किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है. इन दो सीटों से कुल आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं.

सिन्हा ने बताया कि सुचारू रूप से उपचुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं और कोविड-19 सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है.

सदर्न अंगामी-1 सीट से तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ यहोशु विधायक थे, जबकि पुंगरो किफिरे सीट का प्रतिनिधित्व नगा पीपल्स फ्रंट के टी तोरेचु कर रहे थे. दोनों के निधन की वजह से इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

सिन्हा ने बताया कि सदर्न अंगामी-1 सीट पर कुल 13,641 मतदाता और 22 मतदान केंद्र हैं जबकि पुंगरो किफिरे सीट पर 29,601 मतदाता पंजीकृत हैं जिन्होंने 77 मतदान केंद्रों पर वोट डाले.

सीईओ ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है और इंटरनेट पर प्रसारण किया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि मतदाताओं की थर्मल जांच, उन्हें मास्क, सैनेटाइजर और दस्ताने मुहैया कराने जैसै उपाय किए गए थे. एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना भी सुनिश्चित किया गया है.

दक्षिणी अंगामी-1 सीट से सत्तारूढ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार मेडो यहोखा, विपक्षी एनपीएफ के किकोवि किरहा तथा निर्दलीय प्रत्याशी एस पीटर जशुमो मैदान में हैं.

वहीं पुंगरो किफिरे सीट से पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस के खासेओ अनर, भाजपा के लिरिमोंग संगतम और निर्दलीय के शेल्लुमथोंग, टी यांगसेओ संगतम और के यिमचुंगर शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि दिन भर मतदान शांतिपूर्ण चला लेकिन सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.

मतगणना दस नवम्बर को होगी.

22:05 November 03

ओडिशा उपचुनाव: विधानसभा की दो सीटों के लिए 70.45 प्रतिशत मतदान

ओडिशा में दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में मंगलवार को कुल 4.67 लाख मतदाताओं में से 70 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस के लोहानी ने कहा कि कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों के सख्ती से पालन के साथ मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा.

उन्होंने कहा कि बालासोर सीट पर 71 प्रतिशत तथा जगतसिंहपुर जिले की तीर्थोल सीट पर 69.9 फीसदी मतदान हुआ.

हालांकि, लोहानी ने स्पष्ट किया कि उपलब्ध आंकड़े अभी अनंतिम हैं और सही-सही मतदान प्रतिशत बुधवार को ही पता चलेगा क्योंकि शाम छह बजे मतदान के लिए कतारों में लगे लोगों को वोट डालने दिया गया.

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे के बाद तक चलता रहा.

बालासोर से भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तीर्थोल से बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक विष्णु चरण दास के निधन की वजह से इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

भाजपा ने बालासोर सीट से मदन मोहन दत्ता के पुत्र मानस कुमार दत्ता को टिकट दिया है जबकि बीजद ने स्वरूप दास को तथा कांग्रेस ने ममता कुंडू को इस सीट से टिकट दिया है.

तीर्थोल सीट पर बीजद ने विष्णु चरण दास के बेटे बिजय शंकर दास को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने हिमांशु भूषण मलिक व भाजपा ने राजकिशोर बेहेरा को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.

लोहानी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिये किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से ज्यादा मतदाताओं की संख्या नहीं रखी गई है.

इसी के अनुरूप तीर्थोल सीट के लिए 265 की बजाय 373 और बालासोर के लिए 198 की बजाय 346 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है.

मतों की गणना 10 नवंबर को होगी.

22:04 November 03

मप्र के सांवेर में मतदाताओं के जोश के आगे पस्त कोविड-19 का खौफ, 78 प्रतिशत वोट पड़े

मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को उपचुनाव के दौरान महामारी के डर पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा. ग्रामीण आबादी की बहुतायत वाले इस क्षेत्र में लगभग 78 प्रतिशत मतदान के साथ 13 उम्मीदवारों का चुनावी नसीब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो गया.

जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र के 380 मतदान केंद्रों में मंगलवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच तकरीबन 78 प्रतिशत वोट पड़े.

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के शरीर का तापमान जांचा गया और उन्हें मास्क व दस्ताने बांटे गए.

महामारी से बचाव के लिए इन केंद्रों में कुछ यूं इंतजाम किए गए कि मतदाताओं की कतारों में शारीरिक दूरी बनी रहे.

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सांवेर सीट के लिए कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जबकि 2.70 लाख लोगों को मताधिकार हासिल था. उपचुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद बौरासी गुड्डू के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसका नतीजा 10 नवंबर को वोटों की गिनती से पता चलेगा.

पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान सांवेर में वर्ष 2008 में 73.85 प्रतिशत, 2013 में 77.71 प्रतिशत और 2018 में 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ था.

इस क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान मंगलवार को वोट डाले जाने के दौरान खुड़ैल गांव के पास स्थित निजी क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस के नेता चुनाव अधिकारियों से बार-बार तीखी बहस करते दिखाई दिए.

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वैध पहचान पत्र दिखाने के बावजूद कुछ मतदाताओं को इस केंद्र में वोट डालने से रोकने की कोशिश की गई. उधर, कांग्रेस नेताओं ने निजी मेडिकल कॉलेज में मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर आपत्ति जताते हुए वहां कुछ लोगों द्वारा फर्जी पहचान के आधार पर वोट डाले जाने का आरोप लगाया.

22:03 November 03

चंडीगढ़: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.

चंडीगढ़: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतदान शाम छह बजे संपन्न हुआ. कुल 68 प्रतिशत मतदााताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 68.43 प्रतिशत मतदान हुआ था.

कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अप्रैल में बरोदा सीट खाली हो गई थी, जिन्होंने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने इस बार इंदु राज नरवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बरोदा से भाजपा के उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था.

चुनाव आयोग के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,80,529 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 99,726 पुरुष, 80,801 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर थे.. इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

22:01 November 03

कर्नाटक उपचुनाव: शाम पांच बजे तक आर आर नगर में 39.15 प्रतिशत और सिरा सीट पर 77.34 फीसदी मतदान

बेंगलुरू : कर्नाटक में बेंगलुरु शहरी जिला स्थित राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 39.15 प्रतिशत जबकि तुमकुरु जिले की सिरा सीट पर 77.34 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार के कार्यालय ने यह जानकारी दी.

सिरा के जद (एस) विधायक सत्यनारायण के निधन और आर. आर. नगर के कांग्रेस विधायक मुनीरत्ना के इस्तीफा देने के कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं.

सुबह नौ बजे तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान ने जोर नहीं पकड़ा और यह केवल आठ प्रतिशत रहा.

सुबह 11 बजे तक सिरा में 23.63 प्रतिशत तक मतदान हुआ, लेकिन आर आर नगर में तब तक यह आंकड़ा केवल 14.44 फीसदी था.

शाम तीन बजे तक सिरा में 62.1 प्रतिशत और आर आर नगर में 32.41 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला. दोनों सीटों पर 3,26,114 महिलाओं सहित कुल 6,78,012 मतदाता पंजीकृत थे.

उपचुनावों में कांग्रेस, भाजपा और जद (एस) प्रत्याशियों सहित कुल 31 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें सिरा में 15 और आर.आर. नगर के 16 उम्मीदवार शामिल हैं.

मतगणना 10 नवम्बर को होगी.

22:00 November 03

तेलंगाना में दुब्बाक विधानसभा उपचुनाव में 82 फीसदी मतदान हुआ

हैदराबाद :तेलंगाना की दुब्बाक विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में करीब 82 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण रहा.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर दुब्बाक (सिद्दीपेट जिला) में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे मतदान समाप्त हुआ. यहां 315 मतदान केन्द्र बनाए गए थे.

उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 81.44 फीसदी था और मतदान समाप्त होने के बाद कुल मतदान प्रतिशत की गणना जारी है.

सूत्रों ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के साथ ही प्रशासन ने कोविड-19 से जुड़े तमाम दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिये भी प्रबंध किये हैं. प्रशासन ने कोविड-19 रोगियों को शाम पांच बजे से छह बजे तक वोट डालने की सुविधा दी है और महामारी से संक्रमित 11 लोगों ने मतदान किया.

प्रशासन ने उन्हें पीपीई किट प्रदान किए.

सूत्रों ने कहा कि 70 संक्रमित लोगों ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना जबकि 11 अन्य ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला.

इससे पहले दिन में कांग्रेस ने चुनाव आयोग और राज्य के डीजीपी से शिकायत की कि एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दुब्बाक के कांग्रेस उम्मीदवार चेरूकु श्रीनिवास रेड्डी के सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल होने का दावा किया गया. यह सोशल मीडिया पोस्ट एक प्रमुख टीवी चैनल का प्रतीत होता है.

राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट का उद्देश्य मतदाताओं में भ्रम फैलाना और पार्टी को नुकसान पहुंचाना है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय बलों और तेलंगाना पुलिस के लगभग 2,000 कर्मियों को उपचुनावों का सुचारू संचालन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है.

इस सीट पर 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है.

टीआरएस के मौजूदा विधायक सोलीपेटा रामलिंगा रेड्डी का इस साल अगस्त में बीमारी के बाद निधन हो गया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत हुई. टीआरएस ने उनकी पत्नी सोलीपेटा सुजाता को अपना उम्मीदवार बनाया है.

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सहानुभूति वोट सुजाता के पक्ष में आने की उम्मीद है.

कांग्रेस ने इस सीट से उपचुनाव से ठीक पहले टीआरएस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए चेरुकु श्रीनिवास रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा ने एम रघुनंदन राव पर उपचुनाव में दांव लगाया है, जो इस सीट से पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. पार्टी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का फायदा मिलने की उम्मीद है.

दुब्बाक विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,98,756 मतदाता हैं, जिनमें से 1,00,778 महिलाएं और 97,978 पुरुष हैं.

19:39 November 03

चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान प्रतिशत की घोषणा की.

छत्तीसगढ़ में 77.99 प्रतिशत मतदान हुआ है. गुजरात में 57.98 प्रतिशत, हरियाणा में 68 प्रतिशत, झारखंड में 62.51 प्रतिशत, कर्नाटक में 51.3 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 66.37 प्रतिशत नगालैंड में 83.69 प्रतिशत, ओडिशा में 68.08 प्रतिशत, तेलंगाना में 81.44 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 51.57 प्रतिशत

17:35 November 03

भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां

भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां

मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान के दौरान ही कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दिया. जिससे मतदाताओं में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, फायरिंग करने वाले युवक दूसरे गांव से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. हवाई फायर के बाद मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा है. मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की ओर से ओपीएस भदौरिया प्रत्याशी हैं, तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे चुनावी मैदान में हैं.

 पुलिस प्रशासन ने तीनों प्रत्याशी किए नजरबंद  

वहीं दूसरी ओर भिंड में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव और बसपा प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया है. इसके साथ ही मेहगांव से कांग्रेस प्रत्यासी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदान को प्रभावित करने और अपने कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.

मुरैना में हुई फायरिंग में तीन लोग घायल

मतदान के दौरान पचौरी पुरा मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे बीजेपी समर्थकों ने कुशवाह समाज के लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर फायरिंग की. इस दौरान बघेल कुशवाह को गोली लग गई. गोली चलने की वजह से करीब आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही. ये मामला जतावर पंचायत के पाठकपुरा पोलिंग बूथ का है. इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू किया गया, जिसके बाद मतदान व्यवस्था बहाल हुई.

अलग-अलग मतदान केंद्रों में भिड़े समर्थक, दो घायल

पचौरी पुरा के अलावा सुमावली विधानसभा क्षेत्र के पाठक पुरा और सिंगल बस्ती में झड़प का मामला सामने आया है. जहां पाठकपुरा में बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों पर हमला किया, जिसमें एक कांग्रेस समर्थक घायल हो गया है. वहीं सिंगल बस्ती में कांग्रेस और बसपा समर्थक भिड़ गए, जिस कारण बसपा समर्थक घायल हो गया.

कलेक्टर और SP ने किया निरीक्षण

फायरिंग की घटना के बाद कलेक्टर और एसपी ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.

कांग्रेस ने लगाए प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

इस घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. 

17:29 November 03

मध्यप्रदेश : असामाजिक तत्वों ने तोड़ी ईवीएम

असामाजिक तत्वों ने तोड़ी ईवीएम

मध्यप्रदेश के भिंड मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी सर्किल में असामाजिक तत्वों ने ईवीएम तोड़ी दी.

16:02 November 03

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में शाम 4 बजे तक 57.09% मतदान हुए. 

15:29 November 03

मध्य प्रदेश : मुरैना में उपचुनाव के दौरान हिंसा

मध्य प्रदेश के मुरैना में उपचुनाव के दौरान हिंसा को लेकर एसपी मुरैना अनुराग सुजानिया ने कहा कि हमें मतदान केंद्रों से दूर कुछ स्थानों पर हिंसा की खबरें मिलीं. हालांकि इन घटनाओं से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है. हम गोलीबारी के वीडियो की जांच कर रहे हैं. गोलीबारी की एक घटना में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. 

14:08 November 03

दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप

दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा पर लगाए आरोप

13:54 November 03

जीत की आस लगाए मंदिर पहुंचे नेता जी

मध्य प्रदेश : विधान सभा के हो रहे उप-चुनाव में कांग्रेस और भाजपा जीत की आस लगाए हुए है और दोनों ही दलों के नेता भगवान की शरण में पहुंचकर अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करने में लगे हैं. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां अपने आवास पर पूजा अर्चना की तो, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचे. इसके अलावा तमाम उम्मीदवार भी भगवान की शरण में पहुंचे. राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों के तमाम उम्मीदवार धर्म के रंग में रंगे आए, मतदान शुरु होने से पहले अपने घरों में पूजा अर्चना की तो बाद में देवालयों में पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ घर में पूजा अर्चना की. चौहान का कहना है कि आवास स्थित मंदिर में प्रतिदिन की भांति पूजा-अर्चना कर मध्यप्रदेश की प्रगति और सबके शुभत्व, मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की. 

13:35 November 03

नगालैंड उपचुनाव अपडेट

नगालैंड में विधानसभा की दो सीटों के लिए मंगलवार को हो रहे उपचुनाव में शुरूआती तीन घंटे में करीब 35.15 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह मतदान भारी सुरक्षा के बीच और कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए हो रहा है. 

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 सीट पर सुबह नौ बजे तक 35.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर 34.8 फीसदी लोगों ने अपना वोट डाल दिया था. दोनों सीटों पर सुबह छह बजे मतदान शुरू हुआ था. 

इन दो सीटों से कुल आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं. यहां शाम चार बजे तक मतदान होगा. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने बताया कि उपचुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं और कोविड-19 सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है. 

13:29 November 03

➡️मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर 12 बजे तक 26.87% मतदान हुए. 

➡️कर्नाटक: राजा राजेश्वरी नगर और सिरा विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 26.58% और 44.13% मतदान हुआ. 

➡️नागालैंड में दोपहर 1 बजे तक 71.92% मतदान हुए. नागालैंड में आज विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

➡️तेलंगाना की दुब्बाक विधानसभा सीट पर 55.52 प्रतिशत मतदान.  

➡️उत्तर प्रदेश उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 29.97% मतदान हुए. 

12:21 November 03

नरेंद्र सिंह तोमर ने किया मतदान 

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. 

12:04 November 03

बरोदा उपचुनावः बुजुर्ग पिता को कंधे पर बिठाकर वोट डलवाने बूथ पर पहुंचा बेटा

बुजुर्ग पिता को कंधे पर बिठाकर वोट डलवाने बूथ पर पहुंचा बेटा

हरियाणा : कोरोना संक्रमण के बीच भी मतदान केंद्रों पर मतदाता भारी संख्या में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं. ताजा तस्वीरें भैंसवाल कलां से हमारे सामने आई है. जहां एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता को कंधे पर बिठाकर वोट डलवाने पहुंचा है. 

11:53 November 03

बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया मतदान

etv bharat
प्रद्युम्न सिंह तोमर

मध्य प्रदेश: ग्वालियर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. 

11:18 November 03

बीजेपी उम्मीदवार रघुनंदन राव ने डाला वोट

etv bharat
बीजेपी उम्मीदवार रघुनंदन राव ने डाला वोट

तेलंगाना : डबका उपचुनावों के लिए बीजेपी उम्मीदवार रघुनंदन राव ने विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

10:52 November 03

गढ़दा (बोटाड) में मतदाताओं ने डाला वोट

गढ़दा (बोटाड) में मतदाताओं ने दिया मतदान

गुजरात : राज्य के गढ़दा (बोटाड) में मतदाताओं ने वोट डाला. प्रदेश की जिन आठ सीटों पर उप चुनाव कराए जा रहे हैं ​उनमें अब्डासा (कच्छ), लिम्बडी (सुरेंद्र नगर), मोरबी (मोरबी), धारी (अमरेली), गढ़दा (बोटाड), करजन (वडोदरा), डांग (डांग) और कपराडा (वलसाड) शामिल है. 

10:52 November 03

कोहिमा में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

etv bharat
कोहिमा में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

नगालैंड : कोहिमा में मतदान करने के लिए एक मतदान केंद्र पर अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग. नागालैंड में आज विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. 

10:50 November 03

जानें, कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

➡️मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान हुए.  

➡️गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.52% मतदान हुए.  

➡️नागालैंड में सुबह 10 बजे तक 37.66% मतदान हुए. 

➡️उत्तर प्रदेश विधानसभा की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक औसत 7.87% मतदान हुआ. 

10:50 November 03

बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर डलवाया वोट

ग्वालियर विधानसभा

मध्य प्रदेश : ग्वालियर में पोलिंग बूथ पर एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर राज्य विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में वोट डालवाया है.

10:47 November 03

मध्य प्रदेश : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी 28 विधानसभाओं में कमल के फूल का परचम लहराएगा. 

10:30 November 03

नागालैंड: पुंग्रो-किफिर उपचुनाव में मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते नजर आए.

etv bharat
पुंग्रो-किफिर उपचुनाव

10:16 November 03

कर्नाटक: सिरा उपचुनाव के लिए मतदान जारी.

etv bharat
कर्नाटक के सिरा में मतदान करने पहुंचे लोग

10:12 November 03

उत्तर प्रदेश : राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि सात विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक 7.87% का औसत मतदान दर्ज हुआ है. 

10:10 November 03

रूधऊ मुस्तकिल में ग्रामीणों ने उप चुनाव का बहिष्कार किया

etv bharat
ग्रामीणों ने उप चुनाव का बहिष्कार किया

उत्तर प्रदेश: फिरोज़ाबाद के टूंडला विधानसभा में रूधऊ मुस्तकिल की बूथ संख्या 30 पर ग्रामीणों ने उप चुनाव का बहिष्कार किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. उनका कहना है कि विकास नहीं तो वोट नहीं. उ.प्र. में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. 

10:08 November 03

मतदाताओं के तापमान की जांच

ओडिशा उपचुनाव: बालासोर में मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच करते हुए. 

08:54 November 03

किरितसिंह राणा ने डाला वोट

गुजरात: लिंबडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार, किरितसिंह राणा ने सुरेंद्रनगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

08:53 November 03

कांग्रेस उम्मीदवार कुसुमा एच ने डाला वोट 

बेंगलुरु: आरआर नगर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार, कुसुमा एच ने जेएसपीयू कॉलेज में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

08:49 November 03

इमरती देवी ने डाला वोट

etv bharat
इमरती देवी ने डाला वोट

मध्य प्रदेश : ग्वालियर: डबरा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार, इमरती देवी ने बूथ संख्या 219 पर अपना वोट डाला. 

08:35 November 03

गुजरात: उपचुनाव के मतदान जारी

सुरेंद्रनगर में एक मतदान केंद्र पर मतदान जारी है. 

बता दें कि राज्य की 8 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. 

08:22 November 03

थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम 

मध्य प्रदेश: इंदौर में राज्य विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं. कोरोना महामारी में हो रहे इस उपचुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं. राज्य में आज विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. 

07:53 November 03

मध्य प्रदेश : ग्वालियर में पोलिंग बूथ संख्या 258 में मतदान

07:51 November 03

मध्य प्रदेश : 📍शुरू हुआ मतदान

➡️अनूपपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 90 और 162 में शुरू हुआ मतदान

➡️मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के सुधार के बाद शुरू हुआ मतदान

07:02 November 03

10 राज्यों की 54 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव लाइव

भोपाल/लखनऊ/ अहमदाबाद : दस राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इनमें मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां अपनी सरकार बचाने के लिए भाजपा का कांग्रेस के साथ मुकाबला है. मतगणना 10 नवंबर को होगी.

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण उपचुनावों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. इन प्रबंधों में चुनाव कर्मियों के लिए निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), अधिक मतदान केन्द्र, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर, मतदाताओं के लिए मास्क और दस्ताने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना शामिल है.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़, झारखंड और नगालैंड को छोड़कर, जहां समय अलग है, अन्य राज्यों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. जो मतदाता कोविड-19 से संक्रमित हैं, उन्हें अंतिम घंटों में अलग से मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के परिणाम प्रदेश में किसी भी दल की सरकार बनाने में अहम साबित हो सकते हैं. प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में राज्य के 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. मध्य प्रदेश में इस उपचुनाव के दौरान मुख्य प्रतिद्वंद्वी दलों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच चुनाव प्रचार के दौरान कटु शब्दों का इस्तेमाल भी देखा गया. राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा है कि प्रदेश में अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है जबकि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की दो या तीन सीटों पर बसपा के चलते त्रिकोणीय मुकाबला है. मध्य प्रदेश में धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट पर मतदान के पहले सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. इसमें छह लोग मामूली तौर पर घायल हो गए.

उत्‍तर प्रदेश
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर उप चुनाव के लिए मंगलवार को होने जा रहे मतदान में निर्दलीय समेत कुल 88 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला मतदाताओं के हाथ में होगा. निर्वाचन आयोग ने निर्बाध तरीके से चुनाव संपन्‍न कराने की तैयारी पूरी कर ली है. जिन सात सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होना है उनमें से छह सीटें पहले सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास थीं और एक सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के पास थी. उत्तर प्रदेश की सातों सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में निर्दलीय समेत कुल 88 उम्‍मीदवार मैदान में हैं. इनमें सर्वाधिक 18 प्रत्‍याशी बुलंदशहर सीट पर हैं.

जौनपुर जिले की मल्‍हनी सीट पर 16 उम्‍मीदवार आमने-सामने हैं. अमरोहा जिले की नौगांव-सादात सीट और देवरिया सीट पर 14-14 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा फिरोजाबाद की टूंडला और उन्‍नाव की बांगरमऊ सीट पर 10-10 उम्‍मीदवार मैदान में हैं, जबकि कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर सबसे कम छह उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. राज्‍य सरकार में मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन से रिक्‍त हुई नौगांव-सादात सीट पर भाजपा से उनकी पत्‍नी संगीता चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है. राज्य सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के रिक्‍त हुई घाटमपुर सीट पर भाजपा से उपेंद्र नाथ पासवान, सपा से इंद्रजीत कोरी, बसपा से कुलदीप संखवार और कांग्रेस से डॉ. कृपा शंकर उम्‍मीदवार हैं.

गुजरात
गुजरात में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा और इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ​विभिन्न कदम उठाए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. प्रदेश की जिन आठ सीटों पर उप चुनाव कराए जा रहे हैं ​उनमें अब्डासा (कच्छ), लिम्बडी (सुरेंद्र नगर), मोरबी (मोरबी), धारी (अमरेली), गढ़दा (बोटाड), करजन (वडोदरा), डांग (डांग) और कपराडा (वलसाड) शामिल है. इन सीटों पर उप चुनाव कराने की आवश्यकता इसलिये हुई, क्योंकि इस साल जून में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के मौजूदा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इनमें से पांच बाद में भाजपा में शामिल हो गये थे और वे फिर चुनाव लड़ रहे है.

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस मुरलीकृष्ण ने संवाददाताओं को गांधीनगर में बताया कि आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए मैदान में कुल 81 उम्मीदवार हैं. इन सभी सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 75 हजार है. अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रक्रिया का 900 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्ट किया जाएगा.

कर्नाटक
कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों- बेंगलुरु शहरी जिला स्थित राजराजेश्वरी नगर और तुमकुरु जिला स्थित सिरा में मंगलवार को उपचुनाव होगा. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा, जिसमें 3,26,114 महिलाओं सहित 6,78,012 मतदाता मतदान करने के पात्र होंगे. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव सिरा से विधायक बी सत्यनारायण के निधन और आरआर नगर से कांग्रेस के विधायक मुनिरत्ना के इस्तीफा देने के चलते कराना पड़ रहा है. बी सत्यनारायण जद (एस) से थे.

तेलंगाना
तेलंगाना की दुब्बाक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस सीट पर 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है.

इन राज्यों में भी उपचुनाव
छत्तीसगढ़ की एक सीट, हरियाणा की एक, झारखंड की दो, नगालैंड की दो और ओडिशा की दो विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होगा.

22:06 November 03

नगालैंड विधानसभा उपचुनावों में 87.1 फीसदी मतदान हुआ

कोहिमा: नगालैंड में विधानसभा की दो सीटों पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 43,242 मतदाताओं में से करीब 87.1 प्रतिशत ने वोट डाला. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि भारी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन के बीच मतदान हुआ.

सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 सीट के 22 मतदान केंद्रों पर 84.41 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट के 77 मतदान केंद्रों पर 89.8 फीसदी लोगों ने मतदान किया. दोनों सीटों पर सुबह छह बजे मतदान शुरू हुआ था.

उन्होंने बताया कि दोनों जगहों से किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है. इन दो सीटों से कुल आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं.

सिन्हा ने बताया कि सुचारू रूप से उपचुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं और कोविड-19 सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है.

सदर्न अंगामी-1 सीट से तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ यहोशु विधायक थे, जबकि पुंगरो किफिरे सीट का प्रतिनिधित्व नगा पीपल्स फ्रंट के टी तोरेचु कर रहे थे. दोनों के निधन की वजह से इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

सिन्हा ने बताया कि सदर्न अंगामी-1 सीट पर कुल 13,641 मतदाता और 22 मतदान केंद्र हैं जबकि पुंगरो किफिरे सीट पर 29,601 मतदाता पंजीकृत हैं जिन्होंने 77 मतदान केंद्रों पर वोट डाले.

सीईओ ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है और इंटरनेट पर प्रसारण किया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि मतदाताओं की थर्मल जांच, उन्हें मास्क, सैनेटाइजर और दस्ताने मुहैया कराने जैसै उपाय किए गए थे. एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना भी सुनिश्चित किया गया है.

दक्षिणी अंगामी-1 सीट से सत्तारूढ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार मेडो यहोखा, विपक्षी एनपीएफ के किकोवि किरहा तथा निर्दलीय प्रत्याशी एस पीटर जशुमो मैदान में हैं.

वहीं पुंगरो किफिरे सीट से पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस के खासेओ अनर, भाजपा के लिरिमोंग संगतम और निर्दलीय के शेल्लुमथोंग, टी यांगसेओ संगतम और के यिमचुंगर शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि दिन भर मतदान शांतिपूर्ण चला लेकिन सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.

मतगणना दस नवम्बर को होगी.

22:05 November 03

ओडिशा उपचुनाव: विधानसभा की दो सीटों के लिए 70.45 प्रतिशत मतदान

ओडिशा में दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में मंगलवार को कुल 4.67 लाख मतदाताओं में से 70 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस के लोहानी ने कहा कि कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों के सख्ती से पालन के साथ मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा.

उन्होंने कहा कि बालासोर सीट पर 71 प्रतिशत तथा जगतसिंहपुर जिले की तीर्थोल सीट पर 69.9 फीसदी मतदान हुआ.

हालांकि, लोहानी ने स्पष्ट किया कि उपलब्ध आंकड़े अभी अनंतिम हैं और सही-सही मतदान प्रतिशत बुधवार को ही पता चलेगा क्योंकि शाम छह बजे मतदान के लिए कतारों में लगे लोगों को वोट डालने दिया गया.

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे के बाद तक चलता रहा.

बालासोर से भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तीर्थोल से बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक विष्णु चरण दास के निधन की वजह से इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

भाजपा ने बालासोर सीट से मदन मोहन दत्ता के पुत्र मानस कुमार दत्ता को टिकट दिया है जबकि बीजद ने स्वरूप दास को तथा कांग्रेस ने ममता कुंडू को इस सीट से टिकट दिया है.

तीर्थोल सीट पर बीजद ने विष्णु चरण दास के बेटे बिजय शंकर दास को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने हिमांशु भूषण मलिक व भाजपा ने राजकिशोर बेहेरा को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.

लोहानी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिये किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से ज्यादा मतदाताओं की संख्या नहीं रखी गई है.

इसी के अनुरूप तीर्थोल सीट के लिए 265 की बजाय 373 और बालासोर के लिए 198 की बजाय 346 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है.

मतों की गणना 10 नवंबर को होगी.

22:04 November 03

मप्र के सांवेर में मतदाताओं के जोश के आगे पस्त कोविड-19 का खौफ, 78 प्रतिशत वोट पड़े

मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को उपचुनाव के दौरान महामारी के डर पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा. ग्रामीण आबादी की बहुतायत वाले इस क्षेत्र में लगभग 78 प्रतिशत मतदान के साथ 13 उम्मीदवारों का चुनावी नसीब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो गया.

जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र के 380 मतदान केंद्रों में मंगलवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच तकरीबन 78 प्रतिशत वोट पड़े.

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के शरीर का तापमान जांचा गया और उन्हें मास्क व दस्ताने बांटे गए.

महामारी से बचाव के लिए इन केंद्रों में कुछ यूं इंतजाम किए गए कि मतदाताओं की कतारों में शारीरिक दूरी बनी रहे.

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सांवेर सीट के लिए कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जबकि 2.70 लाख लोगों को मताधिकार हासिल था. उपचुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद बौरासी गुड्डू के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसका नतीजा 10 नवंबर को वोटों की गिनती से पता चलेगा.

पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान सांवेर में वर्ष 2008 में 73.85 प्रतिशत, 2013 में 77.71 प्रतिशत और 2018 में 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ था.

इस क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान मंगलवार को वोट डाले जाने के दौरान खुड़ैल गांव के पास स्थित निजी क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस के नेता चुनाव अधिकारियों से बार-बार तीखी बहस करते दिखाई दिए.

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वैध पहचान पत्र दिखाने के बावजूद कुछ मतदाताओं को इस केंद्र में वोट डालने से रोकने की कोशिश की गई. उधर, कांग्रेस नेताओं ने निजी मेडिकल कॉलेज में मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर आपत्ति जताते हुए वहां कुछ लोगों द्वारा फर्जी पहचान के आधार पर वोट डाले जाने का आरोप लगाया.

22:03 November 03

चंडीगढ़: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.

चंडीगढ़: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतदान शाम छह बजे संपन्न हुआ. कुल 68 प्रतिशत मतदााताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 68.43 प्रतिशत मतदान हुआ था.

कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अप्रैल में बरोदा सीट खाली हो गई थी, जिन्होंने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने इस बार इंदु राज नरवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बरोदा से भाजपा के उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था.

चुनाव आयोग के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,80,529 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 99,726 पुरुष, 80,801 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर थे.. इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

22:01 November 03

कर्नाटक उपचुनाव: शाम पांच बजे तक आर आर नगर में 39.15 प्रतिशत और सिरा सीट पर 77.34 फीसदी मतदान

बेंगलुरू : कर्नाटक में बेंगलुरु शहरी जिला स्थित राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 39.15 प्रतिशत जबकि तुमकुरु जिले की सिरा सीट पर 77.34 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार के कार्यालय ने यह जानकारी दी.

सिरा के जद (एस) विधायक सत्यनारायण के निधन और आर. आर. नगर के कांग्रेस विधायक मुनीरत्ना के इस्तीफा देने के कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं.

सुबह नौ बजे तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान ने जोर नहीं पकड़ा और यह केवल आठ प्रतिशत रहा.

सुबह 11 बजे तक सिरा में 23.63 प्रतिशत तक मतदान हुआ, लेकिन आर आर नगर में तब तक यह आंकड़ा केवल 14.44 फीसदी था.

शाम तीन बजे तक सिरा में 62.1 प्रतिशत और आर आर नगर में 32.41 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला. दोनों सीटों पर 3,26,114 महिलाओं सहित कुल 6,78,012 मतदाता पंजीकृत थे.

उपचुनावों में कांग्रेस, भाजपा और जद (एस) प्रत्याशियों सहित कुल 31 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें सिरा में 15 और आर.आर. नगर के 16 उम्मीदवार शामिल हैं.

मतगणना 10 नवम्बर को होगी.

22:00 November 03

तेलंगाना में दुब्बाक विधानसभा उपचुनाव में 82 फीसदी मतदान हुआ

हैदराबाद :तेलंगाना की दुब्बाक विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में करीब 82 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण रहा.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर दुब्बाक (सिद्दीपेट जिला) में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे मतदान समाप्त हुआ. यहां 315 मतदान केन्द्र बनाए गए थे.

उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 81.44 फीसदी था और मतदान समाप्त होने के बाद कुल मतदान प्रतिशत की गणना जारी है.

सूत्रों ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के साथ ही प्रशासन ने कोविड-19 से जुड़े तमाम दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिये भी प्रबंध किये हैं. प्रशासन ने कोविड-19 रोगियों को शाम पांच बजे से छह बजे तक वोट डालने की सुविधा दी है और महामारी से संक्रमित 11 लोगों ने मतदान किया.

प्रशासन ने उन्हें पीपीई किट प्रदान किए.

सूत्रों ने कहा कि 70 संक्रमित लोगों ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना जबकि 11 अन्य ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला.

इससे पहले दिन में कांग्रेस ने चुनाव आयोग और राज्य के डीजीपी से शिकायत की कि एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दुब्बाक के कांग्रेस उम्मीदवार चेरूकु श्रीनिवास रेड्डी के सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल होने का दावा किया गया. यह सोशल मीडिया पोस्ट एक प्रमुख टीवी चैनल का प्रतीत होता है.

राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट का उद्देश्य मतदाताओं में भ्रम फैलाना और पार्टी को नुकसान पहुंचाना है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय बलों और तेलंगाना पुलिस के लगभग 2,000 कर्मियों को उपचुनावों का सुचारू संचालन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है.

इस सीट पर 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है.

टीआरएस के मौजूदा विधायक सोलीपेटा रामलिंगा रेड्डी का इस साल अगस्त में बीमारी के बाद निधन हो गया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत हुई. टीआरएस ने उनकी पत्नी सोलीपेटा सुजाता को अपना उम्मीदवार बनाया है.

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सहानुभूति वोट सुजाता के पक्ष में आने की उम्मीद है.

कांग्रेस ने इस सीट से उपचुनाव से ठीक पहले टीआरएस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए चेरुकु श्रीनिवास रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा ने एम रघुनंदन राव पर उपचुनाव में दांव लगाया है, जो इस सीट से पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. पार्टी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का फायदा मिलने की उम्मीद है.

दुब्बाक विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,98,756 मतदाता हैं, जिनमें से 1,00,778 महिलाएं और 97,978 पुरुष हैं.

19:39 November 03

चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान प्रतिशत की घोषणा की.

छत्तीसगढ़ में 77.99 प्रतिशत मतदान हुआ है. गुजरात में 57.98 प्रतिशत, हरियाणा में 68 प्रतिशत, झारखंड में 62.51 प्रतिशत, कर्नाटक में 51.3 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 66.37 प्रतिशत नगालैंड में 83.69 प्रतिशत, ओडिशा में 68.08 प्रतिशत, तेलंगाना में 81.44 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 51.57 प्रतिशत

17:35 November 03

भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां

भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां

मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान के दौरान ही कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दिया. जिससे मतदाताओं में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, फायरिंग करने वाले युवक दूसरे गांव से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. हवाई फायर के बाद मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा है. मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की ओर से ओपीएस भदौरिया प्रत्याशी हैं, तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे चुनावी मैदान में हैं.

 पुलिस प्रशासन ने तीनों प्रत्याशी किए नजरबंद  

वहीं दूसरी ओर भिंड में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव और बसपा प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया है. इसके साथ ही मेहगांव से कांग्रेस प्रत्यासी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदान को प्रभावित करने और अपने कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.

मुरैना में हुई फायरिंग में तीन लोग घायल

मतदान के दौरान पचौरी पुरा मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे बीजेपी समर्थकों ने कुशवाह समाज के लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर फायरिंग की. इस दौरान बघेल कुशवाह को गोली लग गई. गोली चलने की वजह से करीब आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही. ये मामला जतावर पंचायत के पाठकपुरा पोलिंग बूथ का है. इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू किया गया, जिसके बाद मतदान व्यवस्था बहाल हुई.

अलग-अलग मतदान केंद्रों में भिड़े समर्थक, दो घायल

पचौरी पुरा के अलावा सुमावली विधानसभा क्षेत्र के पाठक पुरा और सिंगल बस्ती में झड़प का मामला सामने आया है. जहां पाठकपुरा में बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों पर हमला किया, जिसमें एक कांग्रेस समर्थक घायल हो गया है. वहीं सिंगल बस्ती में कांग्रेस और बसपा समर्थक भिड़ गए, जिस कारण बसपा समर्थक घायल हो गया.

कलेक्टर और SP ने किया निरीक्षण

फायरिंग की घटना के बाद कलेक्टर और एसपी ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.

कांग्रेस ने लगाए प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

इस घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. 

17:29 November 03

मध्यप्रदेश : असामाजिक तत्वों ने तोड़ी ईवीएम

असामाजिक तत्वों ने तोड़ी ईवीएम

मध्यप्रदेश के भिंड मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी सर्किल में असामाजिक तत्वों ने ईवीएम तोड़ी दी.

16:02 November 03

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में शाम 4 बजे तक 57.09% मतदान हुए. 

15:29 November 03

मध्य प्रदेश : मुरैना में उपचुनाव के दौरान हिंसा

मध्य प्रदेश के मुरैना में उपचुनाव के दौरान हिंसा को लेकर एसपी मुरैना अनुराग सुजानिया ने कहा कि हमें मतदान केंद्रों से दूर कुछ स्थानों पर हिंसा की खबरें मिलीं. हालांकि इन घटनाओं से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है. हम गोलीबारी के वीडियो की जांच कर रहे हैं. गोलीबारी की एक घटना में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. 

14:08 November 03

दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप

दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा पर लगाए आरोप

13:54 November 03

जीत की आस लगाए मंदिर पहुंचे नेता जी

मध्य प्रदेश : विधान सभा के हो रहे उप-चुनाव में कांग्रेस और भाजपा जीत की आस लगाए हुए है और दोनों ही दलों के नेता भगवान की शरण में पहुंचकर अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करने में लगे हैं. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां अपने आवास पर पूजा अर्चना की तो, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचे. इसके अलावा तमाम उम्मीदवार भी भगवान की शरण में पहुंचे. राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों के तमाम उम्मीदवार धर्म के रंग में रंगे आए, मतदान शुरु होने से पहले अपने घरों में पूजा अर्चना की तो बाद में देवालयों में पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ घर में पूजा अर्चना की. चौहान का कहना है कि आवास स्थित मंदिर में प्रतिदिन की भांति पूजा-अर्चना कर मध्यप्रदेश की प्रगति और सबके शुभत्व, मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की. 

13:35 November 03

नगालैंड उपचुनाव अपडेट

नगालैंड में विधानसभा की दो सीटों के लिए मंगलवार को हो रहे उपचुनाव में शुरूआती तीन घंटे में करीब 35.15 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह मतदान भारी सुरक्षा के बीच और कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए हो रहा है. 

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 सीट पर सुबह नौ बजे तक 35.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर 34.8 फीसदी लोगों ने अपना वोट डाल दिया था. दोनों सीटों पर सुबह छह बजे मतदान शुरू हुआ था. 

इन दो सीटों से कुल आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं. यहां शाम चार बजे तक मतदान होगा. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने बताया कि उपचुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं और कोविड-19 सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है. 

13:29 November 03

➡️मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर 12 बजे तक 26.87% मतदान हुए. 

➡️कर्नाटक: राजा राजेश्वरी नगर और सिरा विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 26.58% और 44.13% मतदान हुआ. 

➡️नागालैंड में दोपहर 1 बजे तक 71.92% मतदान हुए. नागालैंड में आज विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

➡️तेलंगाना की दुब्बाक विधानसभा सीट पर 55.52 प्रतिशत मतदान.  

➡️उत्तर प्रदेश उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 29.97% मतदान हुए. 

12:21 November 03

नरेंद्र सिंह तोमर ने किया मतदान 

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. 

12:04 November 03

बरोदा उपचुनावः बुजुर्ग पिता को कंधे पर बिठाकर वोट डलवाने बूथ पर पहुंचा बेटा

बुजुर्ग पिता को कंधे पर बिठाकर वोट डलवाने बूथ पर पहुंचा बेटा

हरियाणा : कोरोना संक्रमण के बीच भी मतदान केंद्रों पर मतदाता भारी संख्या में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं. ताजा तस्वीरें भैंसवाल कलां से हमारे सामने आई है. जहां एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता को कंधे पर बिठाकर वोट डलवाने पहुंचा है. 

11:53 November 03

बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया मतदान

etv bharat
प्रद्युम्न सिंह तोमर

मध्य प्रदेश: ग्वालियर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. 

11:18 November 03

बीजेपी उम्मीदवार रघुनंदन राव ने डाला वोट

etv bharat
बीजेपी उम्मीदवार रघुनंदन राव ने डाला वोट

तेलंगाना : डबका उपचुनावों के लिए बीजेपी उम्मीदवार रघुनंदन राव ने विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

10:52 November 03

गढ़दा (बोटाड) में मतदाताओं ने डाला वोट

गढ़दा (बोटाड) में मतदाताओं ने दिया मतदान

गुजरात : राज्य के गढ़दा (बोटाड) में मतदाताओं ने वोट डाला. प्रदेश की जिन आठ सीटों पर उप चुनाव कराए जा रहे हैं ​उनमें अब्डासा (कच्छ), लिम्बडी (सुरेंद्र नगर), मोरबी (मोरबी), धारी (अमरेली), गढ़दा (बोटाड), करजन (वडोदरा), डांग (डांग) और कपराडा (वलसाड) शामिल है. 

10:52 November 03

कोहिमा में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

etv bharat
कोहिमा में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

नगालैंड : कोहिमा में मतदान करने के लिए एक मतदान केंद्र पर अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग. नागालैंड में आज विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. 

10:50 November 03

जानें, कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

➡️मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.48% मतदान हुए.  

➡️गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 11.52% मतदान हुए.  

➡️नागालैंड में सुबह 10 बजे तक 37.66% मतदान हुए. 

➡️उत्तर प्रदेश विधानसभा की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक औसत 7.87% मतदान हुआ. 

10:50 November 03

बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर डलवाया वोट

ग्वालियर विधानसभा

मध्य प्रदेश : ग्वालियर में पोलिंग बूथ पर एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर राज्य विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में वोट डालवाया है.

10:47 November 03

मध्य प्रदेश : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी 28 विधानसभाओं में कमल के फूल का परचम लहराएगा. 

10:30 November 03

नागालैंड: पुंग्रो-किफिर उपचुनाव में मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते नजर आए.

etv bharat
पुंग्रो-किफिर उपचुनाव

10:16 November 03

कर्नाटक: सिरा उपचुनाव के लिए मतदान जारी.

etv bharat
कर्नाटक के सिरा में मतदान करने पहुंचे लोग

10:12 November 03

उत्तर प्रदेश : राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि सात विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक 7.87% का औसत मतदान दर्ज हुआ है. 

10:10 November 03

रूधऊ मुस्तकिल में ग्रामीणों ने उप चुनाव का बहिष्कार किया

etv bharat
ग्रामीणों ने उप चुनाव का बहिष्कार किया

उत्तर प्रदेश: फिरोज़ाबाद के टूंडला विधानसभा में रूधऊ मुस्तकिल की बूथ संख्या 30 पर ग्रामीणों ने उप चुनाव का बहिष्कार किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. उनका कहना है कि विकास नहीं तो वोट नहीं. उ.प्र. में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. 

10:08 November 03

मतदाताओं के तापमान की जांच

ओडिशा उपचुनाव: बालासोर में मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच करते हुए. 

08:54 November 03

किरितसिंह राणा ने डाला वोट

गुजरात: लिंबडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार, किरितसिंह राणा ने सुरेंद्रनगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

08:53 November 03

कांग्रेस उम्मीदवार कुसुमा एच ने डाला वोट 

बेंगलुरु: आरआर नगर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार, कुसुमा एच ने जेएसपीयू कॉलेज में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

08:49 November 03

इमरती देवी ने डाला वोट

etv bharat
इमरती देवी ने डाला वोट

मध्य प्रदेश : ग्वालियर: डबरा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार, इमरती देवी ने बूथ संख्या 219 पर अपना वोट डाला. 

08:35 November 03

गुजरात: उपचुनाव के मतदान जारी

सुरेंद्रनगर में एक मतदान केंद्र पर मतदान जारी है. 

बता दें कि राज्य की 8 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. 

08:22 November 03

थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम 

मध्य प्रदेश: इंदौर में राज्य विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं. कोरोना महामारी में हो रहे इस उपचुनाव में मतदान केंद्र पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं. राज्य में आज विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. 

07:53 November 03

मध्य प्रदेश : ग्वालियर में पोलिंग बूथ संख्या 258 में मतदान

07:51 November 03

मध्य प्रदेश : 📍शुरू हुआ मतदान

➡️अनूपपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 90 और 162 में शुरू हुआ मतदान

➡️मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के सुधार के बाद शुरू हुआ मतदान

07:02 November 03

10 राज्यों की 54 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव लाइव

भोपाल/लखनऊ/ अहमदाबाद : दस राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इनमें मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां अपनी सरकार बचाने के लिए भाजपा का कांग्रेस के साथ मुकाबला है. मतगणना 10 नवंबर को होगी.

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण उपचुनावों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. इन प्रबंधों में चुनाव कर्मियों के लिए निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), अधिक मतदान केन्द्र, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर, मतदाताओं के लिए मास्क और दस्ताने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना शामिल है.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़, झारखंड और नगालैंड को छोड़कर, जहां समय अलग है, अन्य राज्यों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. जो मतदाता कोविड-19 से संक्रमित हैं, उन्हें अंतिम घंटों में अलग से मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के परिणाम प्रदेश में किसी भी दल की सरकार बनाने में अहम साबित हो सकते हैं. प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में राज्य के 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. मध्य प्रदेश में इस उपचुनाव के दौरान मुख्य प्रतिद्वंद्वी दलों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच चुनाव प्रचार के दौरान कटु शब्दों का इस्तेमाल भी देखा गया. राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा है कि प्रदेश में अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है जबकि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की दो या तीन सीटों पर बसपा के चलते त्रिकोणीय मुकाबला है. मध्य प्रदेश में धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट पर मतदान के पहले सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. इसमें छह लोग मामूली तौर पर घायल हो गए.

उत्‍तर प्रदेश
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर उप चुनाव के लिए मंगलवार को होने जा रहे मतदान में निर्दलीय समेत कुल 88 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला मतदाताओं के हाथ में होगा. निर्वाचन आयोग ने निर्बाध तरीके से चुनाव संपन्‍न कराने की तैयारी पूरी कर ली है. जिन सात सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होना है उनमें से छह सीटें पहले सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास थीं और एक सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के पास थी. उत्तर प्रदेश की सातों सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में निर्दलीय समेत कुल 88 उम्‍मीदवार मैदान में हैं. इनमें सर्वाधिक 18 प्रत्‍याशी बुलंदशहर सीट पर हैं.

जौनपुर जिले की मल्‍हनी सीट पर 16 उम्‍मीदवार आमने-सामने हैं. अमरोहा जिले की नौगांव-सादात सीट और देवरिया सीट पर 14-14 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा फिरोजाबाद की टूंडला और उन्‍नाव की बांगरमऊ सीट पर 10-10 उम्‍मीदवार मैदान में हैं, जबकि कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर सबसे कम छह उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. राज्‍य सरकार में मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन से रिक्‍त हुई नौगांव-सादात सीट पर भाजपा से उनकी पत्‍नी संगीता चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है. राज्य सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के रिक्‍त हुई घाटमपुर सीट पर भाजपा से उपेंद्र नाथ पासवान, सपा से इंद्रजीत कोरी, बसपा से कुलदीप संखवार और कांग्रेस से डॉ. कृपा शंकर उम्‍मीदवार हैं.

गुजरात
गुजरात में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा और इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ​विभिन्न कदम उठाए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. प्रदेश की जिन आठ सीटों पर उप चुनाव कराए जा रहे हैं ​उनमें अब्डासा (कच्छ), लिम्बडी (सुरेंद्र नगर), मोरबी (मोरबी), धारी (अमरेली), गढ़दा (बोटाड), करजन (वडोदरा), डांग (डांग) और कपराडा (वलसाड) शामिल है. इन सीटों पर उप चुनाव कराने की आवश्यकता इसलिये हुई, क्योंकि इस साल जून में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के मौजूदा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इनमें से पांच बाद में भाजपा में शामिल हो गये थे और वे फिर चुनाव लड़ रहे है.

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस मुरलीकृष्ण ने संवाददाताओं को गांधीनगर में बताया कि आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए मैदान में कुल 81 उम्मीदवार हैं. इन सभी सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 75 हजार है. अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रक्रिया का 900 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्ट किया जाएगा.

कर्नाटक
कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों- बेंगलुरु शहरी जिला स्थित राजराजेश्वरी नगर और तुमकुरु जिला स्थित सिरा में मंगलवार को उपचुनाव होगा. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा, जिसमें 3,26,114 महिलाओं सहित 6,78,012 मतदाता मतदान करने के पात्र होंगे. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव सिरा से विधायक बी सत्यनारायण के निधन और आरआर नगर से कांग्रेस के विधायक मुनिरत्ना के इस्तीफा देने के चलते कराना पड़ रहा है. बी सत्यनारायण जद (एस) से थे.

तेलंगाना
तेलंगाना की दुब्बाक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस सीट पर 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है.

इन राज्यों में भी उपचुनाव
छत्तीसगढ़ की एक सीट, हरियाणा की एक, झारखंड की दो, नगालैंड की दो और ओडिशा की दो विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होगा.

Last Updated : Nov 3, 2020, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.