मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को विधान परिषद के सदस्य के रूप में सदस्यता ली. उनके साथ चुने गए आठ अन्य सदस्यों ने भी विधान परिषद के सदस्य को रूप में शपथ ली.
उद्धव ठाकरे पहली बार विधायक बने हैं. वह निर्विरोध विधान परिषद के लिए चुने गए थे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को शपथ ली थी लेकिन वह उस समय विधानसभा के सदस्य नहीं थे क्योंकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था.
पढ़ें- शिवराज ने ममता को लिखा पत्र, फंसे मजदूरों के लिए ट्रेन चलवाने का किया आग्रह
हालांकि मुख्यमंत्री बने रहने के लिए विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना जरूरी होता है. और उद्धव ठाकरे की यह समय सीमा 27 मई को खत्म हो रही थी और इससे पहले उन्हें किसी भी एक सदन की सदस्यता साबित करनी थी.