गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 69वें जन्मदिन पर गृहराज्य गुजरात का दौरा किया. इस दौरान वे गांधीनगर में अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने मां के साथ बैठकर बातें की और खाना खाया. इससे पहले उन्होंने केवडिया में एक जनसभा को संबोधित किया.
गांधी नगर में अपनी मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उसके बाद उनके साथ बैठकर खाना खाया. मोदी ने अपनी मां से बैठकर बातें भी कीं. इससे पहले पीएम लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वाराणसी जाने से पहले मां से मिलने पहुंचे थे.
अपने गुजरात दौरे पर उन्होंने पहले सरदार सरोवर डैम का मुआयना किया और जंगल सफारी का लुत्फ उठाया.