ETV Bharat / bharat

केंद्रीय कैबिनेट के अहम फैसले : किसान कानून में सुधार, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदला - Essential Commodities Act

प्रधानमंत्री आवास पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में अतिआवश्यक वस्तु कानून में किसान हितैषी सुधार किए गए हैं. आज कृषि उत्पादों की बहुतायत है, इसलिए ऐसे बंधनों वाले कानून की जरूरत नहीं थी. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 5:58 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में छह निर्णय लिए गए हैं, जिसमें तीन निर्णय कृषि के लिए हैं और तीन अन्य के लिए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बैठक में अतिआवश्यक वस्तु कानून में किसान हितैषी सुधार किए गए हैं. आज कृषि उत्पादों की बहुतायत है, इसलिए ऐसे बंधनों वाले कानून की जरूरत नहीं थी.

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते केंद्रीय मंत्री

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने की मंजूरी दे दी है.

जावड़ेकर ने बताया, 'एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर मार्केट कमेटी के बंधन से किसान आजाद हुआ है. किसानों को कहीं भी उत्पाद बेचने और ज्यादा दाम देने वाले को बेचने की आजादी मिली है. वन नेशन वन मार्केट की दिशा में हम आगे बढ़े हैं.'

कैबिनेट ने भारत में निवेश को आकर्षित करने के लिए मंत्रालयों और विभागों में सचिवों के एक समूह (ईजीओएस) और परियोजना विकास प्रकोष्ठों (पीडीसी) की स्थापना को भी मंजूरी दी.

पढ़ें : मॉनसून सत्र : सेंट्रल हाल में हो सकती है लोकसभा की कार्यवाही

इसी क्रम में फार्माकोपिया कमीशन की स्थापना का निर्णय लिया गया है. आयुष मंत्रालय की गाजियाबाद की दो प्रयोगशालाओं का भी इसके साथ मर्जर हो रहा है. यह दूसरी ड्रग्स के स्टैंडर्डाइजेशन को सुनिश्चित करेगा.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में छह निर्णय लिए गए हैं, जिसमें तीन निर्णय कृषि के लिए हैं और तीन अन्य के लिए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बैठक में अतिआवश्यक वस्तु कानून में किसान हितैषी सुधार किए गए हैं. आज कृषि उत्पादों की बहुतायत है, इसलिए ऐसे बंधनों वाले कानून की जरूरत नहीं थी.

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते केंद्रीय मंत्री

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने की मंजूरी दे दी है.

जावड़ेकर ने बताया, 'एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर मार्केट कमेटी के बंधन से किसान आजाद हुआ है. किसानों को कहीं भी उत्पाद बेचने और ज्यादा दाम देने वाले को बेचने की आजादी मिली है. वन नेशन वन मार्केट की दिशा में हम आगे बढ़े हैं.'

कैबिनेट ने भारत में निवेश को आकर्षित करने के लिए मंत्रालयों और विभागों में सचिवों के एक समूह (ईजीओएस) और परियोजना विकास प्रकोष्ठों (पीडीसी) की स्थापना को भी मंजूरी दी.

पढ़ें : मॉनसून सत्र : सेंट्रल हाल में हो सकती है लोकसभा की कार्यवाही

इसी क्रम में फार्माकोपिया कमीशन की स्थापना का निर्णय लिया गया है. आयुष मंत्रालय की गाजियाबाद की दो प्रयोगशालाओं का भी इसके साथ मर्जर हो रहा है. यह दूसरी ड्रग्स के स्टैंडर्डाइजेशन को सुनिश्चित करेगा.

Last Updated : Jun 3, 2020, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.